बिहार: विधानसभा चुनाव के पहले लालू को फिर झटका, समधी चंद्रिका राय सहित तीन MLA हुए JDU में शामिल

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लालू प्रसाद यादव व उनकी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। लालू के समधी चंद्रिका राय (तेज प्रताप के ससुर), एक्स सेंट्रल मिनिस्टर अली अशरफ फातिमी के पुत्र फराज फातिमी (व दिवंगत रामलखन सिंह यादव के पौत्र राजवर्धन यादव  गुरुवार को JDU में शामिल हुए हैं। 

बिहार: विधानसभा चुनाव के पहले लालू को फिर झटका, समधी चंद्रिका राय सहित तीन MLA हुए JDU में शामिल
नीतीश से मिले तीनों एमएलए।

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लालू प्रसाद यादव व उनकी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। आरजेडी के तीन और एमएलए नीतीश कुमार के साथ हो गये हैं। लालू के समधी चंद्रिका राय (तेज प्रताप के ससुर), एक्स सेंट्रल मिनिस्टर अली अशरफ फातिमी के पुत्र फराज फातिमी (व दिवंगत रामलखन सिंह यादव के पौत्र राजवर्धन यादव  गुरुवार को JDU में शामिल हुए हैं। 
जेडीयू स्टेट ऑफिस में आयोजित एक कार्यक्रम में इन तीनों आरजेडी एमएलए को पार्टी की सदस्यता दी गयी। ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमारव खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के मंत्री मदन सहनी मौके पर विशेष रूप से मौजूद थे। जेडीयू की मेंबरशीप लेने के बाद तीनों सीएम नीतीश कुमार से भी मिलने गये। चंद्रिका राय छपरा के परसा,फराज फातिमी दरभंगा के केवटी तथा राजवर्धन यादव पटना के पालीगंज से एमएलए। फराज फातिमी को हाल ही में आरजेडी ने निष्कासित किया था।

बिजेंद्र ने तेजस्वी को बता दिया नौंवीं फेल

आरजेडी एमएलए जेडीयू में शामिल होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर चुटकी लेते हुए कहा कि इनमें से नौवीं फेल कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि 2010 में जब विधानसभा चुनाव हुआ था तो आरजेडी 22 सीट पर सिमट गयी थी। वहीं जब 2015 में नीतीश कुमार के साथ मिलकर चुनाव लड़ा तो उसके सौ सीट हो गये। हमलोगों ने सद्भावना दिखायी और हमें 90 सीटें मिलीं। आरजेडी ने तो लोकनीति का भी पालन नहीं किया। बड़े बेटे की जगह छोटे बेटे को पार्टी का नेता बना दिया।

नीतीश कुमार ने किसी कि नहीं की उपेक्षा

बिजेंद्र यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने अपने शासन काल में किसी कि उपेक्षा नहीं की। भागलपुर के दंगाईयों का मामला फिर से खोला और उन्हें सजा दिलायी। यह भी देखा कि किस यादव के घर में बिजली नहीं आयी। किस यादव की बेटी को साइकिल नहीं मिली। वोट नहीं समाजिक समरसता को देखा।

नीतीश कुमार ने सभी वर्गों का ध्यान रखा

श्रवण कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार ने अपने शासनकाल में हर समुदाय का ध्यान रखा। बेरोजगारों पर ध्यान दिया। मदन सहनी ने कहा कि आरजेडी ने अपने कद्दावर नेताओं की उपेक्षा की। इस वजह से उनके नेताओं ने आरजेडी से तौबा कर ली।

चंद्रिका राय ने दिया ऐश्वर्या के चुनाव लड़ने का संकेत
आरजेडी छह बार एमएलए रह चुके चंद्रिका राय के जेडीयू में शामिल होने के बाद यह कयास लगाये जा रहे हैं कि क्या उनकी बेटी ऐश्वर्या राय भी जेडीयू खेमे में नजर आयेंगी। उल्लेखनीय चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय के संबंध उनके पति तेजप्रताप यादव और लालू प्रसाद के फैमिली से अच्छे नहीं हैं। तेजप्रताप व एश्वर्या के तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है। संभावना है कि लालू यादव को बड़ा झटका देने के लिए ऐश्वर्या राय को तेज प्रताप के खिलाफ महुआ विधानसभा सीट से जेडीयू के टिकट पर चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है। ऐसा होता है तो यह आरजेडी और लालू परिवार के लिए बहुत बड़ा झटका साबित हो सकता है। 

जेडीयू में शामिल होने के लिए आयोजित मिलन समारोह व मीडिया से बातचीत में चंद्रिका राय ने अपने समधी लालू प्रसाद यादव और आरजेडी पर जमकर हमला बोला। मीडिया के एक सवाल पर अपनी पुत्री ऐश्वर्या राय के भी चुनाव लड़ने का संकेत दिया। उन्होंने कहा कि 25 साल का कोई भी जो पागल नहीं है, चुनाव लड़ सकता है।चंद्रिका राय ने कहा कि दोनों भाई (तेजस्वी, तेजप्रताप) बिहार में सरकार बनाने का दावा करते हैं, लेकिन वे अब तक सेफ सीट खोज रहे हैं। बिहार में उनके लिए कोई भी सीट सुरक्षित नहीं रहेगी। राय ने कहा कि आरजेडी अब गरीबों की पार्टी नहीं रही। आज आरजेडी पैसे वालों की पार्टी हो गई है। व्यावसायिक पार्टी बनकर रह गई है। पैसे लेकर टिकट बेचे जा रहे हैं। कार्यकर्ताओं की कोई पूछ नहीं है।

उन्होंने कहा कि सीएमनीतीश कुमार ने विकास का जो काम किया है, वह अद्भुत है। हम पूरी निष्ठा से उनसे जुड़े हैं। नीतीश कुमार को 15 साल पहले पूरी तरह से छिन्न-भिन्न बिहार मिला था, जिसे उन्होंने अपने कुशल नेतृत्व में पूरी तरह बदल दिया। चंद्रिका राय ने कहा कि लोकसभा चुनाव में लालू प्रसाद के बड़े बेटे ने घूम-घूम कर दल के प्रत्याशियों को हराया। मेरा भी खुला विरोध किया। मैंने शिकायत भी की लेकिन लालू जी या उनकी पार्टी ने कोई कार्रवाई नहीं की। खेत खाय गदहा और मार खाय कोई और। सजा गदहा को न मिलनी चाहिए।


तेजस्वी यादव ने पहले से कर रखी है काट की तैयारी
जेडीयू आने वाले चुनाव में ऐश्वर्या राय का इस्तेमाल कर सकती है। इस स्थिति को समझते हुए तेजस्वी यादव ने ऐश्वर्या की काट का भी इंतजाम कर लिया है। तेजस्वी यादव ने दो जुलाई को ऐश्वर्या राय की चचेरी बहन डॉ करिश्मा को आरजेडी में शामिल करवाया था। ऐसे में यह समझना मुश्किल नहीं है कि अगर विधानसभा चुनाव में जेडीयू की ओर से ऐश्वर्या राय को चुनाव में उतारा जाता है तो इसके जवाब में आरजेडी ऐश्वर्या राय के खिलाफ उनकी चचेरी बहन डॉ करिश्मा राय को चुनाव में उतार देगी। चंद्रिका राय के खिलाफ भी करिशमा को उतारा जा सकता है। 
पहले भी जेडीयू के हो चुके आरजेडी के तीन एमएलए

आरजेडी ने अपने तीन एमएलए महेश्वर यादव,प्रेमा चौधरी और फराज़ फातमी को पार्टी ने रविवार को Expelled कर दिया था। महेश्वर यादव एवं प्रेमा चौधरी के साथ एक अन्य एमएलए भी को सोमवार को जेडीयू में शआमिल हुए थे।