बिहार: सीएम नीतीश कुमार ने सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की CBI जांच की सिफारिश की
बिहार गवर्नमेंट ने मंगलवार को बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले की सीबीआइ जांच की सिफारिश कर दी है। सीएम नीतीश कुमार ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि बिहार गवर्नमेंट की तरफ से आज ही सीबीआइ जांच की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी।
पटना। बिहार गवर्नमेंट ने मंगलवार को बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले की सीबीआइ जांच की सिफारिश कर दी है। सीएम नीतीश कुमार ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि बिहार गवर्नमेंट की तरफ से आज ही सीबीआइ जांच की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी। हालांकि कागजी कार्रवाई पूरी करने में पुलिस हेडक्वार्टर और होम डिपार्टमेंट को दो दिन का समय लगेगा।
सुशांत के पिता केके सिंह ने स्टेट गवर्नमेंट से मंगलवार की सुबह मामले को लेकर सीबीआइ जांच का आग्रह किया था। उन्होंने मामले को बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय से मुलाकात की थी। उल्लेखनीय है कि सुशांत मौत मामले को लेकर लंबे समय से बिहार में सीबीआइ जांच की मांग हो रही थी। बिहार विधानसभा में भी सोमवार को सत्ता व विपक्षी दलों ने एक स्वर से मामले की सीबीआइ जांच की मांग की थी।
चिराग ने लिखा नीतीश को लेटर
एलजोपी सुप्रीमो चिराग पासवान ने भी सीएम नीतीश कुमार से फोन पर बातकर सुशांत मामले की सीबीआइ जांच की मांग की थी। इस संबंध में अलग से चिराग ने नीतीश को एक पत्र भी लिखा है। चिराग ने अपने पत्र में कहा कि पूरा देश सुशांत मामले की जांच में हो रही बिहार और मुंबई पुलिस के बीच खींचतान को खत्म करने के लिए सीबीआइ से जांच की मांग कर रहा है। चिराग ने अपने पत्र में नीतीश कुमार से बिहार पुलिस अफसर के साथ हुए बर्ताव के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से अपनी आपत्ति और शिकायत करने की भी बात कही है, ताकि आगे कभी ऐसा वाकया सामने ना आए। नेता विपक्ष तेजस्वी यादव, एक्स एमपी प्पू यादव समेत अन्य भी मामले की सीबीआइ जांच की मांग की थी।
जांच को लेकर बिहार न मुंबई पुलिस आमने-सामने
सुशांत मौत मामले को लेकर बिहार और मुंबई पुलिस के बीच तालमेल का अभाव दिख रहा था। बिहार पुलिस ने मुंबई पुलिस पर सहयोग न करने के आरोप और पटना एसपी सिटी को जबरन क्वारंटाइन करने का आरोप लगाया है। इसके बाद मुंबई पुलिस कमिश्नर ने कहा था कि ये उनका अधिकार क्षेत्र है। उन्होंने हमें केस के लिए डॉक्यूमेंट्स मांगे। हमने उनसे कहा कि यह हमारा अधिकार क्षेत्र है। परमबीर सिंह ने आगे कहा, उन्हें यह साझा करना चाहिए कि कैसे वे हमारे अधिकार क्षेत्र में आ गए। हम इसकी जांच के लिए कानूनी राय ले रहे हैं।
बिहार डीजीपी ने भी लगाये कई आरोप
बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि रिया चक्रवर्ती हमारी आरोपी है, हमारी पुलिस जांच कर रही है। सबूत मिलते ही अब रिया की गिरफ्तारी करेंगे। डीजीपी ने कहा कि मुंबई पुलिस हमें जांच करने नहीं दे रही है। अभी तक सुशांत के पैसे को लेकर कोई जांच ही नहीं की गई। उन्होंने कहा कि हमारे आईपीएस से बंदी जैसा व्यवहार किया जा रहा है।
डीजीपी ने टीवी न्यूज चैनल आजतक से बातचीत में डीजीपी ने कहा कि अभी हमारे पास सबूत नहीं है। हमारी टीम मुंबई इसी लिए वहां गई है। उन्होंने कहा कि हम किसी भी बेगुनाह को अरेस्ट नहीं करेंगे हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, लेकिन अगर सबूत मिले तो किसी को छोड़ा नहीं जायेगा। सबूत मिलते ही गैर जमानती वारंट जारी होगा। उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस हमें सहयोग नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि लोग मुबंई पुलिस के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस को हमें सहयोग करना होगा।
फ्लैश बैक
उल्लेखनीय है कि बीते 14 जून को एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मुंबई के अपने फ्लैट में सुसाइड कर लिया था। मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है। मुंबई पुलिस की जांच से असंतुष्ट सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना के राजीव नगर पुलिस स्टेशन में में एफआइआर दर्ज करायी है। उन्होंने एफआइआर में अपने बेटे की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती व उसकी फैमिली पर धन उगाही, ब्लै कमेल, प्रताड़ना व सुसाइड के लिए उकसाने सहित अनेक गंभीर आरोप लगाये हैं। पटना पुलिस की टीम केस की जांच के लिए मुंबई में है। ईडी ने भी मामले में एक केस दर्ज की है। सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत मौत मामले की सीबीआइ जांच कराने के संबंधी याचिका खारिज कर दी। रिया चक्रवर्ती ने पटना में दर्ज केस की जांच मुंबई ट्रांसफर करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। रिया की याचिका के खिलाफ बिहार गवर्नमेंट व सुशांत के पिता केके सिंह ने कैविएट दायर की है। पटना आईजी ने सिटी एसपी को मुंबई में क्वारंचटाइन किये जाने पर कड़ा एतराज जताते हुए पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा है।