नई दिल्ली: डेंटल पीजी एजुकेशनल सेशन 20-21 के लिए एडमिशन डेट 30 अगस्त तक बढ़ायी गयी
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मेडिकल और डेंटल पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश की तिथि शैक्षणिक सत्र 20-21 के लिए केवल 31 अगस्त तक बढ़ा दी गई है।
नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मेडिकल और डेंटल पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश की तिथि शैक्षणिक सत्र 20-21 के लिए केवल 31 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा एमए क्रमांक 1282 / 2020 में WP (c) में 76/2015 आदेश पारित किया गया है।
डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से सभी स्टेट/यूटी के मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के सेकरेटरी,सभी स्टेट/यूटी के डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट, सभी यूनिर्वसिटी के रजिस्टार (जहां से डेेंटल कॉलेज एफिलेटेड हैं), सभी डेटल कालेज के प्रिंसिपल को पत्र भेजकर जानकारी दे दे गयी है। पत्र में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर पीजी में एडमिशन का डेट 31 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है।
पत्र की कांपी सेंट्रल हेथ मिनिस्टरी के सेकरेटरी को भी सूचना दे लिए भेजी गयी गयी है। पत्र के साथ आदेश की कांपी भी लगायी गयी है। डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया के सेकरेटरी सव््यसाची साहा के हस्ताक्षर के पत्र भेजा गया है।