IPL 2020 MI vs DC Qualifier 1: मुंबई ने दिल्ली को 57 रन से हराया, MI ने फाइनल में बनाई जगह
आइपीएल 2020 के 13वें सीजन का पहला क्वालीफायर मैच गुरुवार को दुबई के मैदान पर मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। इस मैच में मुंबई ने दिल्ली को 57 रोनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली।
दुबई।आइपीएल 2020 के 13वें सीजन का पहला क्वालीफायर मैच गुरुवार को दुबई के मैदान पर मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। इस मैच में मुंबई ने दिल्ली को 57 रोनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली। हालांकि दिल्ली के लिए फाइनल का रास्ता अभी बंद नहीं हुआ है और उसे एलिमिनेटर मुकाबले के विजेता से फाइनल में जगह बनाने के लिए भिड़ना होगा।
दिल्ली के कैप्टन श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। मुंबई की टीम ने पहले बैट्ंग करते हुए सूर्यकुमार यादव और इशान किशन की फिफ्टी और हार्दिक पांड्या के तूफानी पारी के दम 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 200 रन बनाये।दिल्ली को जीत के लिए 201 रन का टारगेट मिला। स्टोइनिस की हाफ सेंचुरी पारी के बावजूद दिल्ली की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 143 रन ही बना पाई। 57 रन से मुकाबला हार गई।
दिल्ली की पारी, धवन, रहाणे व पृथ्वी जीरो पर आउट हुए
दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम के तीन बैट्समन पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे व शिखर धवन अपना खाता खोले बिना ही आउट हो गये। ट्रेंट बोल्ट ने पृथ्वी व रहाणे को जबकि जसप्रीत बुमराह ने शिखर धवन को आउट किया। श्रेयस अय्यर आठ रन बनाकर बुमराह की बॉ़ल पर आउट हुए। वहीं रिषभ पंत तीन रन बनाकर क्रुणाल पांड्या बॉलगेंद पर आउट हो गये। स्टोइनिस को 65 रन के स्कोर पर बुमराह ने क्लीन बोल्ड कर दिया। डेनियल सैम्स को बुमराह ने जीरो पर आउट कर दिया।
मुंबई की पारी, सूर्यकुमार और इशान की हाफ सेंचुरी
मुंबई इंडियंस को पहला झटका 16 रन के स्कोर पर लगा। कैप्टन रोहित शर्मा जीरो पर आउट हुए। रोहित आर अश्विन का शिकार बने। इसके बाद डिकॉक और सूर्यकुमार यादव ने पारी को संभाला। दोनों ने छह ओवर के पावरप्ले में 63 रन बनाए। आठ वें ओवर में डिकॉक 25 बॉल में 40 रन की पारी खेलकर आर अश्विन की बॉल पर शिखर धवन के हाथों कैच आउट हुए।सूर्यकुमार यादव ने 36 बॉल में हाफ सेंचुरी बनाया। 38वीं बॉल पर वे एनरिक नॉर्खिया के शिकार बने।किरोन पोलार्ड बिना खाता खोले आर अश्विन की गेंद पर कगिसो रबादा के हाथों कैच आउट हुए। क्रुणाल पांड्या 13 रन बनाकर मार्किस स्टोइनिस की बॉल पर डैनियल सैम्स के हाथों कैच आउट हुए।
मुंबई इंडियंस की ओर से पारी में फाइनल टच हार्दिक पांड्या और इशान किशन ने दिया। इशान किशन ने 30 बॉल 55 रन व हार्दिक पांड्या ने 14 बॉल में 37 रन बनाए। पांड्या ने पांच छक्के, जबकि इशान किशन ने चार चौके और तीन छक्के जड़े। दिल्ली की ओर से आर अश्विन ने तीन विकेट लिये।