बिहार: डीजीपी ने लिया बड़ा एक्शन, शराब का धंधा रोकने में विफल चार थानेदार सस्पेंड
डीजीपी एसके सिंघल ने बड़ा एक्शन लिया है। डीजीपी ने शराब कारोबार रोकने में विफल चार थानेदारों को सस्पेंड कर दिया है। इनके खिलाफ डिपार्टमेंटल प्रोसिडिंग भी शुरु कर दी गई है। पटना के कंकड़बाग, वैशाली के गंगाब्रिज और मुजफ्फरपुर के अहियापुर व मीनापुर के थानेदार को सस्पेंड किया गया है।
पटना। डीजीपी एसके सिंघल ने बड़ा एक्शन लिया है।डीजीपी ने शराब कारोबार रोकने में विफल चार थानेदारों को सस्पेंड कर दिया है। इनके खिलाफ डिपार्टमेंटल प्रोसिडिंग भी शुरु कर दी गई है। पटना के कंकड़बाग, वैशाली के गंगाब्रिज और मुजफ्फरपुर के अहियापुर व मीनापुर के थानेदार को सस्पेंड किया गया है।
पुलिस हेडक्वार्टर के अनुसार 25 नवम्बर को कंकड़बाग पुलिस स्टेशन एरिया में मद्यनिषेध की टीम द्वारा की गई कार्रवाई में अशोक नगर से शराब की बरामदगी हुई थी। इससे पहले भी अशोक नगर में कई बार शराब बरामद हुआ था। डीजीपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कंकड़बाग के थानेदार अजय कुमार को सस्पेंड कर दिया है। पुलिस की मद्यनिषेध टीम ने गंगाब्रिज पुलिस स्टेशन एरिया दीवान टोक स्थित तालाब के पास 25 नवम्बर को ही से चलाये जा रहे शराब भट्ठी को ध्वस्त किया था। सरायपुर निवासी को स्प्रीट के साथ पकड़ा गया था। शराबबंदी के बावजूद शराब कारोबार होने को थानेदार की विफलता मानते हुए गंगाब्रिज के थानेदार पंकज कुमार संतोष भी सस्पेंड किये गये हैं।
मुजफ्फारपुर के अहियापुर और मीनापुर के थानेदारों पर भी गिरी गाज
मुजफ्फारपुर जिले के अहियापुर और मीनापुर के थानेदारों को भी सस्पेंड किया गया है। मीनापुर पुलिस स्टेशन एरिया में दो नवम्बर को विधानसभा चुनाव के दौरान शराब व नोट बांटते वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस हेडक्वार्टर द्वारा इसकी जांच कराई गई। जांच में यह बात सामने आई की मोहनपुर में एलजेपी कैंडिडेट के पक्ष में वोट के लिए खानेजादपुर निवासी सुबोध कौशिक द्वारा शराब और रुपया बांटा जा रहा था। थानेदार ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी की डिक्की से मौ बोतल शराब और पैसे के लेनदेन से जुड़े कागज बरामद किये। थानेदार ने आरोपी को सरकारी गाड़ी में बैठाने की जगह उसकी ही गाड़ी, जिसे वह खुद चला रहा था, थाने ले जाने लगे। रास्ते में समर्थकों ने सुबोध कौशिक को पुलिस के कब्जे से छुड़ा लिया। जांच रिपोर्ट के आधार पर थानेदार अविनाश चंद्र को सस्पेंड कर दिया गया है।अहियापुर के मुरादपुरभरत में 25 नवम्बर को मुकेश कुमार के घर रेड में शराब के विभिन्न ब्रांड के रैपर, बोतल का ढक्कन, खाली बोतल के अलावा गहरा चौक से विदेशी शराब बरामद हुई थी। पुलिस स्टेशन एरिया में शराब फैक्ट्री और शराब की ब्रिकी को थानेदार दिनेश कुमार की विफलता मानते हुए सस्पेंड कर दिया गया है।