बिहार: हाजीपुर आदित्य ज्वेलर्स में एक करोड़ से अधिक की लूट, CCTV का डीवीआर भी ले गये बदमाश

हाजीपुर में आधा दर्जन क्रिमिनलों ने टाउन पुलिस स्टेशन एरिया के अनवरपुर चौक के पास स्थित आदित्य ज्वेलर्स दुकान से एक करोड़ रुपये से ऊपर के सोने-चांदी की ज्वेलरी एवं लगभग नौ लाख रुपये कैश लूट लिए। क्रिमिनल दुकान में मौजूद दो कस्टमर व शॉप के स्टाफ से मोबाइल, पर्स समेत महिला कस्टमर्स की ज्वेलरी छीन लिये। क्रिमिनलों का दल दुकानदार का मोबाइल एवं सीसीटीवी का डीवीआर लेकर सिनेमा रोड की ओर भाग निकले।

बिहार: हाजीपुर आदित्य ज्वेलर्स में एक करोड़ से अधिक की लूट, CCTV का डीवीआर भी ले गये बदमाश
  • कस्टमर बन दुकान में घुसे क्रिमिनलों ने 15 मिनट में दिया लूट की वारदात को अजाम

हाजीपुर। हाजीपुर में आधा दर्जन क्रिमिनलों ने टाउन पुलिस स्टेशन एरिया के अनवरपुर चौक के पास स्थित आदित्य ज्वेलर्स दुकान से एक करोड़ रुपये से ऊपर के सोने-चांदी की ज्वेलरी एवं लगभग नौ लाख रुपये कैश लूट लिए। क्रिमिनल दुकान में मौजूद दो कस्टमर व शॉप के स्टाफ से मोबाइल, पर्स समेत महिला कस्टमर्स की ज्वेलरी छीन लिये। क्रिमिनलों का दल दुकानदार का मोबाइल एवं सीसीटीवी का डीवीआर लेकर सिनेमा रोड की ओर भाग निकले।

18 महीने में 36 रुपये महंगा हो गया पेट्रोल, डीजल 26.58 रुपये महंगा, कांग्रेस ने किया 15 दिन आंदोलन का ऐलान 

घटना की सूचना मिलते ही एसपी मनीष, हाजीपुर सदर एसडीपीओ राघव दयाल एवं टाउन पुलिस स्टेशन की पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन की। क्रिमिनलों ने अंदर घुसते ही ज्वलेरी शॉप के मालिक अमृत को गन प्वाइंट पर लिया।ल गभग 15 मिनट तक लूट-पाट की घटना को अंजाम दिया। अनवरपुर चौक स्थित आदित्य ज्वेलर्स में हर दिन की तरह दुकानदार और स्टाफ बैठे हुए थे। शाम पौने सात बजे अचानक एक युवक मास्क लगाये घुसा और ज्वेलरी दिखाने की बात कही। इस पर दूकानदार ने कहा कि मास्क निकाल लीजिए। उस युवक ने पिस्टल निकाल लिया। इसी दौरान दो अन्य क्रिमिनल भी मास्क लगाए ही घुसे और लूटपाट शुरू कर दी। दुकानदार और स्टाफ डर गये।

दुकानदार ने बताया कि अपराधियों ने लगभग एक करोड़ से ज्यादा की ज्वेलरी व लगभग आठ से नौ लाख रुपये कैश लूटा है। आर्म्स के बल पर क्रिमिनलों ने स्टाफ व कस्टमर को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद दुकान से सारे जेवरात लूट लिये। ज्वेलरी खरीदने अपने बेटे के साथ आई महिला के साथ भी लूटपाट की गई। बेटे की चेन, पैसा एवं मोबाइल भी क्रिमिनल ले गये। । दुकानदार का कहना है कि करीब एक करोड़ रुपये से अधिक के जेवरात व कैश की लूट हुई है।