Chhattisgarh : '...कांग्रेस कमाने वाली पार्टी' छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार की गर्त में डूबा दिया: बाबूलाल मरांडी

झारखंड के एक्स सीएम व बीजेपी के स्टेट प्रसिडेंट बाबूलाल मरांडी ने रविवार को छत्तीसगढ़ के केशकाल विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी कैंडिडेट नीलकंठ टेकाम के पक्ष में बहिगांव और मुरवेल में जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में आप केवल कैंडिडेट नहीं चुनने जा रहे, बल्कि एक सरकार चुनने जा रहे।

Chhattisgarh : '...कांग्रेस कमाने वाली पार्टी' छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार की गर्त में डूबा दिया: बाबूलाल मरांडी
छत्तीसगढ़ के चुनावी दौरे पर बाबूलाल मरांडी।
  • बघेल सरकार ने राज्य को घोटाले का राज्य बना दिया

रायपुर। झारखंड के एक्स सीएम व बीजेपी के स्टेट प्रसिडेंट बाबूलाल मरांडी ने रविवार को छत्तीसगढ़ के केशकाल विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी कैंडिडेट नीलकंठ टेकाम के पक्ष में बहिगांव और मुरवेल में जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में आप केवल कैंडिडेट नहीं चुनने जा रहे, बल्कि एक सरकार चुनने जा रहे।

यह भी पढ़ें:Jharkhand: 'दिसंबर तक गिर जायेगी हेमंत सोरेन गवर्नमेंट',निर्दलीय  MLA सरयू राय का बड़ा दावा


बाबूलाल ने कहा कि पूरी सावधानी के साथ ठोक बजाकर आप सरकार बनाएं। भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य की कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार की गर्त में डूबा दिया। कांग्रेस पार्टी का यह पुराना इतिहास है। कांग्रेस की सरकार को जनता को सेवा से कुछ भी लेना-देना नहीं है। कांग्रेस की सरकार कमाने के लिए होती है, जबकि बीजेपी की सरकार काम करने के लिए बनती है।

उन्होंने कहा कि जनता में जब अवसर दिया तो अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने अलग छत्तीसगढ़ राज्य का सपना साकार किया। भाजपा की प्रदेश सरकार ने कई लोक कल्याणकारी योजनाएं चलाई, लेकिन भूपेश बघेल सरकार ने राज्य को घोटाले का राज्य बना दिया। भूपेश बघेल, सोनिया गांधी और राहुल गांधी की तिजोरी भरने के लिए दिन-रात भ्रष्टाचार कर रहे हैं। अब तो महादेव ऐप घोटाले में यह साफ हो गया कि घोटाले की तार दुबई से भी जुड़े हैं।