धनबाद: अब प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना संक्रमित का इलाज करने की तैयारी, एक माह का टारगेट फिक्स

अब कोयला राजधानी धनबाद में कोरोना वायरस संक्रमित पेसेंट का इलाज प्लाज्मा थेरेपी किया जायेगा। डीसी उमा शंकर सिंह ने शुक्रवार को समाहरणालय सभागार इस मामले को लेकर डॉक्टरों के साथ बैठक की।

धनबाद: अब प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना संक्रमित का इलाज करने की तैयारी, एक माह का टारगेट फिक्स
  • डेडिकेटेड कोविड सेंटर भूली व धनबाद  मेंटेली मेडिसीन सर्विस शुरु, डीसी ने पेसेंट का हालचाल लिया
  • कोविड हॉस्पीटल  व डीसीएचसी  में फायरफाइटिंग उपकरण लगाने का निर्देश
  • 68 वर्षीय बुजुर्ग, 62 वर्षीय महिला सहित आठ ने दी कोरोना को मात
  •  बीस नये कंटेनमेंट जोन बने,कर्फ्यू  लगा

धनबाद। अब कोयला राजधानी धनबाद में कोरोना वायरस संक्रमित पेसेंट का इलाज प्लाज्मा थेरेपी किया जायेगा। डीसी उमा शंकर सिंह ने शुक्रवार को समाहरणालय सभागार इस मामले को लेकर डॉक्टरों के साथ बैठक की। डीसी ने प्लाज्मा थेरेपी कोरोना पेसेंट का इलाज  शुरू करने के लिए आवश्यक उपकरण, लागत, मैनपावर, इंडियन कैंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च, नई दिल्ली से चेक लिस्ट तथा रिम्स, रांची से इलाज प्रारंभ करने की प्रक्रिया की जानकारी शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

डीसी ने कहा कि मशीन और उपकरणों की खरीद लंबे समय की योजना बनाकर करना है। मशीन सप्लायर से उसके रखरखाव के लिए भी करार करना है। उन्होंने ने प्लाजमा थेरेपी से इलाज शुरु करने के लिए एक माह का टारगेट फिक्स किया है। पीएमसीएच के डॉ अजय कुमार ने बताया कि  इलाज के लिए प्लाज्मा फेरेसिस मशीन, बल्ड को रिजर्व  रखने के लिए माइनस 40 डिग्री सेंटीग्रेड टेंपरेटचर का रेफ्रिजरेटर, पीएच मीटर व अन्य उपकरणों की आवश्यकता होगी।पीएमसीएच में कार्यरत गुणाधर पंडित ने रांची रिम्स में ब्लड से प्लाज्मा को अलग करने की एक साल की ट्रेनिंग ली है। गुणाधर अब दो दिन में सारी जानकारी डीसी को उपलब्ध करा देंगे। बैठक में सिविल सर्जन डॉ गोपाल दास, पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ शैलेंद्र कुमार समेत अन्य उपस्थित थे। 

 डेडिकेटेड कोविड सेंटर भूली व धनबाद  मेंटेली मेडिसीन सर्विस शुरु, डीसी ने पेसेंट का हालचाल लिया

डीसी उमा शंकर सिंह ने शुक्रवार कक बीसीसीएल के भूली अस्पताल तथा सदर अस्पताल में अपने आवासीय कार्यालय से टेलीकॉंफ्रेंसिंग के माध्यम से पेसेंट से बात की। उन्होंने हॉस्पीटल में कोरोना का इलाज करा रहे पेसेंट का हालचाल पूछा। उनसे बातचीत की। हॉस्पीटल की व्यवस्था के संबंध में पृच्छा की। पेसेंट का मनोबल बढ़ाया और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। साथ ही डॉक्टरों की परामर्श का पालन करने, नियमित योगाभ्यास करने, हमेशा सकारात्मक सोच रखने तथा दृढ़ आत्मविश्वास के साथ रहने की सलाह दी।

डीसी ने पेसेंट  को आश्वस्त किया कि टेलीमेडिसिन सर्विस के द्वारा उन्हें अच्छे डॉक्टरों से परामर्श मिलेगा। जो डॉक्टर अधिक आयु के हैं एवं चलने फिरने में असमर्थ है वे भी पेसेंट को स्वस्थ होने के लिए परामर्श देंगे। दोनों हॉस्पीटल टेलीमेडिसिन सेवा शुरू होने से वहां एडमिट पेसेंट के चेहरे खुशी से खिल उठे।इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉक्टर गोपाल दास, आईडीएसपी के नोडल पदाधिकारी डॉक्टर एस एम जफरुल्लाह भी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि पांच अगस्त को डीसी ने संक्रमित पेसेंट को विडियो कॉन्फ्रेंसिंग से विशेषज्ञ चिकित्सकों की सलाह उपलब्ध कराने के लिए सदर अस्पताल, क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली, बीसीसीएल अस्पताल भूली तथा निरसा पॉलिटेक्निक में हाई स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्शन तत्काल स्थापित करने का आदेश दिया था। इसी कड़ी में आज बीसीसीएल हॉस्पीटल भूली तथा सदर अस्पताल में यह सेवा शुरू हो गई। शीध्र अन्य अस्पतालों में भी यह सेवा शुरू हो जायेगी।
कोविड हॉस्पीटल  व डीसीएचसी  में फायरफाइटिंग उपकरण लगाने का निर्देश

डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद,  उमा शंकर सिंह ने जिला अग्निशमन पदाधिकारी को 24 घंटे के अंदर सभी कोविड अस्पताल एवं डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में फायर फाइटिंग उपकरण लगाने का निर्देश दिया है।डीसी ने कोविड-19 अस्पताल (सेंट्रल अस्पताल), सदर अस्पताल, पीएमसीएच कैथ लैब के डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर, क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली, बीसीसीएल अस्पताल भूली, निरसा पॉलिटेक्निक, टाटा अस्पताल जामाडोबा तथा टेलिफोन एक्सचेंज रोड स्थित श्री श्री लक्ष्मी नारायण ट्रस्ट अस्पताल में अग्निशमन उपकरण को स्थापित करने एवं रीफिलिंग करने का आदेश दिया है।
68 वर्षीय बुजुर्ग, 62 वर्षीय महिला सहित आठ ने दी कोरोना को मात

कोविड-19 हॉस्पीटल (सेंट्रल हॉस्पीटल) से शुक्रवार  की देर रात एक 68 वर्षीय बुजुर्ग, एक 62 वर्ष की महिला सहित 8 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए। सभी को हॉस्पीटल से डिस्चार्ज किया गया।इस संबंध में डीसी उमा शंकर सिंह ने बताया कि कोरोनावयरस को हराने वालों में दो बुजुर्ग है। इसमें एक 68 वर्ष के पुरुष, एक 62 वर्ष की महिला और अन्य 6 लोग है। सभी को 14 दिनों के होम कोरेंटिन के लिए एंबुलेंस से उनके घर भेज दिया है।हॉस्पीटल से डिस्चार्ज होने के बाद सभी को हेल्थ किट प्रदान की गई। कोविड 19 अस्पताल के नोडल पदाधिकारी डॉ आलोक विश्वकर्मा, डॉ राजेश कुमार ने सभी को घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनने, शारीरिक दूरी का पालन करने तथा नियमित रूप से दवाइयां एवं पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी।

 बीस नये कंटेनमेंट जोन बने,कर्फ्यू  लगा

धनबाद, झरिया, बलियापुर, बाघमारा, पुटकी में कोरोनावयरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद,  उमा शंकर सिंह के निर्देश पर एसडीएम राज महेश्वरम ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है। 

धनबाद में कौशल्या भवन, मिट्ठू रोड। अंबे विला अपार्टमेंट, धोवाटांड, शास्त्री नगर। संघवी कॉलोनी नियर पाटलिपुत्र नर्सिंग होम। मनईटांड में कुम्हार पट्टी रोड नियर आटा चक्की। मनईटांड में कुम्हार पट्टी रोड नियर हनुमान मंदिर। मनईटांड कुमारपट्टी रोड नियर मुन्नी देवी पीडीएस दुकाान। मनईटांड में कुम्हार पट्टी रोड नियर गणेश मंदिर।

झरिया अंचल में बागडिगी। फतेहपुर लेन। पोद्दार पाड़ा नियर ब्राह्मण धर्मशाला। बस्ताकोला नियर जगदंबा फर्नीचर। सोना पट्टी नियर गोविंदा स्वीट्स। काली मंदिर के पास नुनुडीह।बाघमारा ब्लॉक में महथाडीह थाना नंबर 255। डुमरा दक्षिण के राजस्व ग्राम डुमरा थाना नं 99। मोहलीडीह थाना नंबर 229।पुटकी अंचल के बालूडीह में 3 तथा बलियापुर प्रखंड के चांदकुइया के गोलमारा में कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन बनाया गया है।

इन क्षेत्रों में कर्फ्यू के दौरान मोटरसाइकिल, टैक्सी, ऑटो रिक्शा, बसें, ई रिक्शा, रिक्शा के संचालन सहित किसी भी सार्वजनिक परिवहन सेवाओं के परिचालन पर पूर्ण प्रतिबंध डरहेगा। अपवाद में स्वास्थ्य की तत्काल आवश्यकता को देखते हुए अस्पताल तक परिवहन की सुविधा को इससे बाहर रखा जायेगा।कर्फ्यू के दौरान सभी दुकानें, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, कार्यालय, फैक्ट्री, गोदाम, साप्ताहिक हाट बाजार आदि की संपूर्ण गतिविधियां तत्काल प्रभाव से बंद रहेगी।सभी तरह के निर्माण कार्य तत्काल प्रभाव से स्थगित रहेंगे तथा सभी धार्मिक स्थल दर्शनार्थियों के लिए पूर्णतः बंद रहेंगे।

कोई कोरोनावायरस से पीड़ित हो या कोरोनावायरस से पीड़ित के संपर्क में आया हो या वैसे व्यक्ति जो कोरोनोवायरस से प्रभावित देशों के प्रवास से जिले के क्षेत्र में प्रवेश किया हो, वे व्यक्ति इसकी शीघ्र सूचना या विस्तृत आवश्यक जानकारी प्रदान करने हेतु बाध्य होंगे। संबंधित व्यक्ति या उनके परिवार के सदस्यों के द्वारा यथाशीघ्र जिला स्तरीय, प्रखंड स्तरीय, पंचायत स्तरीय चिकित्सालय को सूचित करना होगा। प्रभावित स्थल, वार्ड या ग्राम के लोग भौतिक परीक्षण, क्वॉरेंटाइन और इनकी आइसोलेशन एवं चिकित्सा हेतु अपेक्षित सहयोग करेंगे।
नौ कंटेनमेंट जोन में कर्फ्यू निरस्त दं प्र सं की धारा 144 के तहत रहेगी निषेधाज्ञा

विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना पोजिटिव व्यक्ति मिलने के बाद डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद  उमा शंकर सिंह के निर्देश पर संक्रमित व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेंनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण किया गया था। साथ ही एसडीएमराज महेश्वरम द्वारा कंटेंनमेंट जोन में कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किया गया था।इन क्षेत्रों में कोविड-19 से ग्रसित व्यक्ति का मेडिकल रिपोर्ट नेगेटिव होने तथा ग्रसित व्यक्ति के संबंधियों एवं उन क्षेत्रों में किसी भी व्यक्ति के कोविड-19 पोजिटिव नहीं होने के कारण वहां तत्काल प्रभाव से कर्फ्यू को निरस्त करने का आदेश दिया है। 

ये क्षेत्र हुए कर्फ्यू से मुक्त 

धनबाद के धीरेंद्रपुरम, नियर शिव शक्ति मंदिर। सिटी सेंटर आवासीय परिसर, जालान अस्पताल के पास। कैलाश भवन, एच ई स्कूल, भिस्तीपाड़ा। श्रीनगर कॉलोनी रोड, मनईटांड। मिशन ऑफ नोलेज स्कूल, श्मशान रोड चिरागोड़ा।झरिया के गुप्ता बिल्डिंग के पास, सब्जी पट्टी। राजा गढ़। शाइनिंग स्टार क्लब के पास बरारी। निरसा के बेलकूपा।कर्फ्यू निरस्त करने के बाद भी यहा दं प्र सं की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी।