बिहार: रोहतास में मजदूर को इनकम टैक्स ने दिया करोड़ों का नोटिस 

बिहार के रोहतास जिले में करगहर ब्लॉक हेडक्वार्टर स्थित बाखेती  के एक मजदूर को इनकम टैक्सी की टीम द्वारा दबिश दी गयी है। आईटी की टीम ने मजदूर को करोड़ों रुपये टचैक्स की नोटिस थमाया है। इससे मजदूर का परिवार सकते में आ गया है।

बिहार: रोहतास में मजदूर को इनकम टैक्स ने दिया करोड़ों का नोटिस 
  • मजदूर के बैंक अकाउंट्स से करोड़ों का ट्रांजेक्शन 
पटना। बिहार के रोहतास जिले में करगहर ब्लॉक हेडक्वार्टर स्थित बाखेती  के एक मजदूर को इनकम टैक्सी की टीम द्वारा दबिश दी गयी है। आईटी की टीम ने मजदूर को करोड़ों रुपये टचैक्स की नोटिस थमाया है। इससे मजदूर का परिवार सकते में आ गया है।
बैंक अकाउंट्स से करोड़ो के लेनदेन पर जारी हुआ नोटिस
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से दो दिन पहले मजदूर मनोज के बैंक अकाउंट्स से करोड़ों रुपये के लेनदेन की बात कहते हुए उसे करोड़ों रुपये का टैक्स जमा करने का नोटिस थमा दिया है। मनोज बाखेती स्थित घर पर लगभग छह माह पहले आया है। मनोज ने बताया कि वह कई प्रांतों की प्राइवेट कंपनी में मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। इस दौरान उन्होंने पंजाब, हरियाणा व दिल्ली के कंपनियों में काम किया था। वह प्रति माह 10 से 12 हजार रुपये महीना कमाकर परिवार का गुजारा किया।
फ्रॉड की आशंका 
मनोज ने आशंका जताई है कि जिस जगह वह रहता था, वहां बैंक में अकाउंट्स खोलने के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड जमा किया था। इन्हीं दस्तावेजों से किसी ने फर्जी एकाउंट खोलकर लेनदेन किया है। मनोज ने इनकम टैक्स डिपाट4मेंट से इसकी जांच करने की गुहार लगाई है। 
मजदूर के घर की हालत देख आइटी अफसर भी चौंके
ग्रामीणों के अनुसार, दो दिन पहले मनोज के घर इकमटैक्स की टीम ने मनोज के घर पर नोटिस दिया है। नोटिस के बाद उसके परिवार समेत आसपास के लोगों के भी होश उड़ गये। गांव में तरह-तरह की चर्चा होने लगी है। घर की माली हालत देखने के बाद इनकम टैक्स के अफसरों को भी विश्वास नहीं हुआ कि यह मजदूर इतनी बड़ी राशि का टर्नओवर कर सकता है।इस संबंध में आइटी अफसरों ने कहा कि यह सिस्टम जेनरेटेड नोटिस है। ऊपर के निर्देश पर लोकल ने नोटिस दिया है।