धनबाद: 13 नये कंटेनमेंट जोन बने, कर्फ्यू लगा, चार इलाके से निरस्त
जिले में कोरोना पेसेंट की संख्या में बढ़ोतरी के साथ ही नये कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बढ़ते जा रहे हैं। जिले में सोमवार को 13 नये कंटेनमेंट जोन बनाकर कर्फ्यू लगाया गया है। चार कंटेनमेंट जोन व बफर जोन को निरस्त किया गया है।
धनबाद। जिले में कोरोना पेसेंट की संख्या में बढ़ोतरी के साथ ही नये कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बढ़ते जा रहे हैं। जिले में सोमवार को 13 नये कंटेनमेंट जोन बनाकर कर्फ्यू लगाया गया है। चार कंटेनमेंट जोन व बफर जोन को निरस्त किया गया है।
कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह के निर्देश पर एसडीएम राज महेश्वरम ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित किया है। संबंधित एरिया में कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।
कंटेनमेंट जोन
धनबाद टाउन एरिया:हीरापुर अजंता पाड़ा रोड, नियर होटल नरेश,नावाडीह, सेंट जेवियर स्कूल के पास,धैया लाहबानी, मां शीतला मंदिर के पास,हीरापुर में प्रोफेसर कॉलोनी गली नंबर 3,जयप्रकाश नगर गली नंबर 6,जयप्रकाश नगर गली नंबर 8, नियर राइजिंग सन स्कूल,मटकुरिया विकास नगर, नियर महिंद्रा शोरूम।
तोपचांची ब्लॉक:गोमो दक्षिण, रेलवे कॉलोनी,निरसा ब्लॉक: पिठाकियारी व विद्यासागर कॉलोनी।
बलियापुर ब्लॉक: मुकुंदा व कुवरडीह।
झरिया:पंजाबी धौड़ा, नियर काली मंदिर, जामाडोबा।
इस संबंध में एसडीएम ने कहा कि इन क्षेत्रों में कर्फ्यू के दौरान मोटरसाइकिल, टैक्सी, ऑटो रिक्शा, बसें, ई रिक्शा, रिक्शा के संचालन सहित किसी भी सार्वजनिक परिवहन सेवाओं के परिचालन पर पूर्ण प्रतिबंध डरहेगा। अपवाद में स्वास्थ्य की तत्काल आवश्यकता को देखते हुए अस्पताल तक परिवहन की सुविधा को इससे बाहर रखा जायेगा।कर्फ्यू के दौरान सभी दुकानें, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, कार्यालय, फैक्ट्री, गोदाम, साप्ताहिक हाट बाजार आदि की संपूर्ण गतिविधियां तत्काल प्रभाव से बंद रहेगी।
चार कंटेनमेंट जोन में कर्फ्यू निरस्त
विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना पोजिटिव व्यक्ति मिलने के बाद डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह के निर्देश पर संक्रमित व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेंनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण किया गया था। एसडीएम राज महेश्वरम द्वारा कंटेंनमेंट जोन में कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किया गया था।इन क्षेत्रों में कोविड-19 से ग्रसित व्यक्ति का मेडिकल रिपोर्ट नेगेटिव होने तथा ग्रसित व्यक्ति के संबंधियों एवं उन क्षेत्रों में किसी भी व्यक्ति के कोविड-19 पोजिटिव नहीं होने के कारण वहां तत्काल प्रभाव से कर्फ्यू को निरस्त करने का आदेश दिया है। कर्फ्यू निरस्त करने के बाद भी यहा दं प्र सं की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी।
ये क्षेत्र हुए कर्फ्यू से मुक्त
झरिया में भागा बाजार, स्टेशन रोड। धनबाद में नारायणपुर, कुसुम विहार, पानी टंकी के पास तथा सीनियर सिटीजन संघ भवन। विनोद नगर, नियर मोदी सुपर बाजार।