Bihar : विधानसभा मार्च लाठीचार्ज पर BJP जांच समिति ने जेपी नड्डा को सौंपी रिपोर्ट, कार्रवाई को बताया गवर्नमेंट प्रायोजित

बीजेपी की जांच कमेटी ने पटना में 13 जुलाई को आयोजित विधानसभा मार्च पर लाठीचार्ज मामले की रिपोर्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंप दी। पुलिस लाठीचार्ज में बीजेपी के जहानाबाद जिला महामंत्री विजय सिंह की मौत हो गई थी। वहीं, सैकड़ों कार्यकर्ता घायल हुए थे।

Bihar : विधानसभा मार्च लाठीचार्ज पर BJP जांच समिति ने जेपी नड्डा को सौंपी रिपोर्ट, कार्रवाई को बताया गवर्नमेंट प्रायोजित
जेपी नड्डा की रिपोर्ट सौंपते जांच कमेटी के सदस्य।
  • न्यायिक जांच अथवा सीबीआई से जांच कराने की मांग

पटना। बीजेपी की जांच कमेटी ने पटना में 13 जुलाई को आयोजित विधानसभा मार्च पर लाठीचार्ज मामले की रिपोर्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंप दी। पुलिस लाठीचार्ज में बीजेपी के जहानाबाद जिला महामंत्री विजय सिंह की मौत हो गई थी। वहीं, सैकड़ों कार्यकर्ता घायल हुए थे।

यह भी पढ़ें:Bihar : लव अफेयर में फंसा अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी, पैसा ऐंठता था बंग्लादेशी युवक, अरेस्ट


भाजापा की चार सदस्यीय जांच समिति के अध्यक्ष और झारखंड के एक्स सीएम एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने रिपोर्ट में कहा है कि लोकल लोगों और कार्यकर्ताओं से बात करने से एक चीज बिल्कुल स्पष्ट हुई कि उस दिन की घटना स्टेट गवर्नमेंट प्रायोजित हिंसा का हिस्सा है। रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस प्रशासन ने षड्यंत्र करके बीजेपी कार्यकर्ताओं को घेरा और उसके बाद बर्बरतापूर्ण तरीके से लाठीचार्ज कर दिया। पुलिसकर्मियों ने महिला व पुरुष, सभी पर ताबड़तोड़ लाठियां बरसाई। इसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के सिर पर गंभीर चोट आई। इस लाठीचार्ज में कई कार्यकर्ताओं के हाथ भी टूट गये हैं।

नीतीश-तेजस्वी गवर्नमेंट पर गंभीर आरोप
रिपोर्ट में कहा गया है कि नीतीश कुमार-तेजस्वी यादव सरकार ने बर्बरतापूर्ण पूर्व नियोजित लाठीचार्ज कर सैंकड़ों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं को घायल कर दिया। इसमें एक कार्यकर्ता की मौत हो गई। जांच समिति ने षड़यंत्रपूर्ण, बर्बर और अमानवीय लाठीचार्ज की हाइकोर्ट के वर्तमान न्यायाधीश से न्यायिक जांच अथवा सीबीआई से जांच कराने की मांग की है।
बीजेपी प्रसिडेंट जेपी नड्डा को विधानसभा मार्च में लाठीचार्ज मामले की रिपोर्ट सौंपने के दौरान समिति के अध्यक्ष रघुवर दास, समिति सदस्य एमपी मनोज तिवारी, बीडी राम और सुनीता दुग्गल, बिहार के एमएलसी संजय मयूख उपस्थित रहे।