Bihar:पूर्णिया MP पप्पू यादव को मिली जान से मारने की धमकी, लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे ने कहा- 'रेस्ट इन पीस' कर देंगे
बिहार में पूर्णिया के निर्दलीय एमपी पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिली है। पप्पू यादव को दी गयी धमकी का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें धमकी देने वाला कह रहा है 'रेस्ट इन पीस' कर देंगे। उसने वाट्सएप के माध्यम से कॉल कर एमप को धमकी दी है। धमकी मिलने के बाद एमपी बिहार के डीजीपी से सुरक्षा की गुहार लगायी है।
- मामले में नहीं पड़ने की दी गई चेतावनी
- पप्पू यादव ने पहले दी थी लॉरेंस को चेतावनी
- धमकी मिलने के बाद पप्पू ने होम मिनिस्टर को पत्र लिख जेड श्रेणी सिक्युरिटी मांगी
पटना। बिहार में पूर्णिया के निर्दलीय एमपी पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिली है। पप्पू यादव को दी गयी धमकी का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें धमकी देने वाला कह रहा है 'रेस्ट इन पीस' कर देंगे। उसने वाट्सएप के माध्यम से कॉल कर एमप को धमकी दी है। धमकी मिलने के बाद एमपी बिहार के डीजीपी से सुरक्षा की गुहार लगायी है।
यह भी पढ़ें:Telangana:29 वर्ष की लड़की से शादी कर पंसा 54 वर्ष के बिजनसमैन, वाइफ ने ही कर दी मर्डर
धमकाने वाले कहा है कि पप्पू यादव को स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि अपनी औकात में रहकर चुपचाप राजनीति करने पर ध्यान दो। ज्यादा इधर-उधर तीन-पांच करके टीआरपी कमाने के चक्कर में मत पड़ो, वर्ना 'रेस्ट इन पीस' कर देंगे। धमकी देने वाले शख्स ने पप्पू यादव से कहा है कि कुछ न्यूज पेपरों के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि बीते दिनों उनके द्वारा लॉरेंस बिश्नोई के बारे में उल्टा-पुल्टा बयान दिया था।
एमपी को धमकी देने वालों में लॉरेंस बिश्नोई गैंग सहित दो-दो गैंगस्टर का नाम सामने आया है। धमकी मिलने के बाद पप्पू यादव ने पूर्णिया रेंज के आईजी को इसकी जानकारी दी। डीजीपी से सुरक्षा की गुहार लगायी है। पूर्णिया के आइजी के निर्देश पर एसपी ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
पप्पू यादव ने लगायी डीजीपी से सुरक्षा की गुहार
एमपी पप्पू यादव ने कहा, “लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर मुझे धमकी दी गयी है। मैंने बिहार के डीजीपी और पूर्णिया के आईजी को इससे अवगत कराया है। सेंट्रल होम मिनिस्टर अमित शाह से भी हमारी बात हुई है। पप्पू यादव ने कहा कि मुझे लगातार धमकी मिल रही है। मेरे साथ किसी भी तरह की अनहोनी घटना हो सकती है। सरकार को मेरी सुरक्षा को लेकर गंभीर होने की जरुरत है।पप्पू यादव की धमकी के ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। धमकी मिलने के बाद पप्पू यादव ने डीजीपी से जेड कटेगरी की सिक्युरिटी की मांग भी की है।
अज्जू लॉरेंस ने दी धमकी !
पप्पू यादव ने जो धमकी के संबंध में जानकारी शेयर की है उसके अनुसार पप्पू यादव को धमकी देने वाला खुद को लॉरेंस गैंस का सदस्य बता रहा है। उसने वाट्सएप के माध्यम से कॉल कर हत्या की धमकी दी है। उसने कहा है कि सलमान खान मामले से अलग रहो। मैं लगातार तुम्हारे ठिकानों की रेकी कर रहा हूं। अगर मामले से दूर नहीं हुए तो रेस्ट इन पीस कर देंगे..।वह एक बिजनेस अकाउंट है। उसका नंबर 9399508089 है। धमकी देने वाला का नाम अज्जू लॉरेंस लिखा हुआ है।
ऑडियो क्लिप वायरल
पप्पू यादव द्वारा लॉरेंस बिश्नोई के बारे में दिये गये बयान के बाद बिश्नोई गैंग के एक सदस्य की ओर से पप्पू को फोन किया गया।फिर रिकॉर्डिंग भेजी गई। रिकॉर्डिंग में सुना जा सकता है कि धमकी देने वाला शख्स पहले तो पप्पू यादव को अच्छा व्यक्ति और बड़ा भाई बता रहा है। इसके बाद उन्हें देख लेने की धमकी दे रहा है। धमकी देने वाले ने उनकी रेकी भी की है। धमकाने के क्रम में उनके अलग-अलग पतों की जानकारी देते हुए कहा है कि अब पूर्णिया में वे कैसे निकलते हैं, देख लिया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि पप्पू यादव ने फिल्म अभिनेता सलमान खान को धमकी मिलने के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग को लेकर मीडिया के सामने बयान दिया था। इतना ही नहीं वे सलमान खान से मिलने मुंबई भी गये थे। हालांकि, उनकी मुलाकात सलमान खान से नहीं हो पायी थी। पप्पू यादव की ओर से सोशल मीडिया पर शेयर की गयी एक पोस्ट में कहा गया था कि उनकी सलमान खान से फोन पर लंबी बातचीत हुई है। मुंबई यात्रा के दौरान पप्पू यादव बाबा सिद्दीकी के घर भी गये। बाबा सिद्दीकी की मर्डर पर शोक जताया था।