CM आवास पहुंच पुलिसकर्मियों ने हेमंत सोरेन का जताया आभार, बज रहे डोल नगाड़े, अबीर-गुलाल उड़ाया
झारखंड के सभी पुलिसकर्मियों को राज्य सरकार द्वारा क्षतिपूर्ति अवकाश दिए जाने को लेकर सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। ढ़ोल नगाड़े के साथ पहुंचे इन पुलिसकर्मियों ने सरकार द्वारा लिए गए इस निर्णय को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आभार जताया।
रांची। झारखंड के सभी पुलिसकर्मियों को राज्य सरकार द्वारा क्षतिपूर्ति अवकाश दिए जाने को लेकर सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। ढ़ोल नगाड़े के साथ पहुंचे इन पुलिसकर्मियों ने सरकार द्वारा लिए गए इस निर्णय को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आभार जताया।
यह भी पढ़ें:बिहार: पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर PNB से लूट कर भाग रहे पांच क्रिमिनल अरेस्ट, 15 लाख रुपये बरामद
संवैधानिक संस्थानों को तो खरीद लोगे, जनसमर्थन कैसे खरीद पाओगे?
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) August 25, 2022
झारखण्ड के हमारे हजारों मेहनती पुलिसकर्मियों का यह स्नेह और यहाँ की जनता का समर्थन ही मेरी ताकत है।
हैं तैयार हम!
जय झारखण्ड! pic.twitter.com/0hSrmhLAsI
सीएम आवास के बाहर बजे ढोल-नगाड़े
पुलिस मेंस एसोसिएशन के सदस्य जश्न मनाते हुए सीएम आवास पहुंचे। सीएम आवास के सामने ढोल-नगाड़े की गूंज सुनाई देने लगी। नगाड़े की थाप पर पुलिसकर्मी थिरक रहे थे। पुलिस मेंस एसोसिएशन के सदस्यों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर सीएम को धन्यवाद दिया। ‘जब तक सूरज-चांद रहेगा, हेमंत सोरेन का नाम रहेगा’ के नारे लगे।
मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM को @JharkhandPolice मेंस एसोसिएशन के बैनर तले क्षतिपूर्ति अवकाश को पूर्व की भांति लागू करने के लिए 70 हजार पुलिसकर्मियों की ओर से धन्यवाद दिया गया। @ChampaiSoren @MithileshJMM @Jagarnathji_mla @maji_mahua pic.twitter.com/E1aAnPuuVS
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) August 25, 2022
सीएम अपने अवास से बाहर आये।पुलिसकर्मियों ने उन्हें लड्डू खिलाया। गुलदस्ता देकर पुलिसकर्मियों ने सीएम का सम्मान किया।सीएम आवास पहुंचे पुलिसकर्मियों में बड़ी संख्या में महिला पुलिसकर्मी भी शामिल रही। सीएम हेमंत सोरेन ने पुलिसकर्मियों ने आभार स्वीकार करते हुए उन्हें बधाई दी।
पुलिसकर्मियों को उनका हक मिला
सीएम से पत्रकारों ने पूछा कि क्या आप अग्निपरीक्षा के लिए तैयार हैं, तो सीएम ने कहा कि आग से तो हम हमेशा खेलते रहे। पुलिसकर्मियों के बीच पहुंचने के बाद श्री सोरेन ने कहा कि वह जब से सीएम बने हैं, तब से सिर्फ झारखंड की ही चिंता की है। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों को जो मिला, वह उनका हक था।
पुलिसकर्मियों को हेमंत सोरेन सरकार ने दी बड़ी सौगात
झारखंड कैबिनेट में सीएम हेमंत सोरेन की सरकार ने पुलिसकर्मियों को 13 महीने का वेतन और 20 दिन का सीपीएल देने का फैसला लिया। इसके बाद सीएम ने सीएम ने कहा कि पुलिसकर्मियों को उनका हक मिला है।
मुख्यमंत्री आवास के बाहर झारखं पुलिस एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल सीएम हेमंत सोरेन को क्षतिपूर्ति अवकाश दिये जाने पर उन्हें धन्यवाद दिया। हेमंत सोरेन ने अपने आवास पर आए झारखंड पुलिस एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर उनके प्रति आभार जताया है।वहीं प्रतिनिधिमंडल के सदस्य लगातार नारे लगाते रहे ‘जब तक सूरज चांद रहेगा हेमंत सोरेन आपका नाम रहेगा।’
हेमंत सोरेन कैबिनेट में झारखंड पुलिस में कार्यरत पुलिस इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, एएसआइ, हवलादर व पुलिस कांस्टेबल से लेकर चतुर्थ वर्ग तक के कर्मचारियों को हर साल एक माह का अतिरिक्त वेतन के 30 दिनों का क्षतिपूर्ति अवकाश देने की सुविधा को बहाल की गई है। इससे झारखंड पुलिस एसोसिएशन व पुलिस मेंस एसोसिएशन काफी खुश हैं। लंबे समय से पुलिसकर्मी इसकी मांग कर रहे थे।