संसद भवन में इंट्री के लिए फर्जी पास बनाने के मामला: बिहार के माइंस मिनिस्टर के आप्त सचिव समेत दो अरेस्ट

दिल्ली पुलिस ने संसद भवन में प्रवेश के लिए फर्जी पास बनाने के मामले में बिहार के माइंस मिनिस्टर जनक राम के आप्त सचिव बबलू आर्या गोपालगंज पुरानी चौक से एक साइबर कैफे संचालक महेश कुमार को अरेस्ट आप्त सचिव बबलू आर्या को तीन दिन पूर्व दिल्ली में अरेस्ट किया गया था। बबलू पर  संसद भवन में इंट्री को लेकर फर्जी पास बनवाने का आरोप है। 

संसद भवन में इंट्री के लिए फर्जी पास बनाने के मामला: बिहार के माइंस मिनिस्टर के आप्त सचिव समेत दो अरेस्ट
आरोपी बबलू आर्या (फाइल फोटो)।
  • जाली एंट्री पास पर संसद में एक साल तक घूमता रहा मिनिस्टर का पीए

पटना। दिल्ली पुलिस ने संसद भवन में प्रवेश के लिए फर्जी पास बनाने के मामले में बिहार के माइंस मिनिस्टर जनक राम के आप्त सचिव बबलू आर्या गोपालगंज पुरानी चौक से एक साइबर कैफे संचालक महेश कुमार को अरेस्ट आप्त सचिव बबलू आर्या को तीन दिन पूर्व दिल्ली में अरेस्ट किया गया था। बबलू पर  संसद भवन में इंट्री को लेकर फर्जी पास बनवाने का आरोप है। 

बिहार: हाजीपुर आदित्य ज्वेलर्स में एक करोड़ से अधिक की लूट, CCTV का डीवीआर भी ले गये बदमाश

मामले में गोपालगंज के जेडीयू एमपी डॉ आलोक कुमार सुमन ने PMO, होम मिनिस्टर, लोकसङा स्पीकर व  दिल्ली पुलिस कमिश्नर से लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। एमपी ने यह शिकायत तीन सितंबर 2021 को कंपलेन थी। डॉ. सुमन ने बताया कि उनके फर्जी हस्ताक्षर और गलत तरीके से लेटर पैड का इस्तेमाल कर बबलू आर्य के द्वारा तीन जून 2019 से दो जून 2020 तक संसद भवन में प्रवेश पत्र बनाया गया था। इसी को लेकर उन्होंने लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। क्योंकि यह देश के सुरक्षा से जुड़ा मामला था। शिकायत के बाद मामले की दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू की थी। आप्त सचिव बबलू आर्या को अरेस्ट करने के बाद दिल्ली पुलिस उसे लेकर गोपालगंज पहुंची। फिर उसकी निशानदेही पर साइबर कैफे संचालक को अरेस्ट कर लिया। संसद भवन में प्रवेश के लिए बबलू आर्य ने फर्जी तरीके से खुद का और गोपालगंज के रहने वाले महेश का भी पास बनवाया था।

मिनिस्टर बोले- आरोपी मेरा कोई संबंध नहीं

बिहार के खान-भूतत्व मंत्री जनक राम ने बताया कि जब मुझे इसकी जानकारी मिली तो एक महीने पहले ही बबलू कुमार आर्य को डिसमिस कर दिया था। उसकी तमाम सुविधाओं को खत्म कर दिया था।अभी उससे मेरा कोई संबेध नहीं है। यह जांच का विषय है, कानून अपना काम कर रहा है। मैं मामले में कानून का साथ दे रहा हूं।

उल्लेखनीय कि गोपालगंज से डॉ आलोक सुमन से पहले BJP से जनक राम एमपी हुआ करते थे। 2019 में गोपालगंज सीट JDU के खाते में जाने से जनक राम को टिकट नहीं मिल पाया। वहां से डॉ आलोक सुमन को टिकट दिया गया। फिर BJP ने जनक राम को MLC बनाकर मिनिस्टर बना दिया। जबसे जनक राम मंत्री हैं, तब से बबलू उनके PA के तौर पर काम कर रहा था।