Dhanbad: निरसा थाना प्रभारी मंजीत कुमार लाइन क्लोज , पुलिस इंस्पेक्टर अनिल शर्मा को मिली कमान

धनबाद एसएसपी एचपी जनार्दन ने पुलिस इंस्पेक्टर सह निरसा थाना प्रभारी मंजीत कुमार को लाइन क्लोज कर दिया है।  छह ओपी थाना व ओपी को प्रभारी का लाइन क्लोज किया गया है। 

Dhanbad: निरसा थाना प्रभारी मंजीत कुमार लाइन क्लोज , पुलिस इंस्पेक्टर अनिल शर्मा को मिली कमान
  • छह  थाना व ओपी प्रभारी लाइन क्लोज
  • नये प्रभारी की हुई पोस्टिंग

धनबाद। धनबाद एसएसपी एचपी जनार्दन ने पुलिस इंस्पेक्टर सह निरसा थाना प्रभारी मंजीत कुमार को लाइन क्लोज कर दिया है।  छह ओपी थाना व ओपी को प्रभारी का लाइन क्लोज किया गया है। 
यह भी पढ़ें:Jharkhand : झारखंड के DGP ने ऑन ड्यूटी शराब पीने वाले और भ्रष्टाचार में लिप्त पुलिस अफसरों व कर्मियों की मांगी लिस्ट
कतरस सर्किल के पुलिस इंस्पेक्टर अनिल शर्मा को निरसा थाना प्रभारी बनाया गया है। मंजीत के खिलाफ पुलिस कप्तान को लगातार कंपलेन मिल रही थी। जनवरी माह में ही मंजीत को निरसा थाना प्रभारी पद से हटाकर अनिल शर्मा को वहां की कमान सौंपने की अनुशंसा की गयी थी। आरोप है कि गोपीनीय पत्र लीक हो जाने के बाद बाबा का आशिर्वाद पाकर मंजीत अपनी कुर्सी बचाने में सफल रहे थे। अपनी पहुंच  व पीपी के बल पर वह डींग हांक रहे थे। अंतत: आज मंजीत पर गाज गिर ही गयी।
लोयाबाद, सुदामडीह, जोगता थाना प्रभारी को लाइन क्लोज कर दिया गया है। कुमारधुबी व मुनीडीह ओपी प्रभारी को भी लाइन बुला लिया गया है। खरखरी ओपी प्रभारी के खाली पड़े पद को भी भर दिया गया है।
पीकू प्रसाद बने लोयाबाद का थाना प्रभारी
सरायढेला पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर पीकू प्रसाद को लोयाबाद का थाना प्रभारी बनाया गया है। वही बैंक मोड़ के जेएसआइ पवन कुमार को जागता थाना प्रभारी बनाया है। लोयाबाद पुलिस स्टेशन के जेएसआइ राहुल कुमार सिंह को सुदामडीह का नया थाना प्रभारी बनाया है । 
पूर्वी टुंडी थाना से राजेश लोहारा को कुमारधुबी का थाना प्रभारी बनाया गया है। वही गोविंदपुर पुलिस स्टेशन से सब इंस्पेक्टर मनिता कुमारी को मुनिडीह ओपी का प्रभारी की जिम्मेवारी दी गयी। पुलिस लाइन से मंगल प्रसाद कुजूर को खरखरी का थाना प्रभारी बनाया गया है।