बिहार:पांच IAS व तीन IPS अफसरों का ट्रांसफर, संजय कुमार सिंह बने लखीसराय के DM

बिहार में गुरुवार को पांच IAS व तीन IPS अफसरों का ट्रांसफर किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने गुरुवार की शाम ट्रांसफर की नोटिफिकेशन जारी कर दी। 

पटना। बिहार में गुरुवार को पांच IAS व तीन IPS अफसरों का ट्रांसफर किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने गुरुवार की शाम ट्रांसफर की नोटिफिकेशन जारी कर दी है। 
2007 बैच के IAS संजय सिंह को लखीसराय का DM बनाया गया है। स्वप्ना जी मेश्राम को नवगछिया का SP बनाया गया है।

लखरीसराय के डीएम बनाये गये IAS संजय सिंह इसके पहले बिहार चिकित्सा सेवा और आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड के एमपी पद पर थे। लखीसराय के डीएम शोभेन्द्र कुमार चौधरी को सामान्य प्रशासन विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। 2006 बैच के आइएएस अफसर प्रदीप कुमार झा को बिहार आधारभूत संरचना निगम लिमटेड का एमडी व गोपाल मीणा को अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (निर्वाचन विभाग) बनाया गया है। रंजीता को अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (निर्वाचन विभाग) बनाया गया है।

तीन आइपीएस बदले गये

स्पेशल ब्रांच की एसपी स्वप्ना जी मेश्राम को नवगछिया का एसपी बनाया गया है। एसपी सहायक निदेशक सैनिक सुरक्षा (पटना) के पद पर तैनात मिथिलेश कुमार को नाथ नगर सीटीएस का प्रिंसिपल बनाया गया है। सीटीएस के प्रिंसिपल विजय प्रसाद को एसपी सहायक निदेशक असैनिक सुरक्षा (पटना) बनाया गया है।