पंजाब: कांग्रेस में चार मिनिस्टर व 21 एमएलए की सीएम अमरिंदर के खिलाफ बगावत, नेतृत्व परवितर्न की मांग

पंजाब कांग्रेस में विधानसभा के मानसून सत्र से पहले अंतर्कलह तेज हो गई है। सिद्धू खेमे ने सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ बगावत कर नको हटाने की मांग है।

पंजाब: कांग्रेस में चार मिनिस्टर व 21 एमएलए की सीएम अमरिंदर के खिलाफ बगावत, नेतृत्व परवितर्न की मांग

चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस में विधानसभा के मानसून सत्र से पहले अंतर्कलह तेज हो गई है। सिद्धू खेमे ने सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ बगावत कर नको हटाने की मांग है। कैबिनेट मिनिस्टर तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा के घर चार कैबिनेट मिनिस्टर समेत 21 एमएलए व आधा दर्जन एक्स एमएलए जमा हुए।  बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री चरणजीत चन्नी ने कहा कि अब सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह में हमारा भरोसा नहीं रहा है। हम केंद्रीय नेतृत्व से सीएम को बदलने की मांग करेंगे।

सिद्धू ने बगावत करने वाले मिनिस्टरों के साथ की बैठक,आलाकमान को स्थिति से अवगत करायेंगे

कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ बगावत करने के वाले मिनिस्टर व एमएलए ने  देर शाम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के साथ बैठक की। लगभग एक घंटा चली बैठक के दौरान एमएलए ने प्रदेश प्रधान को सारी वस्तुस्थिति से अवगत करवाया। उन्हें बताया गया कि किस प्रकार से पार्टी के एमएलए ने सीएम पर विश्वास न होने का प्रस्ताव पास किया है। बैठक में कैबिनेट मंत्रियों में तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा, सुखजिंदर रंधावा, चरणजीत सिंह चन्नी के अलावा विधायकों में परगट सिंह, जूनियर अवतार हैनरी, तरसेम डीसी, बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा, दविंदर घुबाया, कुलबीर जीरा, दर्शन बराड़ और परमिंदर पिंकी मौजूद थे। सिद्धू ने एमएलए को भरोसा दिलवाया कि वह पार्टी हाईकमान को वस्तुस्थिति से अवगत करवायेंगे। न

वजोत सिंह सिद्धू ने बैठक के बाद ट्वीट किया कि तृप्त राजिंदर बाजवा ने मुझे फाेन कर इमरजेंसी बैठक के लिए अनुरोध किया।। इसके बाद मैं बाजवा और अपने अन्य सहयोगियों से पंजाब कांग्रेस कार्यालय में मिला। कांग्रेस आलाकमान को पूरी स्थिति से अवगत कराया जायेगा।कैबिनेट मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि वर्तमान मुख्यमंत्री से पंजाब के मसले हल नहीं होने वाले है। इसलिए प्रदेश कांग्रेस का पांच सदस्य एक डेलीगेशन आज ही दिल्ली जाकर हाईकमान से मिलेगा। इस डेलीगेशन में तृप्त राजेंद्र सिंह बाजवा, सुखजिंदर सिंह रंधावा, सुखविंदर सिंह सरकारिया परगट सिंह और वह खुद होंगे। बाजवा ने कहा है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह अकाली दल से मिले हुए हैं। कांग्रेस पंजाब में आती तो नेशनल लेवल पर भी पार्टी का रिवाइवल कर सकती है। कैप्टन चाहते हैं कि मैं (कैप्टन) जाऊं वो (अकाली) आ जाएं।

एमएलए व पार्टी के प्रदेश महासचिव परगट सिंह ने कहा कि कांग्रेस के विधायक मुख्यमंत्री की वर्किंग से संतुष्टि नहीं है। इसलिए वह पार्टी हाई कमान से मिलेंगे। बैठक में सुखबिंदर सिंह सरकरिया भी थे। बैठक में कार्यकारी प्रधान संगत सिंह गिलजियां भी थे।वहीं सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि हमने मंत्रियों के रूप में अच्छा काम किया है और मंत्री पद जाने का कोई डर नहीं है। रंधावा के इस बयान से यदि स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं कि कैप्टन के विरोध में आने वाले मंत्रियों को अपना विभाग बदलने या मंत्रिमंडल जाने का भी डर है। सुरेंद्र नावा ने नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मालविंदर सिंह माली द्वारा कश्मीर मुद्दे पर की गई टिप्पणी को व्यक्तिगत करार दिया है। उनका कहना है कि या माली का व्यक्तिगत बयान है इसका कांग्रेस से कोई लेना देना नहीं है।

सीएम के कैबिनेट बैठक वर्चुअल करने पर उठाया सवाल

सुखजिंदर रंधावा ने कहा कि यह बात यहां तक बढ़ने नहीं थी। उन्होंने कहा कि क्या कारण है कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह अमृतसर में जाकर 1000 लोगों की बैठक कर सकते हैं। एमएएल के साथ बैठक कर सकते हैं, लेकिन कैबिनेट बैठक वर्चुअल होती है। रंधावा का इशारा था कि सीएमत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह मंत्रियों के सवालों से बचना चाहते हैं, इसीलिए वर्चुअल कैबिनेट बैठक कर रहे हैं।
बैठक में मंत्रियों में तृप्त राजेंद्र सिंह बाजवा, सुखविंदर रंधावा, चरणजीत सिंह चन्नी, समेत विधायकों में कुलदीप सिंह वैध, सुरजीत सिंह धीमान, अमरिंदर सिंह राजा वडिंग, जूनियर अवतार हैनरी, हरजोत कमल, अमरीक सिंह ढिल्लों, संतोख सिंह भलाईपुर, परमिंदर सिंह पिंकी, मदनलाल जलालपुर, गुरकीरत कोटली, लखबीर सिंह लक्खा, देवेंदर घुबाया, प्रीतम सिंह कोर्ट भाई, कुलबीर जीरा, दर्शन बराड़, सिंह गोल्डी, परगट सिंह, काका रणदीप सिंह, अंगद सिंह उपस्थित हैं। बैठक मेंआधा दर्जन एक्स एमएलए भी उपस्थित थे।

कहा जा रहा है कि कैप्टन विरोधी खेमा न सिर्फ पार्टी हाईकमान बल्कि सीएम पर भी दबाव बनाना चाहता है। कांग्रेस का एक धड़ा बेअदबी और पूर्व डीजीपी सुमेध सैनी पर कड़ी कारवाई न किए जाने ने नाराज चल रहा है। सुखजिंदर रंधावा पहले ही खुल कर एडिशनल चीफ सेक्रेटरी होम, डीजीपी विजिलेंस बीके उप्पल और एडवोकेट जनरल अतुल नंदा का इस्तीफा मांग चुके हैं।
पंजाब के असंतुष्ट कांग्रेस एमएलए नेसे हरीश रावत ने की बात
पंजाब के असंतुष्ट कांग्रेस एमएलए से कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने बात की। बता दें कि हरीश रावत कांग्रेस के पंजाब प्रदेश प्रभारी हैं। हरीश रावत के मुताबिक कुछ एमएलए आज शाम या कल तक उनसे मुलाकात के लिए देहरादून आ सकते हैं। हरीश रावत ने कहा कि अगर जरूरत हुई तो पंजाब के विधायकों की कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कराई जा सकती है।