धनबाद: एसआइ स्वाति ने मोबाइल छीनने की कोशिश किया, कांस्टेबल महेश ने मारपीट की, PMCH मामले की जांच में खुलासा
पीएमसीएच में मंगलवार की शाम को बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन के पुलिस स्टाफ ने ज्यादती की है। पुलिस वालों ने अपनी वर्दी का धौंस दिखाया व मारपीट की थी। सीसीटीवी फुटेज व डीएसपी की जांच में यह खुलासा हुआ है।
- विवाद मामले में सीसीटीवी फुटेज से खुला राज
धनबाद। पीएमसीएच में मंगलवार की शाम को बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन के पुलिस स्टाफ ने ज्यादती की है। पुलिस वालों ने अपनी वर्दी का धौंस दिखाया व मारपीट की थी। सीसीटीवी फुटेज व डीएसपी की जांच में यह खुलासा हुआ है। एसएसपी अखिलेश बी वारियर ने मामले की जांच डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) मुकेश कुमार से जांच करायी।
डीएसपी की जांच में खुलासा हुआ कि बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन के ASI सतीश सिंह ने पीएमसीएच में मेडिसीन डिपार्टमेंट के डॉक्टर लालबाबू टुडू के साथ गाली गलौज की, उनका गर्दन पकड़ा PMCH में पीएमसीएच में कोरोना सैंपल टेस्ट के कार्य करने वाले कुंदन कुमार का मोबाइल छीनने का प्रयास किया, थप्पड़ भी मारा। कांस्टेबल महेश चंद्रा ने कुंदन कुमार के साथ मारपीट की। कंदुन को घसीटते हुए पीएमसीएच अस्पताल से बाहर ले जाने का प्रयास किया। इसकी जांच रिपोर्ट के आधार पर तीनों को सस्पेंड कर दिया गया है।
पुलिस की छवि को लगा धक्का
पीएमसीएच की घटना से जिला पुलिस महकमा ती छवि को धक्का लगा है। डीएसपी की जांच के निष्कर्ष में भी उल्लेख किया गया है कि पीएमसीएच में जो कुछ हुआ है, उससे पुलिस की छवि धूमिल हुई है। पुलिसकर्मी ने पीएमसीएच में जो किया वह घोर लापरवाही, उदासीनता, अनुशासनहीनता, कर्तव्य हीनता, आदेश का उल्लंघन, स्वेच्छाचारिता एवं अयोग्य होने का प्रमाण है। पुलिस को कोरोना की महामारी के दौरान पुलिस को धैर्य एवं संयम का परिचय देना है। पीएमसीएच के डॉक्टर एव हेल्थ स्टाफ इस महामारी से लडऩे में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। पुलिस वालों को उनके साथ बेहतर सामंजस्य के साथ काम करना है, न कि विवाद करना।
पुलिसकर्मियों ने दी सफाई, बैठा कर रखा था सुबह से
डीएसपी ने जांच के क्रम में पीएमसीएच में स्वाब देने गए पुलिस स्टेशन के एसआइ स्वाति गुप्ता, पम्मी कुमारी, ASI सतीश सिंह, अरविंद कुमार सिंह, अरविंद कुमार, संत विलास उपाध्याय, स्वाति गुप्ता, कांस्टेबल महेश चंद्रा एवं शत्रुघ्न सिंह से पूछताछ की। पूछताछ में पुलिसकर्मियों ने बताया कि जांच के लिए सुबह से बैठा कर रखा गया था। जानबूझ कर स्वाब नहीं लिया जा रहा था। इसलिए बकझक हुई।
पीएमसीएच के डॉक्टर व स्टाफ ने कहा- शाम में जांच को आये और बवाल किया
डीएसपी मुकेश कुमार ने पीएमसीएच की नर्स पूनम कंडुलना, पारा मेडिकल स्टाफ कुंदन कुमार, अमित सिन्हा और मानिक कुमार दास से पूछताच की। इन लोगों ने बताया कि पुलिस वाले शाम में आये थे। स्वाब लेने का काम चल रहा था। कुछ देर बाद उन लोगों ने बवाल शुरू कर दिया। डॉक्टर लालबाबू टुडू ने समझाने का प्रयास किया तो उनके साथ भी गलत किया।