Bihar: BJP की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी, दंगाइयों को उल्टा लटकाकर सीधा करेंगे: अमित शाह
सेंट्ल होम मिनिस्टर अमित शाह ने बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को लेकर रविवार को सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है। 2024 लोकसभा चुनाव के बाद बिहार में महागठबंधन की सरकार गिर जायेगी। बिहार में बीजेपी की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनेगी। हमारी सरकार बनने पर दंगा करने वालों को उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम करेंगे।
- लोकसभा चुनाव के बाद बिहार सरकार गिर जायेगी
- नीतीश के लिए बीजेपी के दरवाजे हमेशा बंद रहेंगे
- लालू को गलतफहमी, तेजस्वी यादव नहीं बनेंगे सीएम
नवादा। सेंट्ल होम मिनिस्टर अमित शाह ने बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को लेकर रविवार को सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है। 2024 लोकसभा चुनाव के बाद बिहार में महागठबंधन की सरकार गिर जायेगी। बिहार में बीजेपी की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनेगी। हमारी सरकार बनने पर दंगा करने वालों को उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम करेंगे।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: पांच पुलिस इंस्पेक्टर Inducation Course की ट्रेनिंग हुए विमुक्त, चिरकुंडा थानेदार भी नहीं जायेंगे
#WATCH | "...The government which has jungle raj's Lalu Prasad Yadav's party, can that govt bring peace in Bihar? Nitish Kumar (Bihar CM) sat in the lap of Lalu Prasad Yadav due to hunger for power, we will uproot the 'Mahagathbandhan' govt: Amit Shah pic.twitter.com/GljXQixCo2
— ANI (@ANI) April 2, 2023
अमित शाह नवादा के हिसुआ में सम्राट अशोक जयंती कार्यक्रम पर आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ने कहा कि हम वोट बैंक की राजनीति नहीं करते। हमारी सरकार में दंगे नहीं होते हैं। नीतीश कुमार के लिए भाजपा के दरवाजे हमेशा बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे सासाराम जाना था, वहां सम्राट अशोक की जयंती पर कार्यक्रम होना था, लेकिन दुर्भाग्य है कि वहां लोग मारे जा रहे हैं। गोलियां चल रही हैं। इसलिए वहां नहीं जा सका, मैं वहां की जनता से यहीं से क्षमा मांगता हूं। अगले दौरे में सासाराम में सभा जरूर करूंगा। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि बिहार में जल्द ही शांति हो। उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर सत्ता के लिए लालू यादव की गोद में बैठने का आरोप लगाया।
सेंट्रल होम मिनिस्टर ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी कालाबजारी और भ्रष्टाचारियों से बिहार को मुक्त करायेंगे। अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री की कुर्सी अभी खाली नहीं है। उन्होंने कहा कि लालू यादव गलतफहमी में हैं। तेजस्वी यादव सीएम नहीं बनेंगे। नीतीश कुमार तेजस्वी को कभी सीएम नहीं बनायेंगे।
उन्होंने कहा कि नीतीश की सरकार के मंत्री बीजेपी का दरवाजा खटखटा रहे हैं। आपके लिए बीजेपी के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो चुके हैं। बिहार में जंगलराज फिर लौटा आया है। बिहारशरीफ और सासाराम में आग लगी है। आज पूरा बिहार चिंता कर रहा है। लोकसभा चुनाव के बाद नीतीश सरकार खुद ही गिर जायेगी। बीजेपी दंगा करने वालों को उल्टा लटकाकर सीधा कर देगी।
लालू जी भूल जाओ कि नीतीश आपके बेटे को CM बनायेंगे
नीतीश बाबू को PM बनना है, तेजस्वी को CM बनना है। इनके बीच बिहार की जनता पिस रही है, लेकिन देश की जनता ने तय किया है कि मोदी को तीसरी बार भी पीएम बनायेंगे। इसलिए लालू जी आप ये भूल जाओ कि नीतीश कुमार आपके बेटे को सीएम बनायेंगे। अमित शाह ने कहा कि लालू के बेटे ने नीतीश को सांप, पलटूराम और यहां तक की गिरगिट भी कह डाला, लेकिन नीतीश बाबू प्रधानमंत्री बनने के लिए उनके साथ चले गये।
गवर्नर को फोन किया तो ललन सिंह बुरा मान गये
सेंट्रल होम मिनिस्टर ने कहा कि मैंने गवर्नर को फोन किया तो ललन सिंह बुरा मान गए। वे कहते हैं कि बिहार में क्यों हस्तक्षेप कर रहे हैं? मैं कहता हूं- मैं सेंट्रल होम मिनिस्टर हूं। बिहार भी हमारी जिम्मेदारी हूं। नीतीश कुमार की सत्ता की भूख ने आपको लालू की गोद में बैठने पर मजबूर कर दिया। हमारी कोई मजबूरी नहीं है। हम जनता के बीच जायेंगे। लोगों को बतायेंगे। महागठबंधन की सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे।
बिहार मेरे हिस्से में
अमित शाह ने बिहार में हिंसा को लेकर कहा कि सासाराम में अशोक जयंती में जाना था। वहां तो गोली चल रही है, नहीं जा सका। सासाराम की जनता से माफी मांगता हूं। मैं वहां जरूर जाऊंगा। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि मैं गृह मंत्री हूं, बिहार मेरे हिस्से में है। नीतीश कुमार शांति नहीं ला सकते है। बिहार में शांति हो, इसलिए गवर्नर को फोन किया। इससे ललन जी बुरा मान गये।
बिहार में जीतेंगे 40 की 40 सीटें
अमित शाह ने 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार की 40 सीटें जीतने का दावा किया। उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में कमल खिलने वाला है। 2024 में फिर से मोदी जी सभी 40 सीट जितने जा रहे हैं। शाह ने केंद्र द्वारा किए कामों का उल्लेख किया और कहा कि कश्मीर हमारा है। बीजेपी ने कश्मीर से धारा 370 हटाई। हमनें राम मंदिर बनाया। राम मंदिर का शिलान्यास पीएम मोदी ने किया। शाह ने नवादा की जनता से पूछा कि नीतीश को नहीं लिया जाए न। इसपर जवाब आया हां, नहीं लिया जाय। गृह मंत्री ने कहा कि नीतीश जी बताओ कि लालू के पास गये तो क्या मिला? लालू ने नीतीश कुमार को पलटू चाचा, लालची, अहंकार, गिरगिट तक कहा फिर भी नीतीश उनसे मिल गए।
बिहार को फंड दे रही सेंट्रल गवर्नमेंट
अमित शाह ने कहा कि बिहार के हर एक पंचायत में कोऑपरेटिव डेयरी बनेगी। सेंट्रल ने बिहार को 1 लाख 9 हजार करोड़ रुपये दिए। पीएम मोदी आठ करोड़ 70 लाख लाभुकों को मुफ्त अनाज बिहार में दे रहे हैं। 85 लाख किसनों को सस्ती बिजली, 1.10 करोड़ महिला को केंद्र ने गैस दिया। नवादा में रेललाइन, एनएच बनाया। मंच के बगल में रेललाइन गुजरी है। नवादा में खेती हो रही है। बिजली सुधरी है, रजौली में परमाणु क्षमता यूनिट की योजना बन चुकी है।
जनसभा के बाद अपने अमित शाह हिसुआ में ही पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक भी की। अमित शाह के साथ मंच पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, बिहार में प्रतिपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा एवं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी समेत अन्य मौजूद थे।