Morning news diary-28 September: TSPC उग्रवादी अरेस्ट, पुलिस-नक्सली एनकाउंटर, 7.76 लाख की लूट, अन्य
1. लातेहार: पुलिस ने बालूमाथ में टीएसपीसी उग्रवादी को दबोचा
लातेहार। लातेहार एसपी अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर लेवी वसूलने पहुंचे टीएसपीसी के एक उग्रवादी उग्रवादी सकेन्द्र गंझू उर्फ श्रीकांत गंझू पिता बिगन गंझू ग्राम लच्छीपुर (दोकर टोला) को बालूमाथ पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। डीएसपी अजीत कुमार ने बालूमाथ पुलिस स्टेशन मेंप्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी।
प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी का एक्टिव मेंबर सकेन्द्र गंझू कुछ दिनों से अपने घर के आसपास जंगली क्षेत्रों में छुपकर रह रहा था।वह ठेकेदार, व्यवसायी तथा ईंट-भट्ठा मालिक से रंगदारी वसूलने की फिराक में जुटा है। बालूमाथ डीएसपी अजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम रेड कर उग्रवादी सकेंद्र गंझू पकड़ लिया। वहबालूमाथ, चंदवा और हेरहंज थाना क्षेत्र में कई बड़े नक्सली घटनाओं को अंजाम दे चुका है। सकेंद्र पर विभिन्न थाना में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।
यह प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के रौशन जी के दस्ते में सक्रिय है। हाल के दिनों में चंदवा अंतर्गत निंद्रा जंगल में पुलिस के साथ हुई एनकाउंटर मंज मुख्य आरोपी भी है। पुलिस टीम में बालूमाथ थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार, इंस्पेक्टर बबलू कुमार, एसआइ कुबेर साव, रवि कुमार, एसआइ रामजी ठाकुर के अलावा सैट 208 के आर्म्स बल शामिल थे।
2. पुलिस-नक्सली एनकाउंटर, आर्म्स बरामद, भाग निकला PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप
खूंटी। खूंटी और चाईबासा जिले के बोर्डर एरिया में मुठभेड़ गुदड़ी पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत टेमना और भुड़ के जंगल में सोमवार की सुबह पुलिस और पीएलएफआई के बीच एनकाउंटर हुई। एनकाउंटर में पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप जंगल-झाड़ी का फायदा उठाकर उग्रवादी भागने में सफल रहा। पुलिस ने मौके से एक कार्बाइन, 55 राउंड गोलियां, 29 मोबाइल, 11 चार्जर, 10 पिठ्ठू बैग, 9 एमएम की एक मैग्जीन, पर्चा, रसीद और दैनिक उपयोग के सामान बरामद किये हैं। एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि पीएलएफआई उग्रवादियों के सक्रिय होने की सूचना पर खूंटी और चाईबासा जिला पुलिस और झारखंड जगुआर की टीम ने ऑपरेशन चलाया। पुलिस को देख उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दीं। पुलिस की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गयी. जिसमें दोनों ओर से 100 राउंड से अधिक गोलियां चली हैं।
उन्होंने बताया कि एनकाउंटर में पीएलएफआई का कोर ग्रुप शामिल था।इसमें पीएलएफआई का सुप्रीमो दिनेश गोप, मार्टिन केरकेट्टा, तिलकेश्वर गोप, कृष्ण यादव, अवधेश जायसवाल सहित आठ से दस उग्रवादी शामिल थे।
3. सारठ में आंख में मिर्च पाउडर डालकर पेट्रोल पंपकर्मी से 7.76 लाख की लूट
देवघर। सारठ-पालाजोरी रोड पर गोपीबांध के पवार हाउस के समीप क्रिमिनलों ने पेट्रोल पंप स्टाफ की आंख में मिर्ची झोंककर सात लाख 76 हजार रुपये लूट लिये। पालाजोरी पुलिस स्टेशन एरिया बसहा स्थित भारत पेट्रोलियम पम्प के दो स्ट्र पैसा जमा कराने सारठ एसबीआई जा रहे थे। पावर हाउस के समीप एक बाइक सवार ने पंप स्टाफ को रोका। क्रिमिनलों ने स्टा्र की आंख में मिर्च पाउडर फेंक दिया। दो अन्य बाइक क्रिमिनल वहां पहुंच गये। पंप स्टाफ से 7.76 लाख रुपये लूट चितरा की ओर भाग निकले।
4. चतरा: पिस्टल व गोली के साथ दो युवक अरेस्ट
चतरा। चतरा पुलिस ने लावालौंग विशनपुर गांव निवासी राजचंद्र गंझू का पुत्र सतन कुमार भोगता व कुंदा के भुरहा गांव निवासी कमलेश यादव का पुत्र बबलू कुमार को इलिगल आर्म्स के साथ अरेस्ट किया है। दोनों के पास से एक रिवाल्वर, एक देशी पिस्तौल व नौ गोली बरामद की गई है। एसडीपीओ अविनाश कुमार ने प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी।
एसडीपीओ ने बताया कि रविवार को एसपी राकेश रंजन को सूचना मिली थी कि कुंदा के चिलोई पुल के पास एक संदिग्ध युवक पिस्टल के साथ देखा गया है। सूचना के आलोक में सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया। पुलिस टीम ने चिलोई पुल के पास से सतन कुमार को पकड़ा। सतन के पास से पुलिस ने पिस्टल व चार चक्र जिंदा गोली बरामद की। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने भुरहा गांव निवासी बबलू कुमार को अरेस्ट किया गया।पुलिस ने बबलू के घर के दरवाजे के बगल से जमीन में गड़ा हुआ एक देशी पिस्टल व पांच चक्र जिंदा गोली बरामद किया।
5. सिंफर को मिला CSIR टेक्नोलॉजी अवार्ड-2021 सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट
धनबाद। सिंफर धनबाद को बिजनेस डेवलपमेंट एंड टेक्नोलॉजी मार्केटिंग के क्षेत्र में सीएसआईआर टेक्नोलॉजी अवार्ड-2021 सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट मिला है। यह प्राइज इंस्टीच्युट के डायरेक्टर डॉ प्रदीप कुमार सिंह के मार्गदर्शन में सेल माइनिंग लेबोरेटे्री के साइंटिस्ट्स के उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं अथक प्रयास के द्वारा सम्भव हो पाया है।
महानगरीय क्षेत्रों और संवेदनशील क्षेत्र में मेट्रो रेल के निर्माण में सिंफर का सहयोग की आवश्यकता बनी हुई है। इन सभी अत्याधुनिक तकनीकी एवं ज्ञान के आधार पर सिंफर अपने हितधारकों का विश्वास बनाये रखने में सफल रहा है।साथ ही अभूतपूर्व बाह्य नकदी प्रवाह संस्थान को आर्थिक आत्मनिर्भरता प्रदान करता है।
6. निरसा में इलिगल माइनिंग में एक की मौत, पुलिस व कंपनी को पता नहीं
धनबाद। निरसा पुलिस स्टेशन एरिया सिंहपुर गांव के समीप इलिगल माइनिंग में गांव के ही शेख (40)चाल धंसने मौतो हो गयी। आनन फानन में मौके से लोग बॉडी निकालकर भागनिकले। पुलिस एवं इसीएल मैनेजमेंट को सौमवार की देर रात हुई इस घटना की जानकारी नहीं है।
बताया जाता है कि गांव के समीप प्रतिदिन की तरह देर शाम कई लोग इलिगल माइनिंग कर रहे थे। हाल के दिनों में हो रही बारिश एवं आसपास का जमीन खोखला रहने के कारण अ ऊपर का चट्टान अचानक गिर गया। इसमें गांव के शेख नामक एक व्यक्ति की दबकर मौत हो गई। हालांकि पुलिस एवं मैनेजमेंट इस तरह की घटना से इंकार कर रही है। संगठित गैंग इलाके में इलिगल माइनिंग करवाकर चिन्हित उद्योगों के अलावे नदी घाट के माध्यम से जामताड़ा व पश्चिम बंगाल का रघुनाथपुर भेज रहा है।
7. बलियापुर में शादी का झांसा देकर यौन शोषण, रेलवे स्टाफ के खिलाफ FIR
धनबाद। बलियापुर परसबनिया पंचायत के 26 साल की एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर यौन शोषण की गयी है। युवती ने बलियापुर पुलिस स्टेशन में हेट कांडरा गांव निवासी रेलवे स्टाफ जयंत कुमार के खिलाफ FIR दर्पज करायी है। शादी का झांसा देकर पांच साल तक उसका यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। कहा है कि शादी के लिए दबाव बनाने पर आरोपी मुकर गया। पंचायत स्तर पर भी न्याय की गुहार लगाई गई, पर न्याय नहीं मिला।
8. झरिया सहाना पहाड़ी में महुआ शराब नष्ट, पुलिस ने तोड़ी भट्ठियां
धनबाद। झरिया पुलिस स्टेशन एरिया सहाना पहाड़ी बस्ती में पुलिस ने एक दर्जन अवैध शराब भट्ठियों को धवस्त कर दिया। एक सौ लीटर से अधिक महुआ जावा व शराब को नष्ट कर दिया गया। इस दौरान काफी संख्या में महिलाएं वहां पहुंच कर शोर मचाने लगी। आरोप लगाया कहा कुछ लोग पुलिस के नाम पर प्रतिमाह अवैध वसूली करते हैं। दोबारी बीजीआर आउटसोर्सिंग बंद हो जाने से बस्ती के सैकड़ों लोग बेरोजगार हो गये हैं। इसके कारण मजबूरी में महुआ जावा से देसी शराब बना कर अपना भरण-पोषण करते हैं।
9. मैथन टोल प्लाजा में फाइन को लेकर ज्यादा पैसे लेने का आरोप,हंगामा
धनबाद। मैथन टोल प्लाजा में एक कार ऑनर ने घंटों गेट नंबर 3 में गाड़ी खड़ा कर हंगामा किया। फाइन में ज्यादा पैसा वसूलने का आरोप लगाया। सूचना पाकर मैथन ओपी पुलिस को मौके पर पहुंची। समझा-बुझाकर मामला शांत कराया गया। कार( JH01 AA 4605) रांची से पश्चिम बंगाल के रानीगंज जा रही थी। कार में फास्टैग (FasTag) नहीं होने के कारण मैथन टॉल प्लाजा पर स्टाफ ने 80 रुपया टोल टैक्स और 80 रुपये का पेनल्टी लगाया.। इससे कार ड्राइवर आक्रोशित हो गया। नियम के खिलाफ गैर-कानूनी कार्य करने का आरोप लगाने लगा। सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन और टॉल पर पेनाल्टी का डिस्प्ले बोर्ड दिखाने का मांग करने लगा।कार को काउंटर नंबर 3 पर छोड़ दिया। इससे काउंटर 3 से गाड़ियों का आवागमन बाधित हो गया। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद नियमानुसार कार ड्राइवर को 80 रुपया का टोल और 80 रुपये का पेनाल्टी पेमेंट करना पड़ा।
10. दुमका में आयोजित होगा राज्यस्तरीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता
दुमक। संताल परगना रेंज के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल की अध्यक्षता में दुमका के इन्डोर स्टेडियम में आगामी 13 से 15 नवंबर तक शहीद परमानंद चौधरी मेमोरियल 16 वीं झारखंड राज्यस्तरीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता आयोजन की तैयारियों कोलेकर बैठक आहूत की गई। जिला कबड्डी संघ दुमका के तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस प्रतियोगिता के आयोजन सचिव अमरनाथ चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न कोने से 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के लगभग 500 बालक एवं बालिका खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है। प्रतियोगिता के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए विभिन्न आयोजन समितियों का गठन कर लिया गया है। मैदान निर्माण समिति, भोजन समिति, आवासन समिति, पुरस्कार वितरण समिति, निगरानी समिति, मंच समिति, मीडिया समिति,परिवहन समिति, पंजीयन समिति आदि आदि। प्रतियोगिता का आयोजन स्थल गांधी मैदान दुमका होगा। जल्द ही मैदान निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जायेगा.
बैठक में जिला खेलकूद संघ के सचिव उमाशंकर चौबे, राज्य कबड्डी संघ के कोषाध्यक्ष हैदर हुसैन, शिशिर कुमार घोष, जिला खेलकूद संघ के मीडिया समन्वयक मदन कुमार,शारीरिक शिक्षक सुमन कुमार तथा ज्ञान प्रकाश ठाकुर,हेमंत कुमार, मासूम चौधरी,शमशेर अंसारी,विकास कुमार, रविकांत हांसदा,अजय कुमार मिर्धा आदि मौजूद थे।
11. हाई प्रायोरिटी प्रोजेक्ट है जामाडोबा-झरिया पेयजलापूर्ति योजना,प्रत्येक माह होगी समीक्षा
धनबााद। डीसी संदीप सिंह ने कहा है कि जामाडोबा-झरिया पेयजलापूर्ति योजना हाई प्रायरिटी प्रोजेक्ट है। प्रोजेक्ट में आने वाली विभिन्न प्रकार की बाधा को दूर करने के लिए जिला प्रशासन, झमाडा तथा झरिया मास्टर प्लान की एक संयुक्त बैठक मंगलवार को आयोजित की जायेगी। इसमें पाइप लाइन की एलाइनमेंट पर विस्तार से चर्चा की जायेगी।
योजना को समय पर पूरा करने के लिए एक वेंडर से पाइप खरीदने की निर्भरता समाप्त कर नगर विकास विभाग से अधिकृत अन्य वेंडरों से पाइप खरीदे जाएंगे। योजना पूरी होने के बाद संवेदक 5 साल तक इसका मेंटेनेंस करेंगे। पुराने मोटर और पंप को प्राथमिकता देकर बदला जायेगा। जहां आवश्यकता होगी वहां केबल और पैनल्स को भी बदला जायेगा। प्रत्येक माह योजना की समीक्षा की जायेगी। पीडब्ल्यूडी, एनएच सहित जिस विभाग से एनओसी की आवश्यकता होगी, वह उपलब्ध कराया जायेगा।
डीसी ने जामाडोबा-झरिया पेयजलापूर्ति योजना की समीक्षा की। बैठक के दौरान उन्होंने जेएमसी प्रोजेक्ट्स इंडिया लिमिटेड से इनटेक वाल्व, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, पंप हाउस, संप, पंप-मोटर इत्यादि के प्रगति के संबंध में विस्तार से चर्चा की। जामाडोबा वॉटर सप्लाई प्रोजेक्ट द्वारा जामाडोबा से झरिया तक पेयजल आपूर्ति करनी है। इसके लिए इनटेक वाल्व, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, 385 किलोमीटर पाइप लाइन, 7 पंप हाउस, 7 संप और कुछ पुराने पंप मोटर को बदलना है। पाइपलाइन, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट तथा सिविल कार्य प्रगति पर है। जेएमसी प्रोजेक्ट्स इंडिया लिमिटेड ने दिसंबर 2022 तक योजना को पूरा करने का संकल्प लिया है।
बैठक में नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार, झमाडा के सहायक अभियंता पंकज कुमार झा, तकनीकी सदस्य इंद्रेश शुक्ला, एलडी त्रिपाठी, जेएमसी प्रोजेक्ट्स इंडिया लिमिटेड के महाप्रबंधक रमेश कुमार, प्रोजेक्ट मैनेजर जितेंद्र श्रीवास्तव शामिल थे।
12. बोकारो: HDFC बैंक के तीन कस्टमर्स से एक ही एटीएम से 1.11 लाख की अवैध निकासी
बोकारो। HDFC बैंक बोकारो स्टील सिटी ब्रांच सेक्टर चार में के तीन कस्टमर्स के अकाउंट से एटीएम द्वारा 1.11 लाख की अवैध निकासी कर ली गयी है। सौंपी गुप्ता, रीता शांडिल्य व शशांक के अकाउंट से क्रमश: 50 हजार, 41 हजार 500 व 20 हजार रुपया निकाला गया है। कस्टमर्स का कहना है कि एटीएम क्लोनिंग चडीएफसी की पुटकी एटीएम से निकासी की गयी है। कस्टमर्स ने बैंक व पुलिस में कंपलेन की है।कस्टमर्स सोमवार को बोकारो स्टील सिटी ब्रांच, सेक्टर 4 में कंपलेन करने पहुंचे. लेकिन, बैंक की ओर से सहयोग नहीं किया गया।
13. कोडरमा में मालगाड़ी बेपटरी, ढाई घंटे तक बाधित रहा परिचालन बाधित
धनबाद। हावड़ा-नयी दिल्ली ग्रैंड कॉर्ड सेक्शन पर धनबाद रेल डिवीजन के कोडरमा रेलवे स्टेशन के पश्चिमी पैनल के पास सोमवार की सुबह 8.42 बजे डाउन लाइन पर मालगाड़ी की एक बोगी बेपटरी हो गयी.।इस कारण अप व डाउन लाइन पर लगभग ढाई घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। दुर्घटना राहत यान घटनास्थल पर पहुंची। वैगन को सवा 11 बजे पटरी पर लाया गया। इसके बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ। खाली मालगाड़ी मुगलसराय से बनादाग कोल साइडिंग लोडिंग के लिए जा रही थी। कोडरमा स्टेशन के पश्चिमी पैनल के पास क्रॉस लाइन के दौरान इंजन से 22वीं बोगी के आगे के दो चक्के पटरी से उतर गये।