कर्नाटक:बेंगलुरु में सांप्रदायिक हिंसा, तोड़फोड़, फायरिंग में तीन की मौत, 60 पुलिसकर्मी घायल,मुख्य आरोपी समेत 110 अरेस्ट

सोशल मीडिया पर पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर एक आपत्तिजनक पोस्ट से बेंगलुरु में मंगलवार की रात सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी। देवराजीवनहल्ली (डीजे हल्ली) और काडुगोंडानाहल्ली (केजी हल्ली) पुलिस स्टेशन एरिया में उपद्रवियों ने तोड़फोड़ व आगजनी की। फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गई। 60 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत 110 उपद्रवियों को अरेस्ट किया है। 

कर्नाटक:बेंगलुरु में सांप्रदायिक हिंसा, तोड़फोड़, फायरिंग में तीन की मौत, 60 पुलिसकर्मी घायल,मुख्य आरोपी समेत 110 अरेस्ट

मुस्लिम युवाओं ने अपने ही समुदाय के उपद्रवियों से मंदिर को बचाया

बेंगलुरु। सोशल मीडिया पर पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर एक आपत्तिजनक पोस्ट से बेंगलुरु में मंगलवार की रात सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी। देवराजीवनहल्ली (डीजे हल्ली) और काडुगोंडानाहल्ली (केजी हल्ली) पुलिस स्टेशन एरिया में उपद्रवियों ने तोड़फोड़ व आगजनी की। फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गई। 60 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत 110 उपद्रवियों को अरेस्ट किया है। 

मुस्लिम समुदाय के लोग सोशल मीडिया पर पैगंबर मोहम्मद के बारे में भड़काऊ पोस्ट डालने के लिए कांग्रेस एमएलए के एक रिश्तेदार की गिरफ्तारी की मांग को लेकर केजी हल्ली थाने के पास एकत्रित हुए। वे लोग अपनी मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने एमएलए के घर पर पथराव किया।र आसपास खड़े वाहनों को आग लगा दी। बेंगलुरु पुलिस ने कांग्रेस एमएलए श्रीनिवास के भतीजे को सोशल मीडिया पर अपमानजनक पोस्ट शेयर करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। 
बेंगलुरु में हिंसा भड़कने के बाद पुलिस पर पथराव और आगजनी कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं एक एसडीपीआई नेता मुजामिल पाशा को डीजे होली पुलिस स्टेशन हिंसा (बेंगलुरु में) के संबंध में पुलिस ने अरेस्ट किया है। पोस्ट करने के आरोपी नवीन और हिंसा फैलाने के आरोप में 110 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 
स्थिति नियंत्रण में है: पुलिस कमिश्नर
बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर कमल पंत ने कहा, शहर में हिंसा से जुड़े मामलों में अब तक 110 लोगों को गिरप्तार किया गया है। साथ ही सोशल मीडिया पर पोस्ट करने को लेकर मुख्य आरोपी नवीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने कहा कि इस हिंसा में तीन लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 60 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। पुलिस कमिश्नर कमल पंत ने बताया कि कथित सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर भड़की हिंसा के बाद बेंगलुरु के डीजे हल्ली और केजी हल्ली पुलिस स्टेशन इलाके में उग्र भीड़ से झड़प के दौरान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सहित करीब 60 पुलिसकर्मी जख्मी हो गये हैं।  

उन्होंने कहा कि उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए की गई फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक घायल व्यक्ति को हॉस्पीटल में एडमिट  कराया गया है। बेंगलुरु में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है। डीजे हल्ली व केजी हल्ली पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आनेवाले इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है।

हिंसा के दौरान हिन्दुस्तान की असली तस्वीर भी दिखाई दी

बेंगलुरु हिंसा के दौरान मंगलवार की रात हिन्दुस्तान की असली तस्वीर भी दिखाई दी। जब कुछ मुस्लिम युवाओं ने आगजनी कर रहे अपने ही समुदाय के उपद्रवियों से मंदिर को बचाने के लिए ह्यूमन चेन बनाया। कांग्रेस एमएलए के भतीजे नवीन पर आरपो था, इसलिए एमएलए श्रीनिवास मूर्ति के घर पर तोड़फोड़ हुई।कई गाड़ियां जलाई गई। इनके घर के सामने एक हनुमान मंदिर भी था, जिसे उपद्रवी तोड़ने के लिए आगे बढ़ रहे थे। मगर उनके सामने उनके ही समुदाय के लोग मंदिर के रखवाले बनकर खड़े हो गये। इन मुस्लिम युवाओं ने हनुमान मंदिर को बचाने के लिए मानव चेन बनाया और उपद्रवियों से मंदिर को सुरक्षित किया। न्यूज एजेंसी एएनआई ने इसका वीडियो जारी किया है, जिसमें दिख रहा है कि कैसे मुस्लिम समुदाय के युवक मानव श्रृंखला बनाकर मंदिर को बचाने के लिए मुस्तैद हैं।