कोलकाता के बिजनसमैन अमित अग्रवाल को ईडी ने किया अरेस्ट, आज होगी कोर्ट में पेशी
झारखंड हाई कोर्ट के एडवोकेट राजीव कुमार को 50 लाख कैश के साथ अरेस्ट करवानेवाले कोलकाता के बिजनसमैन अमित अग्रवाल को ईडी ने अरेस्ट कर लिया है। पूछताछ के बाद अमित अग्रवाल को अरेस्ट किया गया है। हालांकि अभी ऑफिसियल पुष्टि नहीं हो पायी है।
- झारखंड हाई कोर्ट के एडवोकेट राजीव कुमार को 50 लाख कैश के साथ पकड़वाया था
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी, अब तो मीडिया को अपना काम करने दीजियेगा न।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) October 7, 2022
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) October 7, 2022
राज्य में अवैध खनन से जुड़े पैसों की मनी लाउंड्रिंग में भी अमित का नाम आया है। सत्ता के गलियारों में चर्चित नाम रहे प्रेम प्रकाश ने भी अमित अग्रवाल व संजय चौधरी का नाम लिया था। प्रेम प्रकाश ने बताया था कि अवैध खनन के अर्जित पैसे कोलकाता भेजे जाते थे। ईडी की टीम यह भी जांच कर रही है कि पैसों को हवाला के जरिए विदेश भेजा गया है या नहीं।
तेरे नाम पर शुरू तेरे नाम पर ख़त्म ।इसी अमित अग्रवाल के भ्रष्टाचार के उपर प्रेस वार्ता करने के कारण मुख्यमंत्री हेमंत जी ने मेरे,मेरे परिवार व १८ १९ साल के बच्चों पर कुल 37 केस किया ।बाबा बैद्यनाथ ने खेला होबे कर दिया । जय शिव https://t.co/Z36UqLmXsy
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) October 7, 2022सोनू अग्रवाल के जरिए हुई थी राजीव से बातचीत
ईडी की जांच में पूर्व में यह बात सामने आयी थी कि एडवोकेट राजीव कुमार 31 जुलाई को गिरफ्तारी के पूर्व 13 जुलाई को भी कोलकाता गये थे। सोनू अग्रवाल ने राजीव के लिए एयर टिकट व होटल की व्यवस्था की थी। सोनू के करीबी विष्णु अग्रवाल ने राजीव कुमार को टिकट भेजा था। इस मामले में ईडी पूर्व मे सोनू व विष्णु से भी पूछताछ कर चुकी है।
झारखंड सीएमओ के निदेशक की भूमिका निभा रहा कोलकाता का शातिर व्यवसायी अमित अग्रवाल #ED के हत्थे चढ़ गया. कुछ देर में इसके गिरफ़्तारी की आधिकारिक घोषणा संभावित है. राँची-कोलकाता के कुछ आईपीएस इसकी गिरफ्तारी रोकवाने के लिए दिनभर तिकड़म लगाते रहे. ED का अगला शिकार कौन? क़यास लगाईए !
— Saryu Roy (@roysaryu) October 7, 2022
जाने अमित अग्रवाल को
बिजनमैन अमित अग्रवाल कोलकाता के सॉल्टलेक में रहते हैं। इनकी जामताड़ा में मिहिजाम वनस्पति नामक कंपनी है़। इनके खिलाफ शेल कंपनियों को लेकर आरोप लगता रहा है़। ये कोयला कारोबारियों से भी जुड़े रहे हैं। इनके परिवार का झारखंड से पुराना नाता है़। बीजेपी की ओर से लगातार अमित अग्रवाल को झारखंड की सत्ता के करीबी होने का आरोप लगाया जाता रहा है।अमित अग्रवाल ने एडवोकेट राजीव कुमार के विरुद्ध कोलकाता के हेयर स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज कराई थी। उन्होंने 50 लाख रुपये के साथ एडवोकेट को अरेस्ट करवाया था। अमित ने एडवोकेट पर आरोप लगाया था कि उन्होंने एक जनहित याचिका को मैनेज करने के नाम पर एक करोड़ रुपये की मांग की थी।जिसकी पहली किश्त के रूप में 50 लाख रुपये कोलकाता गये थे। जाल बिछाकर अमित अग्रवाल ने उन्हें अरेस्ट करवाया था। एडवोकेट राजीव कुमार के मामले में भी ईडी मनी लांड्रिंग के तहत जांच कर रही है।
एडवोकेट राजीव कुमार को बंगाल पुलिस ने 50 लाख रुपये के साथ किया था अरेस्ट
एडवोकेट राजीव कुमार को पश्चिम बंगाल पुलिस ने विगत 31 जुलाई को 50 लाख रुपये के साथ अरेस्ट करने का दावा किया था। इस मामले में राजीव कुमार पर कोलकाता के हेयर स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में बिजनसमैन अमित अग्रवाल ने एफआइआर दर्ज कराई थी। अमित अग्रवाल ने दावा किया था कि उनके विरुद्ध झारखंड हाइ कोर्ट में दायर जनहित याचिका मैनेज करने के नाम पर एडवोकेट ने 10 करोड़ रुपये की मांग की थी। एक करोड़ रुपये पर बात पक्की हुई थी, जिसकी पहली किश्त के रूप में 50 लाख रुपये लेने के लिए वे कोलकाता आये थे। वहां अमित अग्रवाल ने कोलकाता पुलिस की मदद से उन्हें अरेस्ट करवाया था। राजीव कुमार को कोलकाता में दर्ज केस में बेल मिल चुकी है। वहीं ईडी के केस में अभी वे ज्यूडिशियल कस्टडी में हैं। ईडी उन्हें कोलकाता के अलीपुर जेल से रांची के सेंट्रल जेल में शिफ्ट करा चुकी है।