गाजियाबाद में ट्रिपल मर्डर,घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग, कपड़ा व्यापारी और उसके दो बेटों की मौत, वाइफ की हालत गंभीर

गाजियाबाद लोनी पुलिस स्टेशन एरिया के टोली मोहल्ले रविवार देर रात बदमाशों ने कपड़ा व्यापारी रियाज उर्फ रियाजुद्दीन के घर के घर में घुसकर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। फायरिंग में व्यापारी और उसके दो बेटों की मौके पर ही मौत हो गई। व्यापारी की पत्नी की हालत गंभीर है। 

गाजियाबाद में ट्रिपल मर्डर,घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग, कपड़ा व्यापारी और उसके दो बेटों की मौत, वाइफ की हालत गंभीर

गाजियाबाद। लोनी पुलिस स्टेशन एरिया के टोली मोहल्ले रविवार देर रात बदमाशों ने कपड़ा व्यापारी रियाज उर्फ रियाजुद्दीन के घर के घर में घुसकर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। फायरिंग में व्यापारी और उसके दो बेटों की मौके पर ही मौत हो गई। व्यापारी की पत्नी की हालत गंभीर है। 
पुलिस जांच में फामिली के एक मेंबर की भूमिका भी संदेहास्पद है। पुलिस CCTV फुटेज से बदमाशों की पहचान करने में जुटी है। 
घटना के वक्त लोकेशन पर जिन लोगों के मोबाइल फोन चल रहे थे, पुलिस उनकी भी जांच हो रही है। पुलिस जल्द ही इसका खुलासा करने का दावा कर रही है।घर के अंदर पड़े खून के धब्बे की एफएलएल जांच करायी गयी है। 
लूटपाट ने घटना से पुलिस का इंकार 
बताया जाता है कि कपड़ा कारोबारी रियाजुद्दीन के घर तड़के तीन बजे छत के रास्ते घर से बदमास घुसे और लूटपाट की। इस दौरान कपड़ा व्यापारी रियाजुद्दीन और उनके बेटे इमरान और अजरुदीन को बंधक बनाकर गोली मार दी। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई थी। जबकि घर के पहली मंजिल पर रियाजुद्दीन की पत्नी फातिमा के जबड़े में गोली लगी है। जबकि अजरुद्दीन की पत्नी आसमा को सिर में तमंचे के बट से मारा गया है।फायरिंग की आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो बदमाश छत के रास्ते कूद कर भाग गये। सूचना मिलते ही गाजियाबाद के एसएसपी/ डीआईजी अमित पाठक व रूरल एसपी ई रजा मौक पर पहुंच जांच की। DIG अमित पाठक ने बताया कि अभी तक की जांच में लूट की बात साफ नहीं हो पाई है।बदमाशों के फोर्स फुली घर में घुसने का भी कोई सबूत नहीं मिला है। कई एंगल पर पुलिस जांच कर रही है। जल्द ही आरोपी पकड़े जायेंगे।

लूट की कहानी पर उठ रहे हैं सवाल
कपड़ा कारोबारी रियाजुद्दीन के छह बेटे और तीन बेटियां हैं। चार बेटे अलग रहते हैं। रियाजुद्दीन (65), पत्नी फातिमा (62), पुत्र अजहरुद्दीन (34), पुत्रवधु आसमा, दूसरा पुत्र इमरान (30) एक साथ रहते थे। आसमा के अनुसार, लगभग तीन बजे छत के रास्ते बदमाश आए। उन्होंने रियाजुद्दीन, अजहरुद्दीन, इमरान, फातिमा को गोली मार दी। तीनों पिता-पुत्रों की मौत हो गई। फातिमा के जबड़े में गोली लगी है। उनकी भी हालत नाजुक है। दिल्ली के अस्पताल में इलाज चल रहा है। हालांकि अब लूट की कहानी पर सवाल खड़े होने लगे हैं।

आसमा की भूमिका संदिग्ध!
मृतक अजहरुद्दीन की पत्नी आसमा संदेह के घेरे में है। पूरे घर में इकलौती आसमा ही है जो जिंदा है। आसमा का कहना है कि बदमाशों ने उसको भी तमंचे की बट मारी थी। गोलियों की आवाज सुनकर जब लोग दौड़े तो आसमा ने ही अंदर से मुख्य गेट खोला। पहली मंजिल पर रियाजुद्दीन, इमरान और अजहरुद्दीन की लाश थी। दूसरी मंजिल पर आसमा और उसकी सास फातिमा थे।