रक्षाबंधन के दिन 29 वर्ष बाद सर्वार्थ सिद्धि और आयुष्मान योग
देशभर में श्रावण माह की पूर्णिमा के दिन रक्षा बंधन का पवित्र त्योहार मनाया जाता है। इस बार तीन अगस्त सोमवार पूर्णिमा के दिन दो दुर्लभ संयोग बन रहे हैं। 29 वर्ष बाद भाइयों को सर्वार्थ सिद्धि और आयुष्मान योग के बीच राखी बंधवाने का अवसर मिलेगा।
धनबाद। देशभर में श्रावण माह की पूर्णिमा के दिन रक्षा बंधन का पवित्र त्योहार मनाया जाता है। इस बार तीन अगस्त सोमवार पूर्णिमा के दिन दो दुर्लभ संयोग बन रहे हैं। 29 वर्ष बाद भाइयों को सर्वार्थ सिद्धि और आयुष्मान योग के बीच राखी बंधवाने का अवसर मिलेगा। राखी के दिन सुबह 9:28 बजे पर भद्रा खत्म हो रहा है। इसके बाद पूरे दिन राखी बांधने के लिए शुभ है।
सोमवार की सुबह 9:31 से लेकर 11:00 बजे तक शुभ चौघडिय़ां है। इसके साथ ही दोपहर 12:15 बजे से 01:00 बजे तक अभिजीत मुहूर्त रहेगा। इसके बाद दोपहर 2:21 से शाम 7:20 तक चर, लाभ, अमृत की चौघडिय़ां है। भाई को राखी बांधने से पहले देवताओं को राखी जरूर बांधनी चाहिए। भाई को राखी बांधते वक्त उसके हाथों में अक्षत दे दें। राखी बांधने के बाद बहन हाथों में अक्षत लेकर भाई के सिर पर छिड़क दें। ऐसा करने से भाई दीर्घायु होते हैं।
रक्षाबंधन अनुष्ठान का समय - 09:28 से 21:14
अपराह्न मुहूर्त : 13:46 से 16:26
प्रदोष काल मुहूर्त : 19:06 से 21:14
पूर्णिमा तिथि आरंभ : 21:28 (2 अगस्त)
पूर्णिमा तिथि समाप्त : 21:27 (3 अगस्त)