धनबाद में 15 अक्टूबर को 43 कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 5730 हुई
धनबाद जिले गुरुवार 15 अक्टूबर को 43 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 5,730 हो गयी है। जिले में आज 22 पेसेंट ठीक भी हुए हैं।
- कोरोना से 5376 पेसेंट ठीक हुए
- अब तक 75 की मौत
धनबाद। जिले गुरुवार 15 अक्टूबर को 43 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 5,730 हो गयी है। जिले में आज 22 पेसेंट ठीक भी हुए हैं। जिले में कोरोना संक्रमित कोरोना संक्रमित से 5376 पेसेंट ठीक हुए हैं। अब तक कोरोना से 75 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में अभी लगभग तीन सौ एक्टिव केस है।
जिले में आज हीरापुर से दो, रेलवे ऑफिसर कॉलोनी से दो, रेलवे कॉलोनी से एक, आइआइटी आइएसएम से दो, सिविल कोर्ट से एक, सिटी सेंटर से तीन, एशियन जालान हॉस्पीटल से दो, बरटांड़ से दो, बारामुड़ी से एक, सरायढेला से दो, न्यू मुरलीनगर से एक, सीआइएसएफ कोयला नगर से एक, कुसुम बिहार से तीन, बरमसिया से एक, धनसार से एक पॉजिटिव मिले हैं।
केंदुआ से दो, नुनुडीह से एक, पाथरडीह से एक, भागा से एक, लालाडीह बलियापुर से एक, मधुबन से एक, कतरास से एक, टुंडी बाजार से एक, गोमो से एक, गोविंदपुर से एक, पंचमोहली चिरकुंडा से एक, निरसा से एक, कुमारधुबी से एक व अन्य पांच पेसेंट मिले हैं।
स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव,1875 लोगों की जांच में 0.2% (3) मिले पॉजिटिव
डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर आज 10 संवेदनशील क्षेत्रों में स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव के तहत 1875 लोगों की जांच की गई। जांच के क्रम चिरकुंडा चेक पोस्ट में 323 लोगों की जांच में 2 तथा एनएच-2 चेकपोस्ट में 550 की जांच में एक पॉजिटिव मिला।रेड क्रॉस में 106, भूतगढ़िया 49, अशोका बिल्डकॉन तेलमच्चो में 380, पूर्वी टुंडी 30, निरसा दक्षिण 88, कलियासोल 100, सुसुनलिया में 225 तथा तोपचांची में 24 लोगों की जांच में सभी लोग नेगेटिव मिले।
स्पेशल आरटी पीसीआर ड्राइव में की गई 701 की जांच
डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर आज स्पेशल आरटी पीसीआर ड्राइव के तहत 701 लोगों की जांच की गई।सदर अस्पताल 21, लोयाबाद 47, केली गर्ल्स स्कूल 7, डीएवी पाथरडीह 31, कुसबेरी मिडिल स्कूल 41, कंचनडीह 61, उरमा 76, सीएचसी टुंडी 20, निरसा 65, तोपचांची 50, गोविंदपुर 106, बलियापुर में 69 तथा बाघमारा में 107 लोगों की जांच की गई।
ट्रू-नाट से 189 की हुई जांच
डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर आज ट्रू-नाट से 189 लोगों की जांच की गई।केंदुआडीह में 60, सदर अस्पताल में 35, झरिया, चासनाला और जोरापोखर 38 तथा राजस्थानी धर्मशाला कतरास में 56 लोगों की जांच की गई।
कोरोना को हराकर 22 हुए डिस्चार्ज
वैश्विक माहमारी कोरोना को हराकर आज को 22 लोगों को डिस्चार्ज किया गया।इस संबंध में डीसी उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज विभिन्न अस्पतालों से 22 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया। सभी लोगों को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ अस्पताल से डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम कोरेंटिन में उनके घर भेज दिया है।
झरिया में तीन, बलियापुर में दो कंटेनमेंट जोन का निर्माण
कोरोनावयरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद एसडीएम सुरेन्द्र कुमार ने झरिया के पंजाबी धौड़ा में 2, सुदामडीह रिवर साइड नियर मार्केट और बलियापुर के सिंगियाटांड तथा बलियापुर बाजार में पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।
कोविड-19 ड्यूटी में कार्यरत सभी पैरामेडिक्स को दिया ऑनलाइन प्रशिक्षण
डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर कोविड-19 ड्यूटी में कार्यरत सभी पैरामेडिक्स के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण आयोजित किया गया।इस संबंध में डीसी ने बताया कि शुभ संदेश फाउंडेशन के सौजन्य से आज क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (सीएमसी) वेल्लोर के डॉ एडलाइन सिटथर तथा सुश्री एलसा जोन ने कोविड-19 ड्यूटी में कार्यरत सभी पैरामेडिक्स को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के दौरान कोविड-19 के लक्षण, बचाव, इसके प्रसार को रोकना तथा इस बीमारी से संबंधित भ्रांतियां, कोरोना के इलाज के दौरान पैरामेडिक्स की सुरक्षा, उनका मानसिक स्वास्थ्य सहित अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं पर दिशा निर्देश जारी कर उनको प्रशिक्षित किया गया।