Dhanbad: पूर्वी टुंडी में घर में लगी भीषण आग, युवक झुलसा
कोयला राजधानी धनबाद के पूर्वी टुंडी प्रखंड स्थित पालोबेडा गांव के मदन भंडारी के घर में गुरुवार सुबह लगभग 10:30 बजे भीषण आग लग गई। आगलगी में घर के अंदर रखे सारे सामान जल गये।
- फायर ब्रिगेड के समय पर नहीं पहुंचने से लोग नाराज
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के पूर्वी टुंडी प्रखंड स्थित पालोबेडा गांव के मदन भंडारी के घर में गुरुवार सुबह लगभग 10:30 बजे भीषण आग लग गई। आगलगी में घर के अंदर रखे सारे सामान जल गये।
यह भी पढ़ें:Gangs of Wasseypur Dhanbad: प्रिंस खान के गैंग के दो शातिर को पुलिस ने किया अरेस्ट
केश, ज्वेलरी, फर्निचर व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जले
गृहस्वामी मदन भंडारी के पुत्र गौतम भंडारी ने बताया कि वह वह वर्षों से डीजे साउंड का काम करता है। डीजे साउंड आदि ढोने के लिए ही उसने पिकअप वैन खरीदी थी। पीएम आवास स्वीकृत के बाद अपने कुछ पैसे मिलाकर घर बनाया था। घर में तीन भाइयों समेत बूढे माता पिता रहते थे। उन्होंने बताया कि घर के अंदर लगभग 50 हजार कैश, कपडे़, जेवर तथा कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि रखे थे जो जल गये हैं। अगलगी के समय घर के अधिकांश लोग शादी में भाग लेने बाहर गये हुए थे। आग लगने की वजह शार्ट-सर्किट हो सकती है।
आग की लपटें धीरे धीरे पूरे घर में फैल गई। पक्के मकान के अंदर रखे बिचाली में भी लग गई। बिचाली में आग लगने के कारण लपटें तेज हो गयी। प्रारंभ में आग को बुझाने के प्रयास मंर राजकुमार भंडारी नामक युवक बुरी तरह झुलस गया। ग्रामीणों की मदद से युवक को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया गया।
समय पर नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड
आग की लपटे तेज थी। घर के दीवार जलकर जहां-तहां फट गये। छत में भी दरारें आ गई। आग लगने की वजह से आंगन में रखा एक पिकअप वैन भी जल गया। लोकल लोगों ने आग लगने की घटना की सूचना पूर्वी टुंडी पुलिस स्टेशन व फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना पाकर पुलिस तो पहुंच गई मगर फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंची।
लोकल लोगों ने मोटर पंप से बुझाई आग
लोकल लोगों ने अपने-अपने घरों पर सिंचाई कार्य के लिए रखे तीन-चार मोटर पंप निकालकर कुएं पर लगाया। कुएं की पानी से लोग आग बुझाने लगे। लगभग सवा घंटे तक आग में सबकुछ नष्ट हो गया। हालांकि जिस मकान में आग लगी थी लोग उसे तो बचा नहीं पाये लेकिन बचाव कार्य से बगल में स्थित दूसरे मकानों को आग लगने से बचा लिया गया।
आग बुझने के बाद पहुंचा फायर ब्रिगेड
लोकल लोगों द्वारा आग पर काबू पा लेने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची। फायर ब्रिगेड के समय पर नहीं पहुंचने के बाद लोगों में आक्रोश का देखा गया। फायर ब्रिगेड कर्मीयों को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। लोगों ने गाड़ी को मेन रोड से ही वापस भेज दिया।