चाईबासा: पीएलएफआई के एरिया कमांडर समेत आठ उग्रवादी अरेस्ट, कट्टा, गोली, लेवी मांगने के पर्चे, मोबाइल फोन बरामद

पश्चिम सिंहभूम पुलिस को उग्रवादियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। पुलिस व सीआरपीएफ के ज्वाइंट ऑपरेशन में सोनुवा व टेबो पुलिस स्टेशन एरिया से पीएलएफआई  एरिया कमांडर समेत आठ उग्रवादियों अरेस्ट किया किया है। कोर्ट में पेशी के बाद गुरुवार को सभी जेल भेज दिया गया। यह जानकारी एसपी अजय लिंडा ने प्रेस कांफ्रेस में दी।

चाईबासा: पीएलएफआई के एरिया कमांडर समेत आठ उग्रवादी अरेस्ट, कट्टा, गोली, लेवी मांगने के पर्चे, मोबाइल फोन बरामद

चाईबासा। पश्चिम सिंहभूम पुलिस को उग्रवादियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। पुलिस व सीआरपीएफ के ज्वाइंट ऑपरेशन में सोनुवा व टेबो पुलिस स्टेशन एरिया से पीएलएफआई  एरिया कमांडर समेत आठ उग्रवादियों अरेस्ट किया किया है। कोर्ट में पेशी के बाद गुरुवार को सभी जेल भेज दिया गया। यह जानकारी एसपी अजय लिंडा ने प्रेस कांफ्रेस में दी।

एसपी ने बताया कि पुलिस को बुधवार को सोनुवा के पनसुआं डैम के समीप पहाड़ी पर पीएलएफआई उग्रवादी के जमा होनेकी  सूचना मिली। इसके बाद पुलिस व सीआरपीएफ 60 बटालियन एफ कंपनी की ओर से ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया गया। ऑपरेशन के दौरान कई मामलो में फरार चल रहे पीएलएफआई एरिया कमांडर सुमन सिंह गंझू उर्फ सुमन सिंह एवं उसके सहयोगी रमाय बोयपाई, देवा सिंह गंझू उर्फ चेपो, दशरथ सिंह, गुरुचरण खंडाइत उर्फ बेला खंडाइत को अरेस्ट किया गया।उग्रवादियों के पास से एक देसी कट्टा, गोली, लेवी मांगने के पर्चे, मोबाइल फोन एवं अन्य जरूरी समान बरामद किये गये हैं।ये उग्रवादी पूर्व में हत्या, रंगदारी मारपीट के मामलों में शामिल थे। 
टेबो के बोबोंगा बुरूडीह के जंगल पहाड़ी से तीन उग्रवादी अरेस्ट
एसपी ने बताया कि अन्य एक सूचना पर पुलिस ने सीआरपीएफ 60 बटालियन क्यूआरटी टीम ने ऑपरेशन चला कर टेबो के बोबोंगा बुरूडीह के जंगल पहाड़ी क्षेत्र से पीएलएफआई  के लखन बोदरा उर्फ पोचो, मंगल सिंह ओड़ेया, सनिका पूर्ती को  दबोचा है। इनके पास से  एक रेगुलर डीबीबीएल बंदूक, एक देसी कट्टा, गोली, वर्दी, पीएलएफआई संगठन के लेवी मांगने के पर्चे मोबाइल फोन एवं अन्य जरूरी समान बरामद हुए हैं। इन उग्रवादियों पर सोनुवा, गुदड़ी, कराईकेला, बंदगांव, टेबो, चक्रधरपुर, गोईलकेरा, आनंदपुर, मनोहरपुर पुलिस स्टेशन  में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। 

पुलिस टीम में शामिल अफसर
ऑपरेशन का नेतृत्व चक्रधरपुर एएसपी नाथू सिंह मीणा कर रहे थे। इसमें चक्रधरपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार, चक्रधरपुर सर्किल इंस्पेक्टर चन्द्र शेखर कुमार, सोनुवा थाना प्रभारी सोहन लाल, कराईकेला थाना प्रभारी दिपक क्रिएशन, टेबो थाना प्रभारी बीरबल हेम्ब्रम, 60 बटालियन के सहायक समादेष्टा पंकज राय, देशराज, महाराणा बिरेन्द्र प्रताप सिंह के अलावा सोनुवा थाना, टेबो थाना सेट टीम तथा सीआरपीएफ 60 बटालियन एफ० कम्पनी व क्यूएटी टीम के जवान शामिल थे।