धनबाद: ईसीएल की कापासारा आउटसोर्सिंग में दूसरे दिन भी मासस व जेएमएस समर्थकों में भिडंत, टेंशन
इसीएल मुगमा एरिया के कापासारा आउटसोर्सिंग में ट्रक लोडिंग में रंगदारी को लेकर एमसीसी और जमसं (बच्चा गुट) के बीच बुधवार को भी भिड़ंत हो गयी। दोनों गुट के बीच धक्का-मुक्की और हाथापाई हुई। जेएमएस के समर्थकों कमजोर पड़ने के बाद एमसीसी समर्थकों ने कोयला लोडिंग शुरु करवाया।
धनबाद। इसीएल मुगमा एरिया के कापासारा आउटसोर्सिंग में ट्रक लोडिंग में रंगदारी को लेकर एमसीसी और जमसं (बच्चा गुट) के बीच बुधवार को भी भिड़ंत हो गयी। दोनों गुट के बीच धक्का-मुक्की और हाथापाई हुई। जेएमएस के समर्थकों कमजोर पड़ने के बाद एमसीसी समर्थकों ने कोयला लोडिंग शुरु करवाया।
निरसा पुलिस, सीआइएसएफ व इसीएल के गार्डों ने मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों के समर्थकों को वहां से हटाया। लोडिंग प्वाइंट पर दोनों गुट के बीच टेंशन को देख पुलिस दिनभर कैंप करती रही।एमससी और जमसं (बच्चा गुट) के समर्थक सुबह लोडिंग प्वाइंट पर पहुंचे और ट्रक लोडिंग चालू करने और बंद करने के सवाल पर भिड़ गये।
जमसं के समर्थकों का कहना था कि ट्रक लोडिंग के बाद प्रतिटन 250 सौ रुपये नहीं दिया जाता है तो कोलियरी का चक्का जाम कर दिया जायेगा। मासस समर्थकों का कहना है कि शांति पूर्वक ट्रक लोडिंग का काम चल रहा है।लोडिंग से गरीब मजदूरों की रोगी-रोटी चल रही है. लोडिंग बंद होने से डीओ धारकों के ट्रक खड़े हो जाते हैं। इसके कारण डैमेरेज भरना पड़ता है। दोनों पक्ष के समर्थक एक-दूसरे को चुनौती दे रहे थे।