बरकागांव MLA अंबा प्रसाद को बताया जा रहा हिजाब वाली मुस्कान खान, राहुल गांधी के साथ वायरल हो रहा है फोटो
कर्नाटक समेत पूरे देश में हिजाब को लेकर चल रहे घमासान का कनेक्शन अब झारखंड से जुड़ गया है। झारखंड में हिजाब को लेकर राजनीतिक बहसबाजी का दौर जारी है। छात्र और कई अन्य संगठन धरना प्रदर्शन पर कर रहे हैं। एक दूसरे पर एफआइआर दर्ज कराने की शुरुआत हो गई है।

रांची। कर्नाटक समेत पूरे देश में हिजाब को लेकर चल रहे घमासान का कनेक्शन अब झारखंड से जुड़ गया है। झारखंड में हिजाब को लेकर राजनीतिक बहसबाजी का दौर जारी है। छात्र और कई अन्य संगठन धरना प्रदर्शन पर कर रहे हैं। एक दूसरे पर एफआइआर दर्ज कराने की शुरुआत हो गई है।
— Amba Prasad (@AmbaPrasadINC) February 10, 2022
तेजी से वायरल हो रहा है एक फोटो
विवाद के बीच एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है। इस फोटो में कांग्रेस एमएलए अंबा प्रसाद और राहुल गांधी एक साथ नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस फोटो को वायरल कर लोगों ने पूछा है कि राहुल गांधी के साथ यह लड़की कौन है। कई लोगों ने आरोप लगाया है कि यह लड़की कर्नाटक में हिजाब पहनकर प्रदर्शनकारियों का प्रतिवाद करने वाली मुस्कान खान है।इस लड़की को कांग्रेस के एक्स प्रसिडेंट राहुल गांधी का नजदीकी बताया जा रहा है। वैसे सच्चाई यह है कि अंबा प्रसाद हजारीबाग जिले के बड़कागांव से कांग्रेस एमएलए हैं।
यह मैं हूं।@INCIndia पार्टी से बड़कागांव की विधायक।
— Amba Prasad (@AmbaPrasadINC) February 10, 2022
इस फोटो को कर्नाटक की बुर्का वाली लड़की कहकर कलह फैलाने की कोशिश की जा रही तो बता दूं हमारी पार्टी में सबको सम्मान और अधिकार है।भगवा वस्त्र हो या हिजाब।@JharkhandPolice कृपया ऐसे ट्वीट पर फेक कमेंट वालों पर कार्रवाई करें। https://t.co/vU1CnnLBMn
अंबा प्रसाद ने ट्विटर पर दिया जवाब
अंबा प्रसाद ने खुद इस विवाद का जवाब देते हुए अपने ट्विटर पर लिखा है कि कांग्रेस अध्यक्ष रहे राहुल गांधी के साथ जिस लड़की को मुस्कान खान बताया जा रहा है वह मुस्कान खान नहीं है, बल्कि मैं अंबा प्रसाद हूं।
विवाद फैलाने की कोशिश
एमएलए अंबा प्रसाद में अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है की इस फोटो को कर्नाटक की हिजाब वाली लड़की कहकर कलह फैलाने की कोशिश की जा रही। बता दूं हमारी पार्टी में सबको सम्मान और अधिकार है। भगवा वस्त्र हो या हिजाब।
बीजेपी अब नीचता पर उतरी ,महिलाओं का कर रही अपमान
एमएलए अंबा प्रसाद ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में कपड़ों के आधार पर किसी को शिक्षा से वंचित करने की सोच गलत है। हमें इस पर विचार करना चाहिए कि क्या रास्ता निकाल सकता है। मुझे इस विवाद के समाधान की उम्मीद है।अंबा प्रसाद ने कहा कि बीजेपी अब नीचता पर उतर आई है।उनकी फोटो वायरल कर जिस तरीके से बीजेपी प्रोपगंडा कर रही है, यह सरासर महिलाओं का अपमान है। अंबा ने कहा कि यह करतूत बीजेपी द्वारा प्रायोजित है। वह इस घटना के बाद से बेनकाब हो गई है। मुझे ऐसी उम्मीद नहीं थी कि बीजेपी इस कदर नीचता दिखायेगी। मुझे लग रहा था कि कुछ चीजें उनमें बची होंगी, लेकिन बीजेपी ने इस फोटो के माध्यम से अपनी नीचता दिखाने का काम किया है।
उल्लेखनीय कि यह फोटो तेजी से इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रही है। लोग इस पर तरह तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। इस फोटो को लेकर राजनीति गरमाई हुई है, लेकिन इस राजनीतिक घमासान के बीच अंबा प्रसाद ने स्पष्ट कर दिया है कि यह तस्वीर मुस्कान खान की नहीं है, बल्कि अंबा प्रसाद की है।