झारखंड: 18 आइएएस अफसरों का ट्रांसफर, उमाशंकर सिंह धनबाद व छवि रंजन बने रांची डीसी
झारखंड गवर्नमेंट ने मंगलवार को 18 आइएएस अफसरों का ट्रांसफर किया है। राजधानी रांची, धनबाद समेत 15 जिले के डीसी को बदल दिया गया है।
- नैन्सी सहाय, हर्ष मंगला और राय महिमापत रे समेत अन्य को फिलाहल कार्मिक में योगदान देने का निर्देश
रांची। झारखंड गवर्नमेंट ने मंगलवार को 18 आइएएस अफसरों का ट्रांसफर किया है। राजधानी रांची, धनबाद समेत 15 जिले के डीसी को बदल दिया गया है।
उमाशंकर को धनबाद का डीसी बनाया गया है। वेटिंग फॉर पोस्टिंग कर रहे मनीष रंजन को कोल्हान कमिश्नर, राजेश कुमार शर्मा को सूचना प्रोद्योगिकी एवं ई गर्वनेंस का सेकेरटेरी, के श्रीनिवासन को प्रभारी सचिव खान एवं भूत्तव विभाग बनाया गया है।
उमाशंकर सिंह को परियोजना निदेशक से धनबाद डीसी, छवि रंजन कृषि निदेशक को रांची डीसी, फैज अक अहमद परिवहन आयुक्त को जामताड़ा डीसी बनाया गया है। राजेश कुमार पाठक विशेष सचिव कृषि पशुपालन को गढ़वा डीसी,चितरंजन कुमार पशुपालन निदेशक साहिबगंज डीसी,दिलीप टोप्पो संयुक्त निर्वाचन आयुक्त को लोहरदग्गा डीसी, शिशिर कुमार सिन्हा आयुक्त आदिवासी कल्याण को गुमला डीसी, राजेश सिंह विशेष सचिव उच्च शिक्षा अब बोकारो डीसी होंगे।
कमलेश्वर प्रसाद सिंह नगर आयुक्त हजारीबाग को देवघर डीसी,सूरज कुमार खूंटी डीसी को जमशेदपुर डीसी. शशि रंजन गुमला डीसी को पलामू डीसी, दिव्यांशु झा संयुक्त सचिव योजना सह वित्त चतरा डीसी, सुशांत गौरव निदेशक उच्च शिक्षा को सिमडेगा डीसी,भोर सिंह यादव वाणिज्य कर आयुक्त गोड्डा डीसी, शशि रंजन कारा महानिरीक्षक को खूंटी डीसी बनाया गया है। डीसी से हटाये गये सभी अफसरों को कार्मिक में योगदान देने को कहा गया है।