Bokaro : बोकारो स्टील सिटी के आवासीय क्वार्टर की सीढ़ी ढही, घरों में फंसे 21लोगों को रेस्क्यू कर निकाला
बोकारो स्टील सिटी के आवासीय परिसर में रविवार को बड़ा हादसा टल गया। सेक्टर 12 की एक आवासीय क्वार्टर की सीढ़ी भरभरा कर ढह गई। सीढ़ी भरभरा कर ढहने से आवासीय ब्लॉक के क्वार्टरों में रहने वाले लगभग 21 लोग घरों में फंस गये। इसकी सूचना स्टील सिटी प्रबंधन को दी गई। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची बोकारो स्टील की फायर ब्रिगेड और सीआईएसएफ की टीम ने 21 लोगों को रेस्क्यू कर घरों से बाहर निकाला।
धनबाद। बोकारो स्टील सिटी के आवासीय परिसर में रविवार को बड़ा हादसा टल गया। सेक्टर 12 की एक आवासीय क्वार्टर की सीढ़ी भरभरा कर ढह गई। सीढ़ी भरभरा कर ढहने से आवासीय ब्लॉक के क्वार्टरों में रहने वाले लगभग 21 लोग घरों में फंस गये। इसकी सूचना स्टील सिटी प्रबंधन को दी गई। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची बोकारो स्टील की फायर ब्रिगेड और सीआईएसएफ की टीम ने 21 लोगों को रेस्क्यू कर घरों से बाहर निकाला।
यह भी पढ़ें:Dhanbad : इलिगल कोल कारोबार के खिलाफ पुलिस का एक्शन, गोविंदपुर में 300 टन कोयला एवं तीन ट्रक जब्त
बोकारो स्टील प्लांट के आवासीय कैंपस को स्टील सिटी के नाम से जाना जाता है। यह आवासीय कैंपस कई सेक्टर में बसे हुए हैं। इनमें से अधिकांश की हालत खराब हो चुकी है। खराब आवासीय कैंपस के एक ब्लॉक की सीढी रविवार को ढह गई। यह घटना सेक्टर 12 की है। महिलाओं ने बताया कि लगभग 12 बहुत जोरों की आवाज आयी। हड़बड़ा कर जब बाहर निकले तो देखा की सीढ़ी और पानी टंकी पूरी तरह से भरभरा कर गिरी हुई थी। हालांकि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आयी है।
सीढ़ी और पानी टंकी पूरी तरह से भरभरा कर गिर जाने के बाद क्वाटरों में कई लोग फंस गये। बोकारो स्टील सिटी की फायर ब्रिगेड की टीम के अनुसार कुल 21 लोगों को घरों से निकाला गया है। इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। स्टील सिटी प्रबंधन को इस घटना की जानकारी दे दी गयी है। जानकारी के मुताबिक टंकी से पानी के रिसाव के कारण ब्लॉक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त था। इसी वजह से यह घटना घटी है।
घटना से आवासीय कैंपस में रहने वाले लोगों में काफी नाराजगी है। लोगों का कहना है कि मैनेजमेंट किसी तरह की कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है। इन आवास में रह रहे लोगों का कहना है कि अब उनके आवास का छत ही गिरना बाकि है। लोग बताते हैं कि हमलोग किसी तरह दहशत के बीच सुबह होने का इंतजार करते हैं। वहीं रेस्क्यू करने आए सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट कहना है कि ब्लॉक काफी क्षतिग्रस्त है। ऐसे में फिर से कोई घटना हो सकती है। इसे पूरी तरह से खाली करना होगा।