अयोध्या: जेल से बेल पर बाहर आये गैंगस्टर एक्ट के आरोपी ने जज की पत्नी-बेटी को किया कुचलने का प्रयास
उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में बेल परछूटकर जेल से बाहर आये गैंगस्टर एक्ट के एक आरोपी द्वारा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की पत्नी और बेटी को कूचल कर मारने का प्रयास किया गया। हालांकि हादसे में जज की पत्नी और बेटी बाल-बाल बच गई। . पुलिस ने आरोपी मनुज मल्होत्रा को अरेस्ट कर मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में बेल परछूटकर जेल से बाहर आये गैंगस्टर एक्ट के एक आरोपी द्वारा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की पत्नी और बेटी को कूचल कर मारने का प्रयास किया गया। हालांकि हादसे में जज की पत्नी और बेटी बाल-बाल बच गई। . पुलिस ने आरोपी मनुज मल्होत्रा को अरेस्ट कर मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।
पंजाब: BSF हेडक्वार्टर अमृतसर में कांस्टेबल ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, चार साथियों की जान ली, खुद की सुसाइड
यह है मामला
गैंगस्टर एक्ट में आरोपी मनुज मल्होत्रा कुछ दिन पहले ही बेल पर जेल से छूट कर आया था। आरोपी ने अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अभिषेक कुमार बगाड़िया की पत्नी और बेटी को कुचलने का प्रयास किया, जिसमें वह सफल नहीं हो सका। बताया जा रहा है कि जज की कोर्ट में गैंगस्टर एक्ट के तहत मनुज का मामला लंबित है, जिसके कारण वह जज से नाराज चल रहा था।
FIR के अनुसार शनिवार को जज की पत्नी पुत्री को लेने गद्दोपुर स्थित स्कूल गई थीं। कार में जज की पत्नी थीं, जबकि ड्राइवर बेटी को लेने स्कूल गया था। कार सवार आरोपितों ने जज की पत्नी को पहचान लिया। आरोपी ने धमकी देते हुए हमलावर हो गया। कार से बेटी को लेकर आ रही जज की पत्नी को आरोपी ने कुचलने का प्रयास किया।
बहुचर्चित हत्याकांड में आरोपी है मनुज
मौके पर पहुंची पुलिस ने जालवा नाला के निकट आरोपी को अरेस्ट कर कार को कब्जे में ले लिया। मनुज वर्ष 2019 के बहुचर्चित मनोज हत्याकांड में आरोपी है। अभी वह बेल पर है।