धनबाद: तीन प्राइवेट हॉस्पीटल्स को कोरोना डायलिसिस पेसेंट के लिए दो बेड रिजर्व करने का आदेश
धनबाद। डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह ने अशर्फी हॉस्पिटल, एशियन द्वारकादास जालान सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल तथा प्रगति मेडिकल एंड रिसर्च सेंटर को कोरोना संक्रमित के डायलिसिस के लिए दो बेड रिजर्व करने का आदेश दिया है।
धनबाद। डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह ने अशर्फी हॉस्पिटल, एशियन द्वारकादास जालान सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल तथा प्रगति मेडिकल एंड रिसर्च सेंटर को कोरोना संक्रमित के डायलिसिस के लिए दो बेड रिजर्व करने का आदेश दिया है।
इस संबंध में डीसी ने कहा कि रविवार को उन्होंने कोविड-19 हॉस्पीटल का निरीक्षण किया था। इस दौरान सीएमएस बीसीसीएल ने जानकारी दी कि यहां डायलिसिस पेसेंट का इलाज कोरोना संक्रमण के कारण नहीं किया जा रहा है। साथ ही अनुरोध किया कि प्राइवेट हॉस्पीटल में इनका इलाज किया जाए। पेसेंट के कोविड नेगेटिव होने तक इलाज का खर्च बीसीसीएल मैनेजमेंट देगा।
डीसी ने कहा कि कोरोना माहमारी के फैलाव से बचाव एवं स्वास्थ्य ढांचा को बनाए रखने के लिए आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 65 के तहत उपरोक्त तीनों हॉस्पीटल्स कोरोना संक्रमित का डायलिसिस उपचार करने के लिए दो बेड रिजर्व करने का आदेश दिया है।