धनबाद: लोयाबाद पुलिस स्टेशन के ओसी व कोल तस्कर की मिलीभगत का खुलासा, ऑडियो वायरल, SSP ने दिये जांच के आदेश
लोयाबाद पुलिस स्टेशन के ऑफिसर इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रमेश चंद्र सिंह की कोल तस्करों से सांठगांठ है। पुलिस छापामारी के पहले वह तस्करों को सूचना दे देते हैं। ऑफिसर इंचार्ज व एक कोल तस्कर के बीच बातचीत का एक ऑडियो वायरल हो रहा है।
धनबाद। लोयाबाद पुलिस स्टेशन के ऑफिसर इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रमेश चंद्र सिंह की कोल तस्करों से सांठगांठ है। पुलिस छापामारी के पहले वह तस्करों को सूचना दे देते हैं। ऑफिसर इंचार्ज व एक कोल तस्कर के बीच बातचीत का एक ऑडियो वायरल हो रहा है।
मामले की जानकारी मिलने पर एसएसपी अखिलेश बी वारियर ने जांच के आदेश दिये हैं। डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) मुकेश कुमार मामले की जांच करेंगे।एसएसपी ने कहा है कि डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है। जो भी अफसर दोषी पाये जायेंगें, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
लोयाबाद ओसी रमेश चंद्र सिंह व कोल तस्कर के बीच बातचीत का एक 25 सेकेंड का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। ओसी तस्कर से कह रहे हैं कि अबी रेड होने वाला है। काम मत करना। तुम अभी काम नहीं करेगा। जबाव में तस्कर कहता है कि ना ना नहीं कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों पुलिस स्टेशन में जब्त कर रखे गये स्टीम कोयला गायब होने के मामले भी रमेश चंद्र सिंह चर्चा में आये थे। इस मामले की जांच भी डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) ने ही की थी।