CUET, UG और PG में 2025 से होंगे बड़े बदलाव: UGC चेयरमैन

ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) यूजी व पीजी में 2025 से बदलाव होगा। यूजीसी के चेयरमैन प्रो. एम जगदीश कुमार ने बताया कि यूजीसी ने सीयूईटी यूजी और पीजी के संचालन की समीक्षा के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया था। इस समिति ने कई सुझाव दिए हैं। सुझाव के बाद परीक्षा में बदलाव करने का निर्णय लिया गया है।

CUET, UG और PG में 2025 से होंगे बड़े बदलाव: UGC चेयरमैन
प्रो. एम जगदीश कुमार (फाइल फोटो)।
  • एग्जाम की संरचना, पेपरों की संख्या, टेस्ट पेपरों की अवधि, पाठ्यक्रम संरेखण और अन्य आवश्यक चीजों में बदलाव होगा
  • सीयूईटी कैंडिडेट्स के लिए प्रक्रिया में किया जा रहा है आवश्यक सुधार

 नई दिल्ली। ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) यूजी व पीजी में 2025 से बदलाव होगा। यूजीसी के चेयरमैन प्रो. एम जगदीश कुमार ने बताया कि यूजीसी ने सीयूईटी यूजी और पीजी के संचालन की समीक्षा के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया था। इस समिति ने कई सुझाव दिए हैं। सुझाव के बाद परीक्षा में बदलाव करने का निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़ें:Jharkhand: धनबाद में एमपी ढुल्लू महतो के संसदीय कार्यालय का उद्घाटन

अध्यक्ष ने बताया कि सीयूईटी कैंडिडेट्स के लिए इसके प्रक्रिया में आवश्यक सुधार किया जा रहा है। सुधार के क्रम में परीक्षा के विभिन्न पहलुओं, जैसे इसकी संरचना, पेपरों की संख्या, टेस्ट पेपरों की अवधि, पाठ्यक्रम संरेखण और अन्य आवश्यक चीजों में बदलाव किया जाना है।इसके आधार पर सीयूईटी-यूजी और सीयूईटी-पीजी 2025 आयोजित करने के लिए संशोधित दिशा-निर्देशों का विवरण देते हुए एक प्रस्ताव जारी होगा। इसमें छात्रों, अभिभावकों, किये जायेंगे।
नीट पीजी सेकेंड राउंड के लिए 11 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन 
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने राउंड-2 के लिए नीट पीजी काउंसिलिंग कार्यक्रम को संशोधित किया है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, सेकेंड राउंड के लिए च्वाइस फिलिंग सुविधा को 11 दिसंबर रात आठ बजे तक बढ़ा दिया गया है। वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं। सीट आवंटन रिजल्ट 12 दिसंबर को जारी होगा।
कैंडिडेट्स को 13 से 20 दिसंबर के बीच आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना है। डेटा का सत्यापन 21 और 22 दिसंबर को होगा। थर्ड राउंड के काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 26 दिसंबर से आरंभ होगा। फी पेमेंट और विकल्प भरने की सुविधा एक जनवरी तक खुली रहेगी। नीट पीजी 2024 तीसरे राउंड के लिए च्वाइस फिलिंग 27 दिसंबर से एक जनवरी तक कर सकते हैं। सीट आवंटन प्रक्रिया दो और तीन जनवरी को निर्धारित है। नामांकन चार से 13 जनवरी तक होगा।
सीएसआइआर यूजीसी नेट के लिए आवेदन शुरू, लास्ट डेट 30 तक
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (सीएसआइआर नेट) 2024 दिसंबर का कार्यक्रम जारी कर दिया है। सीएसआइआर यूजीसी नेट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई। वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर 30 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक कर सकते हैं। आवेदन में हुई त्रुटि का सुधार एक जनवरी से कर सकते हैं। परीक्षा 16 से 28 फरवरी तक आयोजित की जायेगी। रीक्षा में कुल पांच टेस्ट पेपर होंगे।गणितीय विज्ञान, भौतिक विज्ञान, जीवन विज्ञान, पृथ्वी, वायुमंडलीय, महासागर और ग्रह विज्ञान, रासायनिक विज्ञान शामिल हैं। आवेदन शुल्क सामान्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1,150 रुपये है, जबकि सामान्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग उम्मीदवारों के लिए शुल्क 600 रुपये है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग श्रेणियों के उम्मीदवारों को 325 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।