Bihar: पटना साहिब में फोटो खिंचवाने को लेकर भिड़े कांग्रेसी, गाली-गलौज, जमकर लात-घूंसे भी चले

बिहार में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पटना साहिब में फोटो खिंचवाने को लेकर भिड़े कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भिड़ंत हो गयी। गाली-गलौज के साथ-साथ जमकर लात-घूंसे भी चले। सीनीयर लीडर्स ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया। 

Bihar: पटना साहिब में फोटो खिंचवाने को लेकर भिड़े कांग्रेसी, गाली-गलौज, जमकर लात-घूंसे भी चले

पटना। बिहार में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पटना साहिब में फोटो खिंचवाने को लेकर भिड़े कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भिड़ंत हो गयी। गाली-गलौज के साथ-साथ जमकर लात-घूंसे भी चले। सीनीयर लीडर्स ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया। 

यह भी पढ़ें:Chitrakoot जेल के बंद कमरे में मुख्तार के बेटे-बहू की मुलाकात, सुपरिटेंडेंट और जेलर समेत सात के खिलाफ FIR


बिहार में बांका जिले के  मंदार से आरंभ हुई कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा शुक्रवार की सुबह हाजीपुर से चल कर पटना पहुंची। कुम्हरार स्थित धनुकी मोड़ के समीप कांग्रेसियों ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में तिरंगा, बैंड बाजा और फूलों से यात्रा का स्वागत किया। इसके बाद यह यात्रा पटना साहिब पहुंची। तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में एक तरफ जहां कांग्रेसी नेता मत्था टेक गुरुघर का आशीर्वाद ले रहे थे, तो दूसरी तरफ उनके कार्यकर्ता एक-दूसरे पर लात-घूंसे चला रहे थे। फोटो खिंचवाने को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ता पप्पू त्रिवेदी व शम्मी कपूर के बीच गुरुद्वारा में मारपीट हो गयी। 

बताया जाता है कि सीनीयर लीडर्स के साथ फोटो खिंचवाने के विवाद को लेकर दोनों कार्यकर्ताओं के बीच पहले बहसबाजी शुरू हुई। देखते-ही-देखते दोनों के बीच गाली-गलौज व धक्का मुक्की होने लगी। इस दौरान गुरुद्वारे में अफरा-तफरी मच गई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह समेत अन्य नेताओं एवं सुरक्षाकर्मियों ने बीच-बचाव कर दोनों को शांत कराया। 
बीजेपी प्रवक्ता  ने वीडियो शेयर कर कसा तंज
बिहार बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने उक्त घटना का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ये जूतम-पैजार का दृश्य किसी सड़कछाप लुच्चों-टपोरियों का नहीं, ये हैं कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी के वीर सिपाही। पटना में हरिमंदिर साहिबजी परिसर में एक-दूसरे को लात-घूंसा लगा गाली-गलौज कर रहे हैं। राहुल गांधी को 'भारत जोड़ो यात्रा' की जगह 'कांग्रेस जोड़ो यात्रा' करनी चाहिए।

पटना में जहां-जहां से गुजरी कांग्रेस की यात्रा
पटना साहिब गुरुद्वारा के बाद कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पादरी की हवेली चर्च, बड़ी पटनदेवी शक्तिपीठ और दरगाह रोड स्थित मजार गई, जहां सभी ने दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष ने पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन किया। आलमगंज में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शकीलुज्जमा, इंतेखाब आलम, सुलतानगंज में वसी अख्तर, दरगाह रोड में दौलत इमाम ने यात्रा का स्वागत किया।
अखिलेश सिंह ने बीजेपी पर साथा निशाना
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने इस दौरान कहा कि सीएम नीतीश कुमार जब बीजेपी के गठबंधन से निकल गये, तब बीजेपी के लिए बिहार में अब कोई जगह नहीं है। 2024 में बिहार की जनता एक भी सीट भाजपा को नहीं देगी। उन्होंने कहा कि होम मिनिस्टर अमित शाह के बिहार दौरे से महागठबंधन को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। कोई भी, कहीं भी आने-जाने के लिए स्वतंत्र है। आयें लेकिन तनाव न फैलायें। सांप्रदायिक एजेंडे पर बात नहीं करें। बिहार सांप्रदायिक सौहार्द की धरती रही है। इसमें कोई त्रुटि नहीं करे।