धनबाद:बीसीसीएल गोविंदपुर एरिया के डोमगढ़ में जोरदार आवाज के साथ धंसी जमीन, बन गया गोफ, गैस रिसाव
बीसीसीएल एरिया 3 गोविंदपुर के डोमगढ़ में बुधवार को अचानक जमीन धंस गई। जमीन धंसने कारण एक बड़ा गोफ बन गया है। गोफ से तेजी के साथ गैस और आग निकल रही है। इससे एरिया के लोगों में दशहत का माहौल है। हालांकि BCCL मैनेजमेंट की ओर से गोफ भराई कर दिया गया है।
धनबाद। धनबाद-बोकारो फोरलेन से लगभग 300 मीटर की दूरी पर बिलबेरा में बुधवार को अचानक जमीन धंस गई। जमीन धंसने कारण एक बड़ा गोफ बन गया है। गोफ से तेजी के साथ गैस और आग निकल रही है। इससे एरिया के लोगों में दशहत का माहौल है। हालांकि BCCL मैनेजमेंट की ओर से गोफ भराई कर दिया गया है।
अनहोनी की आशंका से इलाके के महिला-पुरूष सड़क पर उतर कर भू धंसान स्थल की तुरंत भरायी की मांग करने लगे। युवकों ने तेतुलिया साइडिंग मार्ग की ट्रांसपोर्टिंग बाधित क रदिया। महिलाओं ने गोविंदपुर एरिया ऑफिस पहुंचकर मैनेजमेंट के खिलाफ प्रदर्शन किया। बिलबेरा बस्ती के लोगो के साथ जीएम जीसी साहा, पीओ केके सिन्हा, एसके शरण ने वार्ता की। रोड पर बने गोफ की तुरंत भरायी कर और बाद में पाइप लाइन के जरिये नदी के पानी का इस्तेमाल करने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद दिन डेढ़ बजे ट्रांसपोर्टिंग का काम चालू हुआ।कतरास-महुदा मेन रोड के 100 मीटर की दूरी पर यह गोफ बना है। यदि रोड पर यह गोफ बनता तो किसी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था। बीसीसीएल की ओर से बालू और मिट्टी से गोफ की भराई की गयी है। डीएसपी निशा मुर्मू व बीसीसीएल अफसर मौके पर पहुंचकर छानबीन की। गोफ की भराई के लिए बीसीसी के लोग पोकलेन मशीन व पेलोडर लेकर पहुंचे तो लोकल लोगो ने विरोध किया। धर्माबांध ग्रामीण सड़क किनारे गोफ के एक साइड में मिट्टी गिराने जाने का विरोध के बाद कर्मियों ने काम बंद कर दिया। पीओ केके सिन्हा ने बताया कि यहां पहले डिपलेयरिंग (माइंस) चली है। कोयला निकला हुआ है। फिलहाल हाइवा-पेलोडर से मिट्टी से गोफ स्थल की भरायी की जायेगी। अभी आस-पास के लोगों को इससे कोई खतरा नहीं है।