धनबाद में 29 अगस्त को 60 नये कोरोना पेसेंट मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 2914 हुई
कोयला राजधानी धनबाद में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में लगातार तेजी से इजाफा हो रहा है। जिले मेंशनिवार 29 अगस्त को 60 नये पॉजिटिव केस मिले हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 2914 हो गयी है।
- अबतक 32 पेसेंट की मौत
- जिले में 2100 पेसेंट कोरोना संक्रमण मुक्त हुए
- सात कंटेनमेंट जोन का निर्माण, लगाया गया कर्फ्यू
- कंटेनमेंट जोन से मुक्त हुए नौ एरिया
- कोविड-19 टेलीमेडिसिन स्टूडियो से 180 पेसेंट को दिया गया परामर्श
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में लगातार तेजी से इजाफा हो रहा है। जिले मेंशनिवार 29 अगस्त को 60 नये पॉजिटिव केस मिले हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 2914 हो गयी है।
जिले में पुलिस लाइन से दो, हीरापुर से एक, प्रोफेसर कॉलोनी से एक, बेकारबांध से एक, रेलवे हॉस्पीटल से एक, झारुडीह से एक, जय प्रकाश नगर से एक, हाउसिंग कॉलोनी से एक, नावाडीह से एक, धैया से एक, धनसार से एक, मटकुरिया से दो, कार्मिक नगर से एक, कुसुम बिहार से एक, कोयलानगर से तीन, कृष्णानगर से एक, मुरलीनगर से एक, सरायढेला चार, पांडरपाला से एक, वासेपुर से एक भूली से दो, भेलाटांड़ से एक, बरवाअड्डा से दो, बेडलॉक गोविंदपुर से दो व गोविंदपुर से एक पेसेंट मिले हैं।
केंदुआडीह से दो, मुनीडीह से एक, भागाबांध से एक, कतरास निचितपुर से पांच, छाताबाद से चार, तोपचांची मार्केट से दो, तोपचांची पुलिस स्टेशन से एक, गोमो से एक, पाथरडीह से एक, झरिया से एक, जामाडोबा से एक, चिंरकुंडा से एक, कुमारधुबी से एक, मैथन से एक व बलियापुर बाजार पांच नये कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है।
जिले में कोरोना से 2914 में लगभग 2100 पेसेंट ठीक होकर घर लौट चुके हैं। अब तक 32 पेसेंट की मौत हो चुकी है। जिले में सात सौ से ज्यादा एक्टिव केस हैं।
सात कंटेनमेंट जोन का निर्माण, लगाया गया कर्फ्यू
कोरोनावयरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद एसडीएम राज महेश्वरम ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है। पूर्वी टुंडी के मैरनवाटांड में रजामडीह, पांड्राबेजरा में नतुनडीह, गोविंदपुर में भितिया मौजा नंबर 134, अमलाटांड, तोपचांची में पंचायत सिंगदाहा में बाउरी टोला, एग्यारकुंड में पंचायत काली पहाड़ी दक्षिण के रांची कॉलोनी तथा बाघमारा में बौआकला में पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।
कंटेनमेंट जोन से मुक्त हुए नौ एरिया
एसी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्याम नारायण राम ने नौ क्षेत्र को कंटेनमेंट एवं बफर जोन मुक्त करने का आदेश दिया है।झरिया के न्यू गौतम होटल 4 नंबर सब्जी बागान, रानी सती मंदिर लक्ष्मनिया मोड़, टाटा कम्युनिटी सेंटर, बाघमारा में मुराईडीह, सलानपुर 262 गुजराती मोहल्ला, अंगारपथरा, डुमरा, सिनिडीह पंचायत में महेशपुर 2 तथा गोविंदपुर में जंगलपुर को कंटेनमेंट एवं बफर जोन मुक्त करने का आदेश दिया है।इस संबंध में एसी ने कहा कि इन कंटेनमेंट जोन के कोरोना संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ होकर 14 दिन के होम कोरेंटिन में अपने घर चले गए हैं। वर्तमान में इन क्षेत्रों में कोई भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं है। कोविड-19 नियमावली के शासनादेशानुसार यदि कंटेनमेंट जोन में 14 दिवस तक कोई केस पॉजिटिव नहीं मिलता है तो उस कंटेनमेंट एवं बफर जोन को मुक्त किया जा सकता है।
कोविड-19 टेलीमेडिसिन स्टूडियो से 180 पेसेंट को दिया गया परामर्श
सर्किट हाउस में स्थापित कोविड - 19 टेलिमेडिसिन स्टूडियो से आज विभिन्न हॉस्पीटल में इलाज के लिए एडमिट 180 पेसेंट को आवश्यक चिकित्सीय परामर्श एवं उपचार के साथ साथ मानसिक परामर्श भी दिया गया।बीसीसीएल हॉस्पीटल भूली में डॉ बीपी गुप्ता ने 14, रीजनल रेलवे ट्रेनिंग इंस्टीच्युट भूली में डॉ नरेन्द्र प्रसाद ने 50 एवं डॉ बीपी गुप्ता ने 10, सदर अस्पताल में डॉ पीपी पांडे ने 26 तथा डॉ सरिता प्रसाद शाह ने 10 पेसेंट को ऑनलाइन परामर्श दिया।कोविड-19 हॉस्पीटल (सेंट्रल हॉस्पीटल) के 20 पेसेंट को डॉ एम नारायण ने तथा निरसा पॉलिटेक्निक में डॉ मुंशी प्रसाद शाह ने 33 तथा डॉ सरिता प्रसाद शाह ने 17 पेसेंट को ऑनलाइन परामर्श दिया।