धनबाद में 18 नये कोरोना पेसेंट मिले, संक्रमितों की संख्या 352 हुई, TMH जमशेदपुर में एडमिट MLA मथुरा महतो की स्थिति बेहतर

धनबाद जिले में बुधवार को फिर से कोरोना विस्फोट हुआ है। जिले में 18 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। सभी को इलाज के लिए कोविड-19 हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया है। इसी के साथ जिले में कुल कोरोना केस की संख्या 348 हो गई है।

धनबाद में 18 नये कोरोना पेसेंट मिले, संक्रमितों की संख्या 352 हुई, TMH जमशेदपुर में एडमिट  MLA मथुरा महतो की स्थिति बेहतर

धनबाद। धनबाद जिले में बुधवार को फिर से कोरोना विस्फोट हुआ है। जिले में 18 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। सभी को इलाज के लिए कोविड-19 हॉस्पीटल (सेंट्रल हॉस्पीटल) में एडमिट कराया गया है। इसी के साथ जिले में कुल कोरोना केस की संख्या 352 हो गई है। इनमें एक्टिव केस की संख्या 74 है। जिले में अब तक 270 पेसेंट ठीक हो चुके हैं।
आठ कंटेनमेंट जोन में लगा कर्फ्यू
कोरोना के नये पेसेंट मिलने के बाद वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित किया गया है। इन इलाकों में आठ नये कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया गया है।
तोपचांची ब्लॉक, रेलवे क्वाटर, न्यू कॉलोनी सिकलाइन 
कंटेनमेंट जोन:उत्तर में रास्ता, दक्षिण में परती जमीन, पूरब में रेलवे आउटहाउस, पश्चिम में रेलवे क्वार्टर सी, डी, आई, जी। 
निरसा ब्लॉक सालुकचापड़ा पंचायत
कंटेनमेंट जोन:उत्तर में आंखद्वारा सालुकचापड़ा मार्ग, दक्षिण में तालाब, पूरब में आंखद्वारा सालुकचापड़ा मार्ग, पश्चिम में चासापाड़ा।

वार्ड 28, सावित्री अपार्टमेंट, मनोहर नगर, हाउसिंग कॉलोनी 
कंटेनमेंट जोन:उत्तर में डीएसपी बंगला, दक्षिण में रास्ता तथा जितेंद्र सिंह का घर, पूरब में उत्तम राय का घर, पश्चिम में समृद्धि भवन तथा परती भूमि।

गोविंदपुर ब्लॉक के अमरपुर 
कंटेनमेंट जोन:उत्तर में सोहराब अली, दक्षिण में मोहम्मद हसामुद्दीन, पूरब में तालाब, पश्चिम में रोड।

बाघमारा ब्लॉक, माटीगढ़ा नंबर 74 
कंटेनमेंट जोन:उत्तर में नाली, दक्षिण में नाली, पूरब में बीसीसीएल क्वाटर, पश्चिम में कोलियरी ऑफिस रोड।

गोविंदपुर ब्लॉक, छोटा पिछड़ी मौजा नंबर 85 
कंटेनमेंट जोन:उत्तर में ग्रामीण रास्ता, दक्षिण में परती जमीन (गोराचंद महतो), पूरब में दुबराज महतो (परती जमीन), पश्चिम में कुम्हार महतो।

वार्ड 32, मटकुरिया दुर्गा मंदिर रोड, पेट्रोल पंप के पास 
कंटेनमेंट जोन:उत्तर में रास्ता, दक्षिण में गली-रास्ता, पूरब में लव नाथ सिंह का घर, पश्चिम में नथुनी मिस्त्री का घर।

वार्ड 26, हीरापुर, सांवरिया रेसिडेंस, हरि मंदिर रोड के पास 
कंटेनमेंट जोन:उत्तर में हरि मंदिर रोड, दक्षिण में शर्मा जी का घर, पूरब में एमपी डे का घर, पश्चिम में वसुंधरा रेसिडेंसी।

एसडीएम ने कहा कि कंटेनमेंट जोन के रूप में चिह्नित स्थलों पर कर्फ्यू के दौरान कोई भी व्यक्तियों का जमवाड़ा पर पूर्णतः निषेध रहेगा। कोई भी व्यक्ति न भीड़ लगायेंगे और न ही किसी भीड़ का हिस्सा बनेंगे और न ही अपने घरों से निकलेंगे। कर्फ्यू के दौरान सभी दुकानें, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, कार्यालय, फैक्ट्री, गोदाम, साप्ताहिक हाट बाजार आदि की संपूर्ण गतिविधियां तत्काल प्रभाव से बंद रहेगी। विदेश से आने वाले सभी नागरिक / अन्य राज्यों से आए हुए नागरिक स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा निर्धारित क्वॉरेंटाइन की कड़ाई से अनुपालन करेंगे तथा कम से कम 14 दिन अपने घर में एकांतवास में रहेंगे और घर से बाहर नहीं निकलेंगे।
MLA मथुरा महतो की स्थिति तेजी से सुधार
कोरोना वायरस संक्रमित टुंडी MLA मथुरा प्रसाद महतो की स्थिति में अब तेजी से सुधार हो रहा है। टीएमएच जमशेदपुर में डॉक्टरों की टीम की उनकी देखरेख कर रही है। एमएलए को हल्की खांसी है, इससे संबंधित कुछ दवाएं भी दी गई हैं। एक-दो दिन में उनका रिपीट टेस्ट भी होगा। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को सीने में संक्रमण के कारण कोविड हॉस्पीटल धनबाद के डॉक्टरों ने उन्हें टीएमएच जमशेदपुर जाने की सलाह दी थी। इसके बाद उन्हें रेफर कर दिया गया था।
संक्रमण के कारण रेफर किये गये
एमएलए को खांसी की शिकायत के कोविड हॉस्पीटल (सेंट्रल हॉस्पीटल) रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट में कराई गई थी। जांच सही तरीके से नहीं किये जाने के कारण इनवैलिड हो गयी। सेंट्रल हॉस्पीटल के डॉक्टरों का कहना था कि जांच सही है। हालांकि एक्सपर्ट बाद में जांच को इनवेलिड करार दिया। इसके बाद एमएलए का पीएमसीएच में सीटी स्कैन कराया गया, जहां संक्रमण की आशंका व्यक्त की गई थी।

पीएमसीएच के डॉक्टर भी रांची भेजे गये
पीएमसीएच मेडिसिन डिपार्टमेंट के संक्रमित एक डॉक्टर को धनबाद कोविड रांची भेजा गया है। पहले उन्हें जमशेदपुर भेजे जाने की बात चलहो रही थी। लेकिन, इसके बाद डॉक्टरों ने निर्णय लिया कि उनका इलाज जमशेदपुर के बजाय रांची में होगा। फिलहाल डॉक्टर की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
10 एरिया कंटेनमेंट जोन से मुक्त, कर्फ्यू  हटाया गया

धनबाद म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन के वार्ड 22 के मां तारा अपार्टमेंट तथा डीजीएमएस कॉलोनी, जिम्स अस्पताल के पास, वार्ड 38 के काली मेला, मस्जिद के पास तथा टाटा डीएवी के पास डुमरी नं 3, वार्ड 17 के सिटी कॉलोनी, यहिया नगर रोड नं एक,वार्ड 38, कालीमेला 10 नंबर तथा कालीमेला 7 नंबर, वार्ड 41 जोरापोखर बस्ती,आजाद नगर जामाडोबा, रेलवे गेट के पास तथा बाघमारा ब्लॉक के आदर्श नगरी मोहल्ला को कंटेंनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है। संबंधित एरिया से  कर्फ्यू भी हटा दिया गया है। इलाके में  दं प्र सं की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी।