धनबाद में 12 अक्टूबर को 20 कोरोना पॉजिटिव मिले , जिले में संक्रमितों की सख्या 5629 हुई
धनबाद जिले में सोमवार 12 अक्टूबर को 20 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5629 पहुंच गयी है।
- 5078 कोरोना पेसेंट ठीक हुए
- अब तक कोरोना से 71 की मौत
धनबाद। जिले में सोमवार 12 अक्टूबर को 20 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5629 पहुंच गयी है। जिले में कोरोना 5629 कोरोना पेसेंट ठीक होकर घर लौट चुके हैं। कोरोना से अब तक 71 लोगों की मौत हो चुकी है।
जिले में आज हीरापुर से तीन, दामोदरपुर से एक, बेकारबांध से दो, पाथरडीह कोल वाशरी से एक, सुदामडीह से एक, बलियापुर बाजार से दो, छाताबाद कटनिया से एक, भितिया से एक,निरसा बड़ादंगल से एक, सुभाष नगर कुमारधुबी से एक, एग्यारकुंड से तीन व अन्य तीन पेसेंट मिले हैं।
स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव: 2341 लोगों की जांच में 13 मिले पॉजिटिव
डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर आज 25 संवेदनशील क्षेत्रों में स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव के तहत 2341 लोगों की जांच की गई। जांच के क्रम में 13 (0.56%) पॉजिटिव मिले। खरिकाबाद 175, कनकनी 72, मटकुरिया 100, नया बाजार 15, केसी गर्ल्स स्कूल 26, कोल्हार 81, मोहिलीडीह 150, मैरनवाटांड 54, पंचायत भवन निरसा दक्षिण 105, कंचनडीह 34, तेतुलमारी 225, बड़ा अंबोना 31, भुरकुंडाबाड़ी 122, लेदाहरिया 110, मेढ़ा 44, आमकुड़ा 9, चिरकुंडा 38 तथा वार्ड 16 में 43 लोगों की जांच की गई। जांच के क्रम में सभी लोग नेगेटिव मिले।बिशुनपुर में 100 में एक, डीएवी पाथरडीह 13 में दो, कटनिया 51 में एक, काली पहाड़ी दक्षिण 8 में तीन, बलियापुर 35 में दो, चिरकुंडा चेकपोस्ट 300 में 3 तथा एनएच-2 चेक पोस्ट में 400 लोगों की जांच में एक कोरोना पॉजिटिव मिला।
ट्रू-नाट से हुई 140 की जांच
डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह के निर्देश पर आज ट्रू-नाट से 140 लोगों की जांच की गई।केंदुआडीह में 53, सदर अस्पताल में 41, झरिया और जोरापोखर 36 तथा जोगता में 10 लोगों की जांच की गई।
स्पेशल आरटी पीसीआर ड्राइव में की गई 507 की जांच
डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर आज स्पेशल आरटी पीसीआर ड्राइव के तहत 507 लोगों की जांच की गई।कुसमाटांड में 150, बाघमारा 100, गोविंदपुर 104, सदर अस्पताल 58, तोपचांची 48, निरसा 36 तथा टुंडी में 11 लोगों की जांच की गई।
कोरोना को हराकर 27 हुए डिस्चार्ज
वैश्विक माहमारी कोरोना को हराकर सोमवार को 27 लोगों को डिस्चार्ज किया गया।इस संबंध में डीसी उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज रीजनल रेलवे ट्रेनिंग इंस्टीच्युट भूली से 24 सहित अन्य हॉस्पीटल्स से 27 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया। सभी लोगों को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ हॉस्सेपीटल से डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम कोरेंटिन में उनके घर भेज दिया है।