धनबाद: मर्डर के बाद बीजेपी लीडर सतीश सिंह कोरोना पॉजिटिव, परिजनों को बॉडी सौंपने की मांग को लेकर रोड जाम (देखें VIDEO)

बैंक मोड़ के मटकुरिया विकास नगर में बुधवार को हुई बीजेपी लीडर सतीश सिंह की मर्डर से पार्टी के साथ-साथ आमलोग भी गुस्से में हैं। सतीष की मर्डर के खिलाफ लोकल लोगों ने गुरुवार को केन्दुआ बाजार के पास धनबाद-बोकारो मेन रोड को घंटो जाम किया। बीजेपी लीडर की बॉडी परिजनों को सौंपने व हत्यारों को अभिलंब अरेस्ट करने की मांग की गयी।

धनबाद: मर्डर के बाद बीजेपी लीडर सतीश सिंह कोरोना पॉजिटिव, परिजनों को बॉडी सौंपने की मांग को लेकर रोड जाम (देखें VIDEO)
  • केंदुआ में धनबाद – रांची रोड केंदुआ में घंटों जाम रहा
  • ICMR की गाइडलाइन के अनुसार प्रशासन ने कराया अंतिम संस्कार

धनबाद। बैंक मोड़ के मटकुरिया विकास नगर में बुधवार को हुई बीजेपी लीडर सतीश सिंह की मर्डर से पार्टी के साथ-साथ आमलोग भी गुस्से में हैं। सतीष की मर्डर के खिलाफ लोकल लोगों ने गुरुवार को केन्दुआ बाजार के पास धनबाद-बोकारो मेन रोड को घंटो जाम किया। बीजेपी लीडर की बॉडी परिजनों को सौंपने व हत्यारों को अभिलंब अरेस्ट करने की मांग की गयी। मौत के बाद सतीश की कोरोना जांच की गयी है जिसमें वे पॉजिटिव मिले हैं। संक्रमित पाये जाने के बाद प्रशासन ने बॉडी का बलियापुर के आमझर स्थित कोविड-19 श्मशान घाट दाह संस्कार कराया है।

प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी
सतीश के परिजन के साथ लोकल लोगों ने बॉडी की मांग को लेकर रोड जाम किया। पुलिस व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। रोड जाम में बड़ी संख्या में महिलाएं ,बुजुर्ग और युवाओं में आक्रोश देखा गया। लोगों के उग्र तेवर को देखते हुए आसपास के दुकानदारों ने अपनी दुकानें स्वत: बंद कर दी।समर्थकों का कहना था कि सतीश सिंह की करोना रिपोर्ट बुधवार तक नीगेटिव थी। गुरुवार को अचानक रिपोर्ट करोना पॉजिटिव कैसे आ गई। समर्थक जिला प्रशासन पर साजिश रचने का आरोप लगा रहे थे। समर्थकों ने इस दौरान सतीश सिंह सतीश सिंह अमर रहे, जिला प्रशासन हाय-हाय आदि नारे भी लगाये। इस दौरान एनएच-32 रोड के दोनों वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। 

तीन स्थानों पर किया सड़क जाम
इससे पहले सतीश समर्थकों ने केंदुआ-झरिया मार्ग को अलकुसा तालाब मोड़ के पास जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद केंदुआ पुल पहुंचकर धनबाद-बोकारो मेन रोड पर गनसाडीह-केंदुआडीह पुराना स्टेशन मोड़ के पास, केंदुआ-झरिया मार्ग में केंदुआडीह दुर्गा मंदिर के पास और केंदुआ मेन रोड में सिनेमा हॉल के पास बड़े-बड़े वाहनों को सड़क पर आड़े-तिरछे खड़ा कर सड़क जाम कर दिया था। सतीश की बॉडी का दाह संस्कार के दौरान बड़ी संख्या में बलियापुर पहुंच गये थे। वे लोग अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजिल अर्पित करना चाह रहे थे। 

एसआइटी गठित

सिटी एसपी सह प्रभारी एसएसपी आर.रामकुमार ने कहाहै कि सतीश मर्डर केस की जांच के लिए एसआइटी गठित की गयी है। डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) मुकेश कुमार के लीडरशीप में एसआइटी काम कर रही है। जल्द ही इस मर्डर केस का कुलासा कर लिया जायेगा। सतीश सिंह की मर्डर बुधवार को मटकुरिया में गोली मारकर कर दी गई। लोकल लोगों ने सतीश को पीएमसीएच पहुंचाय, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद स्वाब सैंपल लेकर ट्रूनेट मशीन से कोरोना जांच की गई। रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। 
चार अननोन क्रिमिनल के खिलाफ एफआइआर
कुस्तौर के रहने वाले सतीश सिंह को दिनदहाड़े मटकुरिया विकास नगर में बाइक सवार बाइक सवार क्रिमिनलों ने गोली मार दी। दो बाइक पर सवार चार क्रिमिनलों घटना को अंजाम दिया। क्रिमिनल विकास नगर होते हुए फरार हो गये। सतीष के सिर में गोली लगी थी। सतीश के बड़े भाई संतोष सिंह ने बैंकमोड़ पुलिस स्टेशन में दो बाइक पर सवार चार अननोन क्रिमिनलों के खिलाफ मर्डर की एफआइआर दर्ज कराया है।

बलियापुर के आमझर स्थित कोविड-19 श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार,भतीजे ने मुखाग्नि दी

सतीश सिंह का अंतिम संस्कार बलियापुर के आमझर स्थित कोविड-19 श्मशान घाट पर किया गया। उनके भतीजे ने मुखाग्नि दी। जिले में कोविड-19 पॉजिटिव  का परिजनों द्वारा अंतिम संस्कार का यह पहला मामला है। इससे पहले सतीश सिंह के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने पर पीएमसीएच प्रबंधन ने पार्थिव शरीर देने से इंकार कर दिया था। इसके बाद केंदुआ, कुसतौर और गोधर में समर्थकों ने रोड जाम कर दिया। घंटों रोड जाम के बाद प्रशासन ने शव परिजनों को सौंपने का फैसला किया।

पार्थिव शरीर शाम चार बजे परिजनों के हवाले किया गया। मौके पर धनबाद एमएलए राज सिन्हा समेत बीजेपी के अन्य लीडर समेत बड़ी संख्या में सतीश के समर्थक भी पोस्टमार्टम हाउस के बाहर मौजूद थे। पोस्टमार्टम हाउस से बॉडी को बलियापुर श्मशान घाट ले जाया गया। लगभग 40-45 वाहनों से 200 की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और समर्थक भी बलियापुर कोविड-19 श्मशान तक पहुंचे। हालांकि, श्मशान के अंदर 20 लोगों को ही प्रवेश की अनुमति मिली। शेष लोग बाहर मौजूद रहे।

पोस्टमार्टम हाउस में कोविड-19 सुरक्षा की व्यवस्था  नहीं

कोरोना पॉजिटिव होने के कारण PMCH ने सतीश सिंह का बॉडी देने से इन्कार कर दिया था। कहा गया कि इससे संक्रमण का खतरा है। हालांकि इस दौरान पोस्टमार्टम हाउस में उपस्थित हेल्थ स्टाफ भी पीपीई किट में नहीं थे। समर्थकों ने दबाव बनाया कि जब हेल्थ स्टाफ  बिना पीपीई किट के पोस्टमार्टम कर सकते हैं तो हमलोगअंतिम संस्कार क्यों नहीं किया जा सकता है। कुछ लोगों ने बॉडी को पॉजिटिव होने पर ही संदेह जताया है। अतत: हंगामा बढ़ता देख शव परिजनों को अंतिम संस्कार में शामिल होने की अनुमति दी गयी।