झारखंड: विश्व आदिवासी दिवस पर हर वर्ष नौ अगस्त को रहेगा राजकीय अवकाश:सीएम हेमंत सोरेन

विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर रविवार को सीएम हेमंत सोरेन पूरी तरह पारंपरिक देसी अंदाज में नजर आये। विशुद्ध आदिवासी पहनावे में सीएम हीद नीलांबर-पीतांबर पार्क पहुंचे। उन्होंने मांदर पर थाप दी और थिरके भी।  सीएम ने मौके पर घोषणा की कि हर वर्ष नौ अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर राजकीय अवकाश रहेगा।

झारखंड: विश्व आदिवासी दिवस पर हर वर्ष नौ अगस्त को रहेगा राजकीय अवकाश:सीएम हेमंत सोरेन
  • आदिवासी दिवस पर परंपरागत परिधान में दिखे हेमंत 
  • प्रकृति और संस्कृति के संरक्षक हैं आदिवासी
  • जनजातीय समुदाय की स्थिति पर चिंतन करें

रांची।विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर रविवार को सीएम हेमंत सोरेन पूरी तरह पारंपरिक देसी अंदाज में नजर आये। विशुद्ध आदिवासी पहनावे में सीएम हीद नीलांबर-पीतांबर पार्क पहुंचे। उन्होंने मांदर पर थाप दी और थिरके भी। 


सीएम ने जनजातीय समुदाय के सफर और वर्तमान स्थिति पर सवाल उठाते हुए चिंतन की आवश्यकता जताई। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज प्रकृति और संस्कृति का पुजारी और उसका संरक्षक है। सीएम ने मौके पर घोषणा की कि हर वर्ष नौ अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर राजकीय अवकाश रहेगा। उन्होंने पार्क में साल और करम के पौधे लगाए तथा वीर सपूत नीलांबर-पीतांबर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।
सीएम ने कहा कि झारखंड जनजातीय बहुल प्रदेश है। यहां की कला-संस्कृति की अलग पहचान है। संविधान में आदिवासियों को प्रदत्त शक्तियों के बावजूद हम आज इस सफर में कहां तक पहुंचे हैं, यह आज हमारे लिए एक बड़ा सवाल है और चिंतन का विषय है।

संक्रमण की चुनौती से निपटना है

उन्होंने कहा कि शुरुआती दिनों से ही कोरोना संक्रमण पर सरकार की नजर है। ऐसी परिस्थिति में हमें संक्रमण से जंग लडऩी है और इसे जीतना भी है। सेंट्रल गवर्नमेंट ने पूरे देश में अनलॉक की प्रक्रिया की घोषणा कर दी है। हमारी कई संस्थाएं और व्यवस्थाएं अब भी बंद पड़ी हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि राज्य में बेरोजगारी बड़ी चुनौती है। इस चुनौती से निपटने के लिए जो भी बेहतर होगा, सरकार कर रही है और आगे भी करेगी।