सुशांत सिंह राजपूत के भाई बीजेपी एमएलए बोले- गवाहों को मिल रहीं धमकियां, होम मिनिस्टर अमित शाह से करेंगे बात

बॉलीवुड एक्टरसुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में फिर नया विवाद सामने आ गया है। सुशांत के भाई व बिहार में बीजेपी के एमएलए नीरज सिंह बबलू ने कहा है कि इस मामले में गवाहों को धमकियां दी जा रहीं हैं। गवाहों की मर्डर हो सकती है, लेकिन मुंबई पुलिस उन्हें सुरक्षा नहीं दे रही है।

सुशांत सिंह राजपूत के भाई बीजेपी एमएलए बोले- गवाहों को मिल रहीं धमकियां, होम मिनिस्टर अमित शाह से करेंगे बात
सुशांत सिंह राजपूत के भाई एमएलए नीरज बूबलू।
  • सुशांत के एक्स मैनेजर अंकित का दावा, एक्टर को उनके स्टाफ ने मारा 
  • रिया ने ने कहा- बकवास कर रहा सुशांत का परिवार,रिया ने वकील के माध्यम से अपनी बात रखी 

नई दिल्ली।बॉलीवुड एक्टरसुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में फिर नया विवाद सामने आ गया है। सुशांत के भाई व बिहार में बीजेपी के एमएलए नीरज सिंह बबलू ने कहा है कि इस मामले में गवाहों को धमकियां दी जा रहीं हैं। गवाहों की मर्डर हो सकती है, लेकिन मुंबई पुलिस उन्हें सुरक्षा नहीं दे रही है। एमएलए कहा कि इस मामले में वे सेंट्रल होम मिनिस्टर अमित शाह से भी बात करेंगे।
सुशांत की मौत के मामले में गवाहों को सुरक्षा मिले
न्यूज एजेंसी एएनआइ के अनुसार सुशांत के भाई नीरज सिंह बबलू ने कहा है कि इस मामले के गवाहों को धमकियां दी जा रहीं हैं। मुंबई पुलिस उन्हें सुरक्षा नहीं दे रही है। जिस तरह से स्थिति बिगड़ रही है, गवाहों की भी मर्डर हो सकती है। उन्होंने सुशांत की मौत के मामले में गवाहों को पुलिस सुरक्षा देने की मांग की है।

सुशांत के एक्स मैनेजर अंकित का दावा, एक्टर को उनके स्टाफ ने मारा 

सुशांत के एख्स मैनेजर अंकित ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके स्टाफ मेंबर्स ने मिलकर एक्टर को जान से मारा है। उन्होंने कहा है कि सुशांत के रूम का दरवाजा अगर बंद था तो उन्होंने उसे खुलवाया क्यों नहीं। इंतजार क्यों करते रहे और दरवाजा तोड़ा क्यों नहीं। 
सुशांत की मौत को मर्डर बताते हुए अंकित ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि एक्टर ने खुद अपनी जान नहीं ली है। वह काफी पॉजिटिव इंसान थे। लोगों को जिंदगी पॉजिटिवली लेने के लिए कहा करते थे। मुझे उन्होंने हमेशा एक बड़े भाई की तरह माना। मैनें कभी सुशांत को डिप्रेस नहीं देखा। हां, वह अपनी मां के लिए कविताएं लिखते थे और रोते भी थे।
अंकित का कहना कि एक्टर अपना एक कैलेंडर बनाते थे, जिसमें वह अगले दिन की दिनचर्या लिखते थे। मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि पॉजिटिव व्यक्ति अपनी जान कैसे ले सकता है और वह डिप्रेशन में कैसे जा सकता है। अभी चार दिन पहले मेरे पास एक कॉल आई जिसमें मुझे जान से मारने की धमकी मिली। उनका कहना था कि अगर मैं सुशांत के केस में विटनेस बनूंगा तो मेरी जान भी वैसे ही ली जायेगी जैसे सुशांत ने ली। मुंबई पुलिस की ओर से मेरे पास कोई समन नहीं आया है और न ही मेरे से पूछताछ की गई है। मेरा स्टेटमेंट भी रिकॉर्ड नहीं हुआ है।  

रिया ने ने कहा- बकवास कर रहा सुशांत का परिवार,रिया ने वकील के माध्यम से अपनी बात रखी 
पटना। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर कई संगीन आरोप लगाये जा रहे हैं। इसपर रिया ने वकील के माध्यम से अपनी बात रखी है। रिया चक्रवर्ती का बयान जारी करते हुए उनके वकील ने कहा है कि उनके खिलाफ पुलिस और ED की जांच में कुछ भी नहीं मिला है। इस संबंध में सुशांत के परिवार के आरोप बकवास हैं। वे लोग बेबुनियाद व मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं।
ED ने पिता केके सिंह से पूछे सवाल, कैसे पता चला कि सुशांत के खाते से 15 करोड़ निकाले गए?
ईडी ने सोमवार को सुशांत सिंह राजपूतके पिता केके सिंह का बयान दर्ज किया। ईडी ने उनसे सुशांत के बैंक अकाउंट से गायब पैसों के बारे में पूछा। केके सिंह ने बताया कि सुशांत के अकाउंट से अवैध रूप से 15 करोड़ रुपये निकाले । इीडी ने उनसे अपने आरोपों को साबित करने के लिए सबूत देने को कहा है।
पूछताछ के दौरान सुशांत के पिता ने ईडी को यह भी बताया कि सुशांत के बैंक अकाउंट से उन अकाउंट्स में पैसा गया है जिनका उनके बेटे से कोई ताल्लुक नहीं था। सुशांत के पिता का अंदेशा है कि ये अकाउंट रिया और उनकी फैमिली के हो सकते हैं। ईडी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ताकि जो भी मैसेज डिलीट हुए हैं उनकी डिटेल मिल सके और साथ ही व्हाट्सएप कॉल की डिटेल भी वापस मिल सकेगी।

सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सलियन की पर्सनल चैट हुई वायरल 
                                                  
सुशांत सिंह राजपूत की मौत से एक वीक पहले उनकी एक्स-मैनेजर दिशा सलियन ने मुंबई में एक बिल्डिंग से कूदकर जान दे दी थी। दिशा की मौत के बाद सुशांत काफी डिस्टर्ब थे। एक्टर के दोस्तों का कहना है कि दिशा की मौत के बारे में सुशांत कई चीजें जानते थे, जिसे लेकर वह प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करने वाले थे। कई लोग सोशल मीडिया पर दिशा और सुशांत की मौत का कनेक्शन भी निकाल रहे हैं। टाइम्स नाऊ की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर और दिशा सलियन दोनों ही अप्रैल के महीने से टच में थे। काम के सिलसिले में बात कर रहे थे। 

टाइम्स नाऊ के  रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सुशांत और दिशा अप्रैल से एक-दूसरे के टच में थे। चैट से पता चला है कि दिशा, सुशांत का पीआर मैनेजर कर रही थीं। दोनों, एक-दूसरे के टच में थे और नए प्रोजेक्ट पर बात कर रहे थे। इसके अलावा सुशांत को कई टीवी कमर्शियल्स के ऑफर आ रहे थे। इससे पहले आई रिपोर्ट्स में बताया गया था कि दिशा और सुशांत एक बार मिले थे, वह भी तक जब श्रुति नहीं थीं। लेकिन इन चैट्स ने एक अलग साइड दिखाई है। प्रोफेशनल लाइफ को लेकर दिशा और दिवंगत एक्टर बात कर रहे थे। 

सुशांत की मौत के बाद रिया ने सबसे पहले हाउस मैनेजर से की बात 

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के दिन रिया चक्रवर्ती और सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा के बीच 20 मिनट तक बात हुई थी। 14 जून को दोनों बीच बातचीत हुई फिर आगे भी फोन पर दोनों एक-दूसरे के संपर्क में रहे। इस नये खुलासे के बाद सबसे बउ़ा सवाल यह है कि आखिर दोनों इतनी देर तक क्या बात कर रहे थे। पहले से ही यह बात सामने आयी है कि सैमुअल रिया का बेहद खासमखास था। कई बार उसने सुशांत के खाते से रुपये भी निकाले हैं। इस खुलासे के बाद अब सुशांत की मौत को लेकर सैमुअल पर भी शक गहराता जा रहा है। पूछताछ के दौरान जांच एजेंसियां उससे यह जानकारी ले सकती हैं कि आखिर उस रोज दोनों के बीच क्या-क्या बातचीत हुई। सूत्रों की मानें तो सैमुअल के कई और नंबर हैं जिनकी पड़ताल की जा रही है। उसने रिया से कितनी बार वाट्स एप पर बातचीत की है इसकी जांच जायेगी। 

फ्लैश बैक

सुशांत सिंह राजपूत की मौत बीते 14 जून को मुंबई स्थित उनके फ्लैट में हो गई थी। मुंबई पुलिस ने इसे अपनी जांच में सुसाइड करार दिया। मुंबई पुलिस की जांच से असंतुष्ट सुशांत के पिता केके सिंह ने  पटना के राजीवनगर पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज करा दी। उन्होंने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती व उनक परिवार व करीबियों पर ब्लैकमेल करने, धन उगाही, प्रताड़ना व सुसाइड के लिए उकसाने आदि के आरोप लगाए। इस एफआइआर के आधार पर पटना पुलिस की टीम जांच करने मुंबई पहुंची थी। पटना पुलिस को मुंबई  पुलिस की विरोध का सामना करना पड़ा।  बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने सीबीआइ जांच की सिफारिश की, जिसे केंद्र सरकार ने मान लिया। मामले में सीबीआइ केस दर्जांज कर जांच शुरु कर दी है। इईडी की जांच में भी कई लोगों पर शिकंजा कसता दिख रहा है।