बिहार: एयर होस्टेस को पटाने के लिए शराब तस्कर समर घोष ने एक साल में बिजनेस क्लास 50 बार की हवाई सफर
पश्चिम बंगाल के शराब तस्कर समर घोष के पूर्णिया पुलिस गिरफ्त में आने के उसकी करोड़ों की काली कमाई व शौक का बारे में कई चौकाने वाले खुलासे हुए है। उसने अपनी काली कमाई को पानी की तरह बहाया।
- होस्टेस की ड्यूटी वाले दिन मुंह मांगे दामों पर खरीदता था टिकट
पटना। पश्चिम बंगाल के शराब तस्कर समर घोष के पूर्णिया पुलिस गिरफ्त में आने के उसकी करोड़ों की काली कमाई व शौक का बारे में कई चौकाने वाले खुलासे हुए है। उसने अपनी काली कमाई को पानी की तरह बहाया।
83 BOX OFFICE: रणवीर सिंह की मूवी 83 ने थर्ड वीकेंड में पहुंची 100 करोड़ के पार
10वीं तक पढ़ा शराब तस्कर समर घोष पहले सब्जी बेचता था। शराब की तस्करी में उसने अकूत रूपये कमाये। अपनी काली कमाई के बल पर उसने एक साल में पचास बार सिलीगुड़ी के बागडोगरा हवाई अड्डे से दिल्ली तक बिजनेस क्लास में हवाई यात्रा की। उसने यह सब कुछ अपनी एयर होस्टेस गर्ल फ्रेंड को खुश करने और उसे अपनी ठाठ-बाट दिखाने के लिए किया था।बाद में यूपी के बुलंदशहर की रहने वाली सोनिया नामक इसी एयर होस्टेस के साथ शराब तस्कर समर घोष ने शादी कर ली।
बताया जाता है की सोनिया समर के रुपये फूंकने की अदा की इस तरह कायल हुई कि उसने समर से शादी रचा ली। समर घोष के पिता सुकुमार घोष बंगाल के इस्लामपुर में जल संसाधन विभाग में चतुर्थ वर्गींय कर्मचारी हैं। समर ने घरवालों को भी शराब तस्करी के धंधे की भनक नहीं लगने दी थी। घरवालों की नजर में वह बिजनेस करता था। वह अपनी एयर होस्टेस गर्ल फ्रेंड के दोस्तों को भी कई बार पार्टी दिया था। इस पार्टी में भी उसके द्वारा लाखों रुपये उड़ाये गये। समर घोष की गिरफ्तारी की वजह यही पार्टी वजह बनी।उसे पुलिस ने फिल्मी अंदाज में दबोच लिया।
एयर होस्टेस की ड्यूटी वाली दिन मुहंमागी रकम देकर खरीदता था टिकट
शराब तस्कर समर घोष अपने गर्लफ्रेंड एयर होस्टेस के ड्यूटी के दिन बिजनेस क्लास की टिकट वह मुंहमागी रकम देकर खरीदता था। समर का वर्ष 2019 से शुरू हुआ बिजनेस क्लास में हवाई सफर 2020 तक तब तक जारी रहा जब तक दोनों ने शादी नहीं कर ली। हवाई सफर के दौरान उसने कई बार मोटी रकम ट्रिप के रूप में दिया करता था।