Uttar Pradesh: फेक IRS अफसर बन महिला DSP से कर ली शादी, पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट
उत्तर प्रदेश के कौसांबी जिले में एक महिला डीएसपी ठगी की शिकार हो गयी है। फेक IRS अफसर बन युवक ने महिला DSP से शादी कर ली है। झूठ बोलकर शादी करने के बाद जब डाइवोर्स हुआ तो आरोपी महिला के नाम पर लोगों से रुपये ऐंठने लगा। थाना कौशांबी पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।
- मैट्रिमोनियल साइट से युवक रची साजिश
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कौसांबी जिले में एक महिला डीएसपी ठगी की शिकार हो गयी है। फेक IRS अफसर बन युवक ने महिला DSP से शादी कर ली है। झूठ बोलकर शादी करने के बाद जब डाइवोर्स हुआ तो आरोपी महिला के नाम पर लोगों से रुपये ऐंठने लगा। थाना कौशांबी पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।
यह भी पढ़ें:बीजेपी ने घोषित किये राज्यसभा के कैंडिडेट्स, RPN सिंह, सुधांशु त्रिवेदी, भीम सिंह को मिला मौका
मैट्रिमोनियल साइट से संपर्क के बाद शादी
आरोपी ने एक मैट्रिमोनियल साइट पर महिला डीएसपी से संपर्क किया था। उसने खुद को 2008 बैच का आईआरएस अफसर बताया। कहा कि वो रांची में इनकम टैक्स कमिश्नर के रूप तैनात है। इसके बाद वर्ष 2018 में डीएसपी और आरोपी की शादी हो गई। शादी के बाद महिला को पता चला कि उसके हसबैंड ने 2008 बैच के एक आईआरएस अफसर जैसा ही अपना नाम होने का फायदा उठा उसके साथ धोखाधड़ी की।
झूठ के बाद धोखाधड़ी
अपने हसबैंड की सच्चाई जानने के बाद महिला डीएसपी परिवार चलाने की कोशिश करती रहीं लेकिन आरोपी अपने भाई और पिता के साथ मिलकर धोखाधड़ी करने लगा। आरोपी ने महिला अफसर के नाम से लोन ले लिया। फर्जी हस्ताक्षर कर उनके डीएसपी के बैंक अकाउंट से 15 लाख रुपये भी निकाल लिए। बच्चे के पैदा होने पर भी आरोपी नहीं बदला। इस तरह गलत हरकत से परेशान होकर तीन साल पहले महिला डीएसपी ने आरोपी से डाइवोर्स ले लिया था लेकिन इसके बाद भी जालसाज अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। वह महिला के पुलिस में होने का फायदा उठा ट्रांसफर-पोस्टिंग के नाम पर लोगों से रुपये ऐंठता रहा।
सोशल मीडिया पर करता था अशलील कमेंट
आरोपी दूसरी शादी करने के बाद भी फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बना महिला व उनके बच्चे के फोटो डालकर अश्लील व अशोभनीय टिप्पणी करता रहा। बीते दिनों उन्हीं का नाम लेकर एक व्यक्ति को कार से घसीटने की भी धमकी दी। डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटील ने बताया कि पीड़िता ने थाना कौशांबी में रिपोर्ट दर्जकराई थी। आरोपी को रविवार अरेस्ट कर लिया है। पूछताछ और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।