चतरा: प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन TSPC का कुख्यात सरगना अरेस्ट, भारी मात्रा में आर्म्स जब्त, मिनी गन फैक्ट्री ध्वस्त

उग्रवाद प्रभावित चतरा जिला पुलिस ने टीएसपीसी के सब जोनल कमांडर रवि उर्फ रोहित उर्फ नहू भुइयां उर्फ संतोष भुइयां को कारबाइन और अन्य विस्फोटकों के साथ अरेस्ट किया है। रवि के खिलाफ चतरा एवं पलामू जिले के विभिन्न पुलिस स्टेशन में  आधा दर्जन मामला दर्ज है। यह जानकारी एसपी राकेश रंजनने प्रेस कांफ्रेस में दी है। 

चतरा: प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन TSPC का कुख्यात सरगना अरेस्ट, भारी मात्रा में आर्म्स जब्त, मिनी गन फैक्ट्री ध्वस्त

चतरा। उग्रवाद प्रभावित चतरा जिला पुलिस ने टीएसपीसी के सब जोनल कमांडर रवि उर्फ रोहित उर्फ नहू भुइयां उर्फ संतोष भुइयां को कारबाइन और अन्य विस्फोटकों के साथ अरेस्ट किया है। रवि के खिलाफ चतरा एवं पलामू जिले के विभिन्न पुलिस स्टेशन में  आधा दर्जन मामला दर्ज है। यह जानकारी एसपी राकेश रंजनने प्रेस कांफ्रेस में दी है। 

नई दिल्ली: दिवालिया घोषित हुई रियल स्टेट कंपनी सुपरटेक, NCLT का फैसला 

वसूली के लिए जंगल में आया था उग्रवादी
टीएसपीसी के सब जोनल कमांडर रवि उर्फ रोहित उर्फ नहू भुइयां उर्फ संतोष भुइयां जिले के कुंदा पुलिस स्टेशन एरिया के बधार गांव निवासी अगस भुइयां का पुत्र है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर टीएसपीसी का मिनी गन फैक्ट्री एवं ट्रेनिंग सेटर को ध्वस्त कर दिया।
एसपी राकेश रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुंदा थाना के जंगली क्षेत्र में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी का टॉप कमांडर अपनी टीम के साथ मौजूद है। विकास कार्यों के एवज में ठेकेदारों से अवैध वसूली के लिए बैठकें कर रहा है। है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए सिमरिया एसडीपीओ अशोक रविदास के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया। टीम में कुंदा पुलिस स्टेशन एवं लावालौंग पुलिस स्टेशन की पुलिस को शामिल किया गया।

भारी मात्रा में आर्म्स बनाने का सामान जब्त
पुलिस टीम गुरुवार की मध्य रात्रि में अन्नगढ़ा जंगल पहुंची। टीम ने से सब जोनल कमांडर रवि को लोडेड कारबाइन के साथ दबोचा। पुलिस पूछताछ में उसने संगठन से जुड़े कई महत्वपूर्ण राज को खोला। उसकी निशानदेही पर अन्नगड़ा जंगल में संचालित टीएसपीसी केअवैध कैंप को ध्वस्त कर दिया। वहां पर ही मिनी गन फैक्ट्री को भी तहस-नहस कर दिया। मिनी गन फैक्ट्री को ध्वस्त करने से पूर्व वहां से भारी आर्म्स बनाने में इस्तेमाल होने वाले सामानों को जब्त किया है। 

एसपी ने बताया कि यह पुलिस की एक बड़ी उपलब्धि है। टीम में शामिल पुलिस अफसर व पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जायेगा। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार सब जोनल का कमांड एरिया चतरा और पलामू था। में टीम में कुंदा थाना प्रभारी परमानंद मेहरा, लावालौंग थाना प्रभारी विवेक कुमार एवं अन्य शामिल थे।

बरामद सामान

एक लोडेड कारबाइन, गोली 55, बैरल बनाने वाला तीन लोहे का पाइप, राइफल स्प्रिंग चार, खाली मैगजीन छह, 55 बंडल डेटोनेटिंग वायर, 600 पीस जिलेटिन स्टिक, 33 स्टील का छोटा केन, वायर लगा हुआ एक डेटोनेटर।