बिहार: बक्सर में गंगा में बहती मिलीं 30-40 बॉडी, कोरोना से मौत की आशंका
यूपी के बाद अब बिहार के बक्सर में गंगा नदी में दर्जनों बॉडी बहते हुए दिखाई दिया है। कोरोना से मौत के बाद इन्हें गंगा में बहाने की आशंका से लोग सहमे हुए हैं।
पटना। यूपी के बाद अब बिहार के बक्सर में गंगा नदी में दर्जनों बॉडी बहते हुए दिखाई दिया है। कोरोना से मौत के बाद इन्हें गंगा में बहाने की आशंका से लोग सहमे हुए हैं।
डीएम अमन समीर ने शाम में प्रेस कांफ्रेस में बताया कि ये सभी बॉडी यूपी से बहकर यहां तक पहुंची हैं।चौसा के महादेवा घाट के किनारे 30 ब़ॉडी मिले हैं। यूपी बोर्डर पर स्थित होने से उधर से ही बॉडी के बहकर आने की बात कह रहे हैं। इससे पहले यूपी के हमीरपुर और कानपुर में यमुना में दर्जनों बॉडी दिखाई दी थीं।
बक्सर जिले के चौसा ब्लॉक के महादेवा घाट के पास सोमवार को लोगों ने घाट किनारे दर्जनों बॉडी को एक साथ बहते हुए देखा। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस और प्रशासनिक अफसरों को दी। लोगों का कहना है कि कोरोना से मौत की संख्या बढ़ने के कारण लोग अंतिम संस्कार करने की बजाय गंगा में बॉडी प्रवाहित कर रहे हैं। कुछ बॉडी किनारे लग गई हैं और कुछ आगे बह गई हैं। कई बॉडी कई सड़ी गली अवस्था में हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बॉडी यूपी की ओर से बहकर आ रही हैं। डीएम ने कहा कि 30 से 35 बॉडी के किनारे लग जाने की जानकारी मिली है।
घटना की जानकारी के बाद वहां अफसरों की एक टीम पहुंची थी।
बक्सर सदर के एसडीओ केके उपाध्याय ने बताया कि सभी बॉडी के संस्कार के निर्देश दिये गये हैं। मामले की छानबीन की जा रही है। उन्होंने कहा कि हम जांच करा रहे हैं कि ये बॉडी कहां से आया? वहीं, इससे सटे यूपी के बारा घाट पर भी 16 बॉडी गंगा में पानी के ऊपर उतराते मिले। इन बॉडी की दुर्गंध से आसपास के लोगों को परेसानी हो रही है।लोकल लोगों ने एनडीटीवी से कहा है कि लगभग 100-150 बॉडी अभी भी यहां तैर रही है। प्रशासन ने इसे हटाने को लेकर कोई एक्शन नहीं लिया है। लोगों ने कहा कि सीओ यहां आये और हटाने की बात कहकर चले गये।.घटना के बाद बक्सर के कई घाटों पर सीसीटीवी लगाने की तैयारी शुरू हो गई है। एक घाट पर सीसीटीवी लगाया भी जा चुका है। वहीं प्रशासन अब किसी भी तरह की रिस्क नहीं लेना चाहती है।