Bihar: अरेराज के DSP ने एक झटके में काबू किया विशालकाय मगरमच्छ, मुंह में फंसाया जाल
बिहार के अरेराज में डीएसपी रंजन कुमार ने एक विशालकाय मगरमच्छ को पकड़कर ग्रामीणों को राहत दिया है। जितवारपुर गांव में घूम रहे मगरमच्छ को डीएसपी ने जाल और रस्से के फंदे से पकड़ा। वन विभाग की टीम भी रेस्क्यू में शामिल थी। मगरमच्छ को पकड़ने के बाद उसे डुमरिया घाट पुल के पास गंडक नदी में छोड़ दिया गया।
अरेराज। बिहार के अरेराज में डीएसपी रंजन कुमार ने एक विशालकाय मगरमच्छ को पकड़कर ग्रामीणों को राहत दिया है। जितवारपुर गांव में घूम रहे मगरमच्छ को डीएसपी ने जाल और रस्से के फंदे से पकड़ा। वन विभाग की टीम भी रेस्क्यू में शामिल थी। मगरमच्छ को पकड़ने के बाद उसे डुमरिया घाट पुल के पास गंडक नदी में छोड़ दिया गया। इससे गांव के लोगों को मगरमच्छ के भय से राहत मिल गयी है।
यह भी पढ़ें:Dhanbad: शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न करने के लिए जिला प्रशासन तैयार
अनुमंडल क्षेत्र के पीपरा पंचायत के जितवारपुर गांव में विगत चार दिन पूर्व लगभग नौ बजे रात में अचानक गांव की सड़क पर मगरमच्छ घूमते हुए देखा गया।ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए हल्ला करते हुए टॉर्च व अन्य रोशनी के माध्यम से उक्त मगरमच्छ को भागने का प्रयास किया, परंतु मगरमच्छ जितवारपुर गांव के पास एक तालाब में प्रवेश कर गया। रातभर ग्रामीण वन विभाग को फोन करते रहे, लेकिन वन विभाग के कर्मी गाड़ी नहीं होने की बात कह रात में नहीं पहुंचे।दूसरे दिन, वन विभाग की टीम तालाब से मगरमच्छ का रेस्क्यू करने में जुटी रही। इधर, मगरमच्छ नहीं मिलने से ग्रामीण रातभर जागने को मजबूर रहे। वहीं तालाब से मगरमच्छ निकलकर मंगलवार की रात पीपरा गांव के पास एक घर के पीछे धान के खेत में चीत्कार मारने लगा।
डीएसपी ने दिखायी बहादुरी
मगरमच्छ की चीत्कार सुनर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पर कैंप कर रही वन विभाग की टीम पहुंची, लेकिन बड़ा मगरमच्छ होने व चीत्कार सुनकर रेस्क्यू करने से पीछे हट गयी। मामले सूचना मिलते ही अरेरज डीएसपी रंजन कुमार, गोविंदगंज थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर राजू कुमार मिश्र व पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।ग्रामीणों के भय को देखते हुए व वन विभाग की टीम के रेस्क्यू से पीछे होने की स्थिति देख वो खुद ही मगरमच्छ को पकड़ने में जुट गये। डीएसपी का गोविंदगंज थाना पुलिस व वन विभाग की टीम के साथ गांव के युवकों ने साथ दिया। डीएसपी ने जाल व रस्से के फंदे के सहयोग से मगरमच्छ का अगला हिस्सा फंसा लिया। इसके बाद मगरमच्छ का रेस्क्यू कर लिया गया। ग्रामीणों द्वारा डीएसपी की हिम्मत की तारीफ की जा रही है। रेंजर नारायण लाल सेवक ने बताया कि पकड़े गये मगरमच्छ को डुमरिया घाट पुल के पास गंडक नदी में छोड़ दिया गया है।