धनबाद: सिटी एसपी ने सरायढेला स्टील गेट में की वाहनों की जांच, कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले ड्राइवरों को सख्त हिदायत
सिटी एसपी आर राम कुमार खुद शनिवार को वाहन चेकिगं के लिए रोड पर उतरे। एसपी अपनी पूरी टीम के साथ सरायढेला स्टील गेट के पास सिटी वाहन चेकिंग अभियान चलाया। एसपी ने इस दौरान मास्क, हेलमेट और सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले लोगों को सख्त हिदायत दी।
- बिना मास्क और हेलमेट पहने वाहन चालकों का चालान कटेगा
धनबाद। सिटी एसपी आर राम कुमार खुद शनिवार को वाहन चेकिगं के लिए रोड पर उतरे। एसपी अपनी पूरी टीम के साथ सरायढेला स्टील गेट के पास सिटी वाहन चेकिंग अभियान चलाया। एसपी ने इस दौरान मास्क, हेलमेट और सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले लोगों को सख्त हिदायत दी।
सिटी एसपी ने कहा कि बिना मास्क लगाये और हेलमेट नहीं पहनने वाले वाहन चालकों का चालान काटा जायेगा। गाड़ी भी जब्त कर ली जाएगी। फोर व्हीलर वैकिल चलाने वालोंको भी सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने की हिदायत दी। सरकार द्वारा कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन का पलन करते हुए मास्क लगाकर वाहन में बैठने को कहा गया।
वाहन में बैठे लोग या ड्राइवर के लिए क्या है दिशा-निर्देश
मास्क अथवा फेस कवर लगाना अनिवार्य होगा।
स्प्रे सैनिटाइजर रखना होगा। हर बार यात्रा के दौरान बैठने के पूर्व सीटों को सैनिटाइज करना होगा।
वाहन में बैठने के समय पैसेंजर्स को सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए सीट के दोनों किनारों पर बैठना होगा।
सफर के दौरान थूकना बैन होगा।
पैसेंजर व ड्राइवरों से कहा गया कि वे आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कर लें और उसे चालू रखें।