बोकारो: डाकघर की एजेंट ने बुजुर्ग महिला के रु 20 लाख हड़पे,FIR
चास पुलिस स्टेशन की नवचेतन कॉलोनी निवासी बुजुर्ग महिला सोना देवी ने सेक्टर-2 स्थित पोस्ट ऑफिस की एजेंट चास सरस्वती नगर निवासी ममता कुमारी पर कुल 20 लाख रुपये गबन का आरोप लगाया है। मामले में बुधवार को चाश पुलिस स्टेशन में एजेंट के खिलाफ FIR दर्ज की गयी है।
बोकारो। चास पुलिस स्टेशन की नवचेतन कॉलोनी निवासी बुजुर्ग महिला सोना देवी ने सेक्टर-2 स्थित पोस्ट ऑफिस की एजेंट चास सरस्वती नगर निवासी ममता कुमारी पर कुल 20 लाख रुपये गबन का आरोप लगाया है। मामले में बुधवार को चाश पुलिस स्टेशन में एजेंट के खिलाफ FIR दर्ज की गयी है।
महिला ने पुलिस कंपलेन में कहा है कि उक्त राशि उन्होंने पोस्ट ऑफिस में खोले गये फिक्स डिपोजिट, रेकरिंग, एमआइएस सहित अन्य स्कीम में जमा करने के लिए एजेंट को दिया था।एजेंट ने रकम जमा ही नहीं की। एक स्कीम का समय पूरा होने पर डाकघर की ओर से चार चेक के माध्यम से कुल आठ लाख 43 हजार 612 रुपये भी हड़प लिये।
हसबैंड के बीएसएल से रटायर होने के बाद मिली करायी थी जमा
पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया हैकि उनके हसबैंड शिव प्रसन चौधरी वर्ष 1998 में बोकारो स्टील प्लांट से रिटायर हुए थे।रिटायरमेंट के बाद मिली चार लाख रुपये फिक्स डिपोजिट के माध्यम से, तीन लाख रुपये एमआइएस व पांच लाख रेकरिंग अकाउंट उक्त एजेंट के माध्यम से खुलवाया। पांचों अकाउंट प्रत्येक महीने पांच-पांच हजार रुपये रेकरिंग जमा करने के लिए एजेंट को देती थी। वर्ष 2016 से अप्रैल 2021 तक प्रत्येक माह 35 हजार रुपये आरडी अकाउंट में जमा करने के लिए दिया। लेकिन सभी राशि को एजेंट ने जमा नहीं किया।
पीड़ित महिला का कहना है कि जेंट ममता कुमारी अंतिम बार उससे रेकरिंग की राशि लेने के लिए अप्रैल 2021 को उनके घर आयी थी। वह मई माह की राशि लेने के लिए नहीं आयी तो एक-दो दिन के बाद उसे फोन किया तो मोबाइल स्विच ऑफ मिला। लगातार मोबाइल स्विच ऑफ मिला। एजेंट के घर पहुंची तो ममता की सास ने बताया कि बहू कहीं चली गयी है। ठगी की आशंका होने पर महिला अपने दामाद के साथ पोस्ट ऑफिस पहुंची तो पता चला कि एजेंट ने वर्षों से राशि जमा नहीं की है।